इस लेख में आप जानेंगे महिलाओं में पीसीओएस के लिए 5 होम्योपैथी उपायों के बारे में –

पीसीओएस के 5 होम्योपैथी उपचार – PCOS ke liye 5 homeopathy upchar in hindi

कैल्केरिया कार्ब (Calcarea Carb)

  • यह एक नेचुरल मेडिसन है जो पीसीओएस के ट्रीटमेंट में काफी मदद करती है.
  • पीसीओएस के कारण वजन बढ़ना और मोटापा की समस्या वाली महिलाओं को कैल्केरिया कार्ब का जरूरत पड़ती है. (जानें – वजन बढ़ने के कारणों के बारे में)
  • इस दवा से हाल ही में वजन बढ़ने और मोटापे को कम करने में मदद मिलती है.
  • दवा के लेने के बाद कुछ लक्षण देखने को मिल सकते है जैसे सिर पर ज्यादा पसीना आना, ठंडी हवा से बहुत अधिक संवेदनशीलता, भूख लगना आदि.

पल्सेटिला (Pulsatilla)

  • पीसीओएस का इलाज करने के लिए यह नेचुरल दवा है.
  • जो महिलाएं लंबे समय तक पीरियड्स रुकने की समस्या से ग्रसित रहती है उनके लिए यह दवा काफी कारगर है.
  • जिन महिलाओं को पीरियड्स के दौरान काफी दर्द या काफी कम पीरियड्स होते है उन्हें पल्सेटिला की जरूरत पड़ती है.
  • पल्सेटिला का सेवन करने से शरीर में ताकत बढ़ती है जिससे पीरियड्स में रुकावट करने वाली समस्याएं स्वतः ठीक हो जाती है और पीरियड्स का फ्लो ठीक हो जाता है. (जानें – टाइम से पहले पीरियड्स आने के बारे में)
  • जो युवा लड़कियां प्यूबर्टी के दौरान पीसीओएस के कारण अनियमित पीरियड्स से ग्रसित होती है उन्हे यह दवा काफी मदद करती है.

सेपिया (Sepia)

  • इस दवा का उपयोग पीरियड्स साइकिल को नियमित करने के लिए किया जाता है.
  • इसके अलावा पीसीओएस के कारण होने वाली इनफर्टिलिटी की समस्या भी इस दवा से ठीक की जाती है.
  • चेहरे पर असामान्य बालों की ग्रोथ विशेषकर होंठ के ऊपर, इस दवा से कंट्रोल की जा सकती है.
  • पेल्विक एरिया में असामान्य सनसनी को ठीक करने में सेपिया काफी मददगार है.
  • ठंडी हवा से संवेदनशीलता, मानसिक चिड़चिड़ापन या प्रियजनों से असामान्य व्यवहार के मामलों में सेपिया को लेने से पहले लक्षणों को देख लेना चाहिए.

नेट्रम मुर (Natrum Mur)

  • जिन महिलाओं को पीसीओएस के कारण गर्भधारण करने में परेशानी होती है उन्हें यह दवा लाभ देती है.
  • इसके अलावा अनियमित या कम पीरियड्स आने पर भी दवा लाभ देती है. (जानें – अनियमित पीरियड्स के कारण और इलाज के बारे में)
  • दवा को लेने पर लक्षण जैसे गर्मी की भावना, भोजन में अतिरिक्त नमक की ललक आदि.
  • अकेले होने पर चिड़चिड़ापन या रोना आना आदि हो सकता है.

थूजा (Thuja)

  • जिन महिलाओं को पीरियड्स फ्लो के साथ ओवरी में एक से अधिक सिस्ट की समस्या में यह दवा काफी प्रभावी होती है.
  • थूजा में शरीर में कहीं पर भी किसी असामान्य ग्रोथ को विघटित करने की क्षमता होती है.
  • जिन महिलाओं को लेफ्ट साइड की ओवरी में सिस्ट ग्रोथ होती है उन्हें थूजा काफी लाभ देती है.
  • हार्मोनल असंतुलन के कारण बालों की असामान्य ग्रोथ भी इलाज में थूजा काफी मदद करती है.

पीसीओएस क्या है? – What is PCOS?

  • पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम या पीसीओएस एक सामान्य हार्मोनल विकार है, जो महिलाओं में होता है.
  • आधुनिक विज्ञान में पीसीओएस के होने की असल वजह साफ नहीं है. (जानें – महिला सेक्स हार्मोन के बारे में)
  • लेकिन इसे जेनेटिक कारणों के चलते होने वाले रोगों में से एक माना जाता है.
  • जिन महिलाओं के परिवार में पीसीओएस की फैमिली हिस्ट्री होती है, उन्हें इसके विकसित होने के आसार अधिक होते है.
  • पीसीओएस के दौरान महिलाओं के शरीर में एंड्रोजन और एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर सामान्य सीमा से अधिक रहता है.
  • अन्य महिलाओं में यह छोटी मात्रा में मौजूद होता है.
  • ऐसे स्तर में वृद्धि, आपके मासिक धर्म चक्र के साथ देरी और गड़बड़ी का कारण बनता है.
  • इसके लक्षण आमतौर पर आपके व्यस्क होने के बाद शुरू होते हैं.
  • मोटापा एक और कारक है जो पीसीओएस का कारण माना जाता है.

पीसीओएस के लक्षण क्या होते है? – What are the symptoms of PCOS?

  • अनियमित मासिक धर्म चक्र
  • मोटापा
  • ओवेरियन सिस्ट
  • बांझपन
  • डिप्रेशन
  • त्वचा विघटन
  • वजन बढ़ना
  • बालों का पतला होना
  • असामान्य बालों की ग्रोथ
  • मूड स्विंग्स
  • चिड़चिड़ापन
  • पीरियड्स के दौरान भारी ब्लीडिंग

पीसीओएस के दौरान क्या जटिलताएं होती है? – complications associated with PCOS?

अंत में

काफी सारी महिलाओं को पीरियड्स का नाम सुनते ही परेशानी हो जाती है. जबकि मासिक धर्म चक्र में बदलाव और अनियमितता किसी बुरे सपने से कम नहीं हो सकता है.

वहीं, कई महीनों तक पीरियड न आना, लंबे समय चलना आदि पीसीओएस की ओर संकेत कर सकते है. महिलाओं के प्रजनन वर्षों के दौरान यह सिंड्रोम होना फीमेल फर्टिलिटी के मुख्य कारणों में से एक है.

हाइपरटेंशन (हाई ब्लड प्रेशर) और डायबिटीज मेलिटस भी पीसीओएस से संबंधित होते है.

होम्योपैथी पीसीओएस के मुख्य कारण के इलाज और निदान पर केंद्रित करता है. इसलिए यह सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है.

References –

 

Share: