इस लेख में आप जानेंगे डॉल्फिन से जुड़े फैक्ट्स के बारे में –

डॉल्फिन से जुड़े फैक्ट्स – what are the amazing facts about dolphins

  • आज के समय में डॉल्फिन के 42 प्रकार है.
  • डॉल्फिन के 2 पेट होते है जिसमें से एक पेट भोजन को स्टोर करता है जबकि दूसरा वाला डाइजेस्ट करता है.
  • इनकी आयु औसतन 50 वर्ष के आसपास रहती है. (जानें – बिल्ली से जुड़े फैक्ट्स)
  • डॉल्फिन अपने दल के बीमार या चोट लगे हुए सदस्य की मदद करते है.
  • यह अपना भोजन कभी नहीं चबाते है बल्कि इसे छोटे टुकड़ों में तोड़कर निगल लेते है.
  • जन्म लेने के बाद डॉल्फिन के बच्चे करीब 3 से 8 साल तक अपने परिवार के साथ रहते है.
  • आपस में संचार करने के लिए डॉल्फिन अलग प्रकार के वोकलाइजेशन का उपयोग करते है.
  • डॉल्फिन समंदर, महासागर और दुनिया में कुछ नदियों में भी रहती है.
  • इसकी गर्भावस्था करीब 9 से लेकर 17 महीनों तक रहती है.
  • डॉल्फिन को गंध का कोई अंदाजा नहीं होता है.
  • सांस लेने के लिए डॉल्फिन को पानी के ऊपर तक आना पड़ता है.
  • डॉल्फिन को बंदरों जितना समझदार माना जाता है.
  • इंसानों के बाद डॉल्फिन को दूसरा सबसे समझदार स्तनधारी जीव माना जाता है.
  • डॉल्फिन खुद को शीशे में देखकर पहचान सकते है.
  • इसके अलावा डॉल्फिन खुद को ग्रुप में रखते है और साथ खेलते है.
  • पानी के भीतर होने वाला ध्वनि प्रदूषण डॉल्फिन के लिए खतरे से कम नहीं है.
  • डॉल्फिन को फास्ट स्प्रींटर माना जाता है.
  • वहीं डॉल्फिन करीब रात के समय सिर्फ 2 घंटे के लिए सोती है.
  • साथ ही यह देर रात तक एक्टिव रहती है जिससे छोटी मछलियों को खा सकें.
  • डॉल्फिन कभी भी इंसानों को नहीं खाते है.
  • पानी के भीतर यह करीब 1 हजार फीट तक डाइव कर सकते है.
  • मानवों की ही तरह डॉल्फिन और अन्य जानवर भी पादते है.
  • वातावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए डॉल्फिन का होना बहुत जरूरी है.
  • जंगली डॉल्फिन जब गुस्सा, परेशान या घबरा जाती है तो वह काट सकती है.
  • डॉल्फिन ब्लू रोशनी के प्रति काफी ज्यादा संवेदनशील होते है जिस कारण यह दूर और कम लाइट में भी देख पाती है.
  • यह कलर ब्लाइंड होती है क्योंकि कलर विजन को चालू करने वाली कोन्स नहीं होती है.
  • डॉल्फिन और पानी में रहने वाले अन्य स्तनधारी जीव मेटाबॉलिक ब्रेकडाउन से अपने भोजन से पानी को निकाल सकते है. (जानें – कलर विजन टेस्ट के बारे में)
  • यह एक दिन में करीब 80 मील की दूरी तय कर सकते है जबकि इनकी गति 20 मील प्रति घंटे की रहती है.
  • जब डॉल्फिन जन्म लेती है इनके बाल तभी तक रहते है जबकि जन्म लेने के कुछ समय के भीतर यह बाल निकल जाते है.
  • इनकी हाइट 5.6 फीट से लेकर 31 फीट तक हो सकती है.
  • जबकि वजन 50 किलो से लेकर 10 टन तक हो सकता है.
  • डॉल्फिन की स्केलेटन हल्की, लचीलापन अधिक होता है. हालांकि, जमीन पर रहने वाले जानवरों से हड्डियां थोड़ी कमजोर होती है.
  • इनकी स्किन की बाहरी परत 2 घंटों के भीतर फिर से बन जाती है.
  • प्रति मिनट डॉल्फिन को 3 से 5 बार सांस लेने के लिए ऊपर आना पड़ता है.
  • लेकिन डॉल्फिन अपनी सांस को 15 मिनट तक रोक सकती है.
  • शिशु को जन्म देने के बाद मादा डॉल्फिन बच्चों को रिच और फैट दूध से फीड करती है.
  • सबसे रोचक बात है कि डॉल्फिन एक दूसरे को नामों से बुलाती है.

FAQs – Facts about Dolphins in hindi

क्या डॉल्फिन को पाद आते है? – Do dolphins fart?

  • जी हां, अन्य स्तनधारी जीवों की तरह डॉल्फिन को भी पाद आते है.

क्या डॉल्फिन काटती है? – Do dolphins bite?

  • जंगली डॉल्फिन जब बहुत अधिक गुस्सा, परेशानी या डर के मामलों में ऐसा देखने को मिलता है.
  • जब लोग इनके साथ तैरते है तो यह परेशान हो जाती है.

क्या डॉल्फिन मल त्याग करते है? – Do dolphins poop?

  • नियमित रूप से डॉल्फिन द्वारा मल त्याग किया जाता है.

क्या डॉल्फिन इंसानों से प्यार करती है? – Do dolphins love humans?

  • यह प्रत्येक जानवर पर निर्भर करता है.
  • लेकिन आपको दुनिया में ऐसी बहुत सारी जगह मिलेगी जहां पर डॉल्फिन इंसानों से संपर्क रखना पसंद करती है.

क्या डॉल्फिन पानी पीती है? – Do dolphins drink water?

  • नमक वाले पानी में रहने के कारण यह भोजन से पानी प्राप्त करती है.

क्या डॉल्फिन के स्तन होते है? – Do dolphins have breasts?

  • सभी पानी के भीतर रहने वाले स्तनधारी जीवों के शरीर में स्तन नहीं होते है.
  • लेकिन यह अपने कार्य करने वाले हिस्से को शरीर के भीतर रखते है.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि डॉल्फिन और व्हेल जैसे स्तनधारी जीवों के होंठ नहीं होते है.

क्या डॉल्फिन के 2 पेट होते है? – Do dolphins have 2 stomachs?

  • जी हां, डॉल्फिन के 2 पेट होते है जिसमें एक में फ़ूड स्टोर करना और दूसरे में पाचन की क्रिया होती है.

(जानें – कुत्तों से जुड़े फैक्ट्स)

References –

 

Share: