पेट की चर्बी खत्म करने के नुस्खे जो वैज्ञानिको द्वारा समर्थित कुछ प्रभावी टिप्स को फॉलो कर आप अपने जीवन में अपना सकते हैं –

पेट की चर्बी खत्म करने नुस्खे – Pait ki charbi khatam karne ke nushke in hindi

घुलनशील फाइबर खाएं

  • घुलनशील फाइबर पानी को अवशोषित करता है और जेल बनाता है जो आपके पाचन तंत्र से हो कर गुजरता है और भोजन को धीमा करने में मदद करता है .
  • अध्ययन से ज्ञात है कि इस तरह के फाइबर आपको वजन घटाने में मदद करते हैं और आप स्वाभाविक रूप से कम खाने लगते हैं. 
  • यह आपके शरीर द्वारा भोजन से अवशोषित कैलोरी को भी कम करता है. 
  • आपको बता दें कि घुलनशील फाइबर पेट की चर्बी से लड़ने में मदद करता है. 
  • रोज हाई फाइबर फ़ूड्स का सेवन करें. 
  • घुलनशील फाइबर के अच्छे सोर्स में फ्लैक्स सीड, ब्रसेल्स स्प्राउट्स, एवोकाडो, शिरताकी नूडल्स, फलियां और ब्लैकबेरी शामिल हैं.

एरोबिक व्यायाम (कार्डियो) करें

  • एरोबिक व्यायाम (कार्डियो) आपके स्वास्थ्य को अच्छा बनाने और कैलोरी बर्न करने का एक असरदार उपाय है. (जानें – वजन कम करने के लिए बेस्ट एक्सरसाइज)
  • पेट की चर्बी कम करने के लिए एरोबिक व्यायाम सबसे प्रभावी रूपों में से एक है. 

ट्रांस फैट वाले फ़ूड्स के सेवन से बचें

  • ट्रांस फैट को असंतृप्त फैट में हाइड्रोजन पंप करके बनाया जाता है, जैसे सोयाबीन का तेल. 
  • इस तरह के पदार्थ मार्जरीन और स्प्रेड में पाए जाते हैं और अक्सर पैक किए गए फ़ूड्स में भी शामिल होते हैं. 
  • पेट की चर्बी को कम करने और अपने स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए उन उत्पादों से दूर रहें जिनमें ट्रांस फैट पाए जाते हैं.

नारियल का तेल इस्तेमाल करें

  • नारियल का तेल उन हेल्दी फैट में से है जिन्हें आप खा सकते हैं. 
  • यह आपके द्वारा जमा फैट की मात्रा को कम कर सकता है. जिससे पेट की चर्बी कम हो सकती है. 
  • प्रति दिन नारियल तेल 2 चम्मच (30 मिली) लेने से पेट की चर्बी कम हो सकती है.

शराब ज्यादा न पिएं

  • अल्कोहल कम मात्रा में सेवन करने से स्वास्थ्य लाभ हो सकता है लेकिन अगर आप बहुत अधिक शराब का सेवन करते हैं तो यह बहुत हानिकारक होता है. 
  • शोध से ज्ञात हैं कि शराब का ज्यादा सेवन भी आपको पेट की चर्बी बढ़ा सकती है. 
  • अध्ययन बताता है कि ज्यादा शराब का सेवन करने से कमर के आसपास अतिरिक्त फैट का भंडारण होता है.
  • शराब के कम सेवन से आपकी कमर का आकार कम हो सकता है. 
  • आपको इसे पूरी तरह से छोड़ देने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन एक दिन में आपके द्वारा ली गई शराब की मात्रा सीमित करने से मदद मिल सकती है.

जिम में वर्कआउट

  • शरीर की ताकत बढ़ाने वाली ट्रेनिंग जिससे मांसपेशियों के बनने में मदद मिले.
  • इसके लिए वेट लिफ्टिंग या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग की जाती है.
  • इससे बेली फैट कम होने के अलावा फैटी लिवर रोग, टाइप 2 डायबीटिज़ से बचाव होता है.
  • जिम जाने के बाद वहां पर ट्रेनर से बात करके वर्कआउट तय करना चाहिए.

हाई-प्रोटीन डाइट का सेवन करें

  • वजन नियंत्रण के लिए प्रोटीन अत्यंत महत्वपूर्ण पोषक तत्व है. 
  • हाई-प्रोटीन डाइट का सेवन पूर्णता हार्मोन पीवाईवाई की रिहाई को बढ़ाता है, जो भूख को कम करता है. 
  • यह प्रोटीन मेटाबोलिज्म रेट को भी बढ़ाता है और वजन घटाने के दौरान मांसपेशियों को बनाए रखने में मदद करता है. 
  • डेयरी, मांस, मछली, अंडे, मट्ठा प्रोटीन या बीन्स जैसे हर भोजन के साथ अच्छा प्रोटीन स्रोत शामिल करना सुनिश्चित करें.

स्ट्रेस (तनाव) लेवल को कम करें

  • तनाव आपको कोर्टिसोल का उत्पादन करने के लिए एड्रिनल ग्लैंड को ट्रिगर करता है जिससे पेट की चर्बी होती है, जिसे स्ट्रेस हार्मोन भी कहा जाता है. 
  • जिन महिलाओं में पहले से ही बड़ी कमर होती हैं वे तनाव के बदले में अधिक कोर्टिसोल का उत्पादन करती हैं. 
  • पेट की चर्बी को कम करने के लिए, तनाव से छुटकारा पाने के लिए योग या ध्यान करना प्रभावी तरीके हो सकते हैं.

शुगर फूड्स ज्यादा न खाएं

  • चीनी में फ्रुक्टोज पाया जाता है, जिसका सेवन अधिक करने पर कई पुरानी बीमारियों के होने का खतरा होता है.
  • इनमें टाइप 2 मधुमेह, हृदय रोग, मोटापा और फैटी लीवर रोग शामिल हैं.

ओमेगा-3 फैटी एसिड का सेवन करें

  • फैटी फिश गुणवत्ता वाले प्रोटीन और ओमेगा -3 फैट से भरपूर होते हैं जो आपको बीमारी से बचाते हैं. 
  • ओमेगा -3 फैट आंत के फैट को कम करने में मदद कर सकते हैं. 
  • फैटी लीवर की बीमारी वाले लोगों में मछली के तेल की डोज लिवर और पेट की चर्बी को कम करती है. 
  • प्रति सप्ताह फैटी मछली के 2 से 3 सर्विंग्स प्राप्त करें.

चीनी या मीठे पेय पदार्थों से बचें

  • चीनी या मीठा पेय पदार्थ तरल फ्रुक्टोज से भरपूर होता है, जो पेट की चर्बी को बढ़ाता हैं. 
  • चीनी वाले पेय पदार्थ लिवर में फैट को बढ़ाते हैं. 
  • शुगर वाले पेय पदार्थ हाई-शुगर फ़ूड्स की तुलना में अधिक हानिकारक होते हैं. 
  • पेट की चर्बी कम करने के लिए, चीनी या मीठे पेय पदार्थों जैसे सोडा, मीठी चाय, चीनी युक्त अल्कोहल से पूरी तरह से बचें. (जानें – वजन कम करने वाले ड्रिंक्स के बारे में)

भरपूर नींद लें

  • नींद आपके स्वास्थ्य के कई पहलुओं पर प्रभाव डालते हैं. जिसमें वजन कम होना और बढ़ना भी शामिल है. 
  • अध्ययन से पता चला है कि जो लोग पर्याप्त नींद नहीं ले पाते हैं उतना वजन बढ़ता है जिसमें पेट की चर्बी भी शामिल है.

सेब का सिरका

  • सेब का सिरका पीने के कई हेल्थ बेनेफिट्स होते है जैसे ब्लड शुगर लेवल कम होना.
  • इसमें मौजूद तत्वों के कारण यह पेट की चर्बी कम करने में प्रभावी होता है.
  • लेकिन इसे सीधे न पीकर पानी में मिलाकर पीना चाहिए.

नींबू पानी

  • वजन कम करने में नींबू पानी बहुत प्रभावी है.
  • जबकि सोडा या अन्य पीने वाले पदार्थ में शुगर अधिक होने का कारण फैट बढ़ता है.
  • इसके अलावा बाज़ार में मिलने वाले पैकड फ्रूट जूस में भी चीनी अधिक होती है.

अंत में

पेट के फैट से निजात पाना बहुत ही मुश्किल हो सकता है लेकिन यह समस्या मात्र आपकी पर्सनालिटी को दिखाने से कहीं ज्यादा खतरनाक और बड़ी होती है. यह हमारे शरीर के लिए खराब होता है.

शरीर में बढ़ता मोटापा ना जाने कितनी बीमारियों का कारण बन सकता है. यदि आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते है तो आज हम आपको इस तरह के मोटापे से बचने के कुछ उपाय बताएंगे.

इसके अंतर्गत आने वाले फैट जिसे आंत की चर्बी भी कहा जाता है – टाइप 2 डायबिटीज, हृदय रोग और अन्य स्थितियों  के लिए एक प्रमुख जोखिम कारक होता है. कई स्वास्थ्य संगठन वजन को मापने और चयापचय रोग के खतरे का पता लगाने के लिए बीएमआई यानी बॉडी मास इंडेक्स का उपयोग करते हैं.

हालांकि, पेट के फैट पूरी तरह से खत्म करना मुश्किल हो सकता है लेकिन पेट की अतिरिक्त फैट को कम करने के लिए कई चीजें हैं जिसे आप कर सकते हैं. 

पेट की चर्बी कम करने के लिए कोई जादू नही होता है. इसके लिए मेहनत और खुद को समर्पित करना होता है. अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करके पेट के आसपास चर्बी जमा होने से रोका जा सकता है. जिससे कई तरह के रोगों से बचाव करने में भी मदद मिलती है.

FAQs – Pait ki charbi khatam karne ke nushke

10000 कदम चलने पर कितनी कैलोरी बर्न होती है?

  • वैसे तो यह आपके वजन और चलने की स्पीड पर निर्भर करता है.
  • लेकिन वैज्ञानिकों के अनुसार 10 हजार कदम चलने से 300 से 400 कैलोरी के बीच बर्न होती है.

10 दिन में मोटापा कैसे कम करें?

  • चीनी का सेवन छोड़ दें.
  • भोजन को ऑलिव ऑयल या नारियल तेल में पकाकर खा सकते है.
  • दलिया का सेवन कर सकते है.
  • हरी सब्जियों को उबालकर खाएं.
  • पेट की एक्सरसाइज करें.
  • वॉल्क या रनिंग करें.
  • ग्रीन टी
  • अदरक चाय
  • दालचीनी का उपयोग
  • हल्दी का इस्तेमाल लाभ दे सकता है.

बढ़ा हुआ पेट कैसे घटाएं?

इसके लिए आप –

  • वजन कम करने वाली एक्सरसाइज जैसे रनिंग, वॉल्क करना, स्वीमिंग, साइकिल चलाना, प्लैंक आदि.
  • हेल्दी डाइट जिसमें प्रोटीन, कार्ब्स, फाइबर आदि.
  • वजन घटाने के लिए योग, प्राणायाम कर सकते है.
  • लो कैलोरी फ़ूड्स.

References –

 

Share: