मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) क्या होता है, इसके लक्षण, कारण और उपाय –

मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) क्या होता है? – What is myopia in hindi?

  • आज के परिपेक्ष में देखे तो अधिकतर लोगों को आँखों में रिफ्रैक्टिव विकार यानि किरणों के वक्र की समस्या के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. 
  • जिसमें सबसे ज्यादा लोग पास की दृष्टि यानि मायोपिया से ग्रसित होते हैं.
  • चिकित्सकों के मुताबिक बचपन में देखने की क्षमता का विकास और किशोरावस्था में आंख की लंबाई बढ़ती है और मायोपिया के चलते यह समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती हैं.
  • ऐसी स्थिति में आंख में जानेवाला प्रकाश रेटिना पर केंद्रित नहीं होता है और इसी वजह से तस्वीर धुंधली दिखाई देती हैं.
  • इसलिए आज हम आपको बताएंगे मायोपिया के घरेलू उपचार लेकिन उससे पहले इसके लक्षण और कारण जो इस प्रकार हैं.

(लेजी आई – छोटे बच्चों में भेंगापन लगना, ज्यादा जानने के लिए क्लिक करें)

मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) के लक्षण क्या होते है? – What are the symptoms of myopia in hindi?

  • चक्कर आना
  • बच्चों को स्कूल में ब्लैक बोर्ड पर लिखा हुआ न दिखना
  • टीवी धुंधला दिखना
  • आंखों का भेंगापन
  • दूरी पर लिखे अक्षर न पढ़ पाना
  • सिर में दर्द रहना

मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) के कारण क्या होते है? – What are the causes of myopia in hindi?

  • ऐसे लोग जिनको थोड़े दूर की चीज़े भी साफ दिखाई नही देती है उसे रिफरेक्टिव एरर कहते हैं.
  • इसके अलावा मायोपिया से पीडिट रोगीयों की आईबॉल बहुत लंबी हो जाती है या उनका कॉर्निया बहुत ज्यादा कर्वी हो जाता हैं.
  • जिसके चलते आँख में रोशनी ठीक से नही पहुँच पाती है जिसके चलते आँख फोकस नही कर पाती हैं.
  • जिसके चलते आँख पर किसी भी चीज की तस्वीर, रेटिना पर न बनकर, उसके सामने बन जाती है जिससे चीजें धुंधली दिखाई देती हैं.
  • यह समस्या उम्र के साथ बढ़ती जाती हैं.
  • मायोपिया की समस्या का डॉक्टरी इलाज यह है कि इसमें लेंस लगवा लिए जाए या लेजर करवाकर इससे निजात पाया जा सकता हैं.
  • लेकिन समस्या ज्यादा हो तो ऑपरेशन द्वारा मायोपिया का इलाज संभव है.

(आंखों में तेज़ दर्द हल्के में न लें – ज्यादा जानने के लिए क्लिक करें)

इसके अलावा निम्न कारण भी हैं –

  • डायबिटीज से ग्रसित होने
  • आनुवांशिक कारणों से भी ऐसा हो सकता है
  • लंबे समय तक एक ही लैंस का प्रयोग करना
  • किसी भी चीज को बहुत पास से घूरकर कार्य करना
  • कम रोशनी में कोई कार्य करना, जैसे पढ़ना या टीवी देखना

(डायबिटीज का आंखों पर असर – देखने को मिलते है निम्न लक्षण)

मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) को कैसे ठीक करें – घरेलू उपाय? – Home remedies for myopia in hindi?

  • ब्रीथिंग व्यायाम करें
  • त्रिफला चूरन रोजाना लें
  • लंबे समय तक टेलीविजन देखने या पढ़ने से बचें
  • जहां काम करें, वहां पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए
  • आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आंवला का प्रयोग करें
  • मुंह में पानी भर कर आंखों को ताजे पानी से धोएं
  • प्रदूषण या धूप में निकलने से पहले आंखों पर चश्मा पहनें
  • मुलेठी की जड़ का पाउडर और शहद मिलाकर दूध के साथ लें
  • नारियल, मिश्री, सौंफ और बादाम को मिलाकर मिक्स कर तैयार करें और पाउडर बनायें, दिन में दो बार खाएं
  • आँखों की रौशनी तेज हो इसके लिए विटामिन से पूर्ण भोजन करें
  • दूध और दही जैसे खाद्य पदार्थ जरूर खाएं
  • अंडा भी आँखों के लिए बेहद फायदेमंद है
  • सौंफ, मिश्री और बादाम को बराबर मात्रा में मिलाकर पाउडर बनाएं और सुबह- शाम खाएं
  • बादाम और गोंद से बने लड्डू भी आँखों के लिए फायदेमंद हैं
  • आँखों की रोशनी तेज करने के लिए सलाद जरूर खाएं
  • आँखों के व्यायाम जरूर करें

अंत में

इसके अलावा भी आंखों की कई समस्या होती है जिसके लिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना जरूरी होती है. आंखों या दृष्टि की किसी भी तरह की परेशानी होने और लंबे समय तक बने रहने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए. (आंखों के सामने कीड़े दिखना – जानें आई फ्लोटर के लक्षण, कारण, उपचार)

FAQS – मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) – Myopia in hindi

नेत्र दोष कितने प्रकार के होते हैं?

इसके सबसे कॉमन 3 प्रकार होते है –

  • मायोपिया
  • हाइपरमेट्रोपिया
  • प्रेसबायोपिया

दृष्टि में सुधार कैसे करें?

निकट दृष्टि दोष के लिए कौन सा लेंस का उपयोग होता है?

  • मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) होने पर अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है.

निकट दृष्टि दोष क्या है इसका निवारण किस प्रकार किया जाता है?

  • जब निकट की दृष्टि या पास की चीज़ो को देखने में समस्या होने लगे और धुंधला दिखने लगे उसे निकटदृष्टि दोष कहा जाता है.
  • इसका निवारण डॉक्टर द्वारा जांच करवाकर उपयुक्त नंबर का चश्मा बनवाकर उसे पहनकर किया जा सकता है.

मायोपिया में कौन सा लेंस लगता है?

  • मायोपिया होने पर पास की वस्तु ठीक से नहीं दिखती है.
  • ऐसे में हाई इंडेक्स लेंस का उपयोग अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

आँखों का धुंधलापन कैसे दूर करे?

References –

 

Share: