ए-स्पॉट क्या होता है, कहां होता है, कैसे पता लगाए, ए-स्पॉट बनाम जी-स्पॉट, तकनीक, पोजीशन, इजेकुलेशन –

ए-स्पॉट क्या होता है – What is A-spot in women in hindi?

  • वेजाइना की गहराई में ब्लैडर और सर्विक्स के बीच यह प्लेजर पॉइंट मौजूद होता है.
  • विशेषज्ञों के अनुसार यह जी-स्पॉट से 2 इंच ऊपर की ओर होता है.
  • इसकी गहराई के कारण लोग इसे डीप स्पॉट भी कहते है.
  • जी-स्पॉट को भी इसी तरह जाना जाता है. 
  • यह थोड़ा भ्रमित करने वाला हो सकता है लेकिन ए-स्पॉट और जी-स्पॉट काफी नज़दीक होती है.
  • अंतत अगर आपको प्लेजर मिल रहा है तो कोई फर्क नहीं पड़ता आप क्या टच कर रही हैं.

(जानें – महिलाओं में जी-स्पॉट)

क्या ए-स्पॉट सभी के पास होता है? – Does everyone has A-spot in women in hindi?

  • नहीं, यह सिर्फ सिस्जेंडर महिलाएं और जन्म के समय महिला होने पर इस स्पॉट तक पहुंचने की क्षमता होती है.
  • सिस्जेंडर वह लोग होते है जो सेक्स बदलवाने का ऑपरेशन करवाते है.
  • हालांकि, ए-स्पॉट को लेकर काफी सारे चिंतन है जिसमें इसके होने पर अटकलें देखने को मिली है.
  • लेकिन अधिकतर विशेषज्ञों का मानना है कि यह असली होता है. 

(जानें – गे सेक्स क्या है?)

ए-स्पॉट कहां होता है? – Where is A-spot located?

  • ए-स्पॉट वेजाइनल वॉल के सामने लगभग 4 से 6 इंच पीछे की तरफ होता है.
  • हालांकि, इसमें कुछ रूपांतर हो सकते है.

ए-स्पॉट का पता कैसे लगाएं? – How to find A-spot in women hindi?

  • इसके लिए सबसे पहले जी-स्पॉट का पता लगाए.
  • पता लगाने के लिए हल्के हाथ से फिंगर को वेजाइना के 1 या 2 इंच अंदर डालें.
  • जिसके बाद फिंगर को बैंड करके ऊपर नाभी की तरफ करें.
  • जिसके बाद आपको वालनट्स साइज का पैची स्पॉजी टिश्यू महसूस होगा जिसे जी-स्पॉट कहा जाता है.
  • यहां से अपनी वेजाइना के भीतर 2 या अधिक इंच पुश करने पर ए-स्पॉट को पता लगाया जा सकता है.
  • ए-स्पॉट को पता लगने पर आपको अधिक प्रेशर या संवेदनशीलता महसूस होगी.
  • अगर नहीं होती तो इसका अर्थ है कि आपकी फिंगर इतनी लंबी नहीं है.
  • ऐसे में आपको ए-स्पॉट तक पहुंचने के लिए सेक्स टॉय का उपयोग करना पड़ सकता है.
  • काफी सारे मामलों में यह हो सकता है कि इसे हिट करने और प्लेजर को महसूस न करना हो सकता है.

(जानें – पार्टनर को ब्लोजॉब कैसे दें)

ए-स्पॉट कैसा महसूस होता है?

  • जी-स्पॉट के जैसा ए-स्पॉट को कोई अलग टेक्सचर या फर्मनेस नहीं होता.
  • विशेषज्ञों के अनुसार प्रेशर डालने पर यह सॉफ्ट या स्पांजी महसूस हो सकता है.
  • साथ ही अगर आप फोरप्ले के मूड में न हो तो ए-स्पॉट हिट करने से मूड बन सकता है.

यह जी-स्पॉट से कैसे अलग है?

  • जी-स्पॉट का साइज काफी छोटा होता है.
  • इसे उत्तेजित करने के लिए वेजाइना पर फिंगर की मदद से मोशन करने या वेजाइनल वॉल की तरफ एंगल करके पेनिट्रेशन करने से उत्तेजित होता है.
  • जबकि ए-स्पॉट भी वेजाइनल वॉल के सामने स्थित होता है और जी-स्पॉट की तुलना में 2 इंच अधिक भीतर की तरफ वेजाइनल कनाल में होता है.
  • इसी कारण सिर्फ फिंगर के साथ ए-स्पॉट तक पहुंचना कठिन होता है.
  • एक्सपर्ट के अनुसार कम से कम 5 इंच के सेक्स टॉय के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है.
  • साथ ही आप पार्टनर के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकते है जिनका पेनिस या फिंगर लंबे हो. 

(जानें – एनल सेक्स क्या है)

क्या ए-स्पॉट के माध्यम से ऑर्गेज़म करना आसान है?

  • ए-स्पॉट उत्तेजित करने के लिए पेनिट्रेशन करने की जरूरत पड़ती है.
  • रिसर्च के अनुसार करीब 20 फीसदी महिलाएं सिर्फ पेनिट्रेशन से ही ऑर्गेज़म प्राप्त कर पाती है.

क्या वेजाइनल या एनल पेनिट्रेशन से उत्तेजना प्राप्त करना आसान है?

  • गुदा की वेजाइनल वॉल के पास नजदीकी के कारण आप परोक्ष रूप से आप एनल पेनिट्रेशन के जरिए ए-स्पॉट पर पहुंच सकते है.
  • हालांकि, वेजाइनल पेनिट्रेशन के जरिए आप ए-स्पॉट पर सीधे रूप से हीट कर सकते है.

ए-स्पॉट तक पहुंचने के लिए कौन सी तकनीक बेहतर काम करती है? – Techniques and Tips to reach A-spot in women in hindi

वाइब्रेटर

  • खुद से करने के लिए हस्तमैथुन की पोजीशन में आ जाए.
  • 1 या 2 इंच वाले टॉय को प्रवेश करवाएं.
  • आप अलग सेटिंग को आज़मा सकते है. 

पार्टनर के साथ करने के लिए –

  • अपने पार्टनर को टॉय अंदर प्रवेश करने दें.
  • जिसके दौरान कर्वड टिप को वेजाइनल वॉल के सामने पॉइंट करके रखें.

फिंगर के साथ

  • कमर के बल लेट जाएं.
  • फिंगर को प्रवेश करवाएं, हथेली ऊपर की और अंदर फिंगर को बैंड करके.
  • जी-स्पॉट का पता लगाए और फिंगर को इंच बाय इंच अंदर करें.
  • पहले छोटे छोटे मोशन और फिर बड़े-बड़े मोशन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते है.

जबकि पार्टनर के साथ डॉगी स्टाइल में कर सकते है –

  • जिसमें हाथ और घुटनों पर बैठकर, पार्टनर को पीछे की तरफ रखें.
  • उन्हें फिंगर के साथ वेजाइना में प्रवेश करने दें.
  • उन्हें फिंगर को मोड़कर मोशन हीट करने दें और अंदर तक मूव करने दें. 

(जानें – आरामदायक सेक्स पोजीशन कौन सी है)

ए-स्पॉट के लिए कौन सी पोजीशन सबसे बेहतर काम करती है? – Which position works better to reach A-spot in women in hindi?

  • लिफ्टिड मीशनरी
  • डॉगी
  • रियर-एंट्री मीशनरी
  • काउ

क्या वेजाइनल इजेकुलेशन संभव है?

  • एक्सपर्ट के अनुसार वेजाइनल इजेकुलेशन के लिए शरीर का भाग जी-स्पॉट मदद करता है.

अंत में

ए-स्पॉट के साथ टॉय से उत्तेजित होना और पता लगाना कि प्लेजर और डिजायर कैसे पाया जा सकता है.

ध्यान रहें कि ए-स्पॉट उत्तेजित करने वाले हिस्सों में से एक है. जबकि अगर आपको यह पसंद नहीं तो आप अन्य तरीकों से प्लेजर हासिल कर सकती हैं.

(जानें – पुरूषों में जी-स्पॉट)

References –

Share: