इस लेख में आप जानेंगे (कांख) बगल में दर्द के कारण, लक्षण, निदान, इलाज और बचाव –

बगल में दर्द के कारण क्या होते है – what are the causes of armpit pain?

अगर आप एक या दोनों बगल (कांख) में दर्द महसूस कर रहे हैं तो इसके कई कारण जैसे ब्रेस्ट कैंसर, शेविंग से लेकर लिम्फेडेमा आदि हो सकते है. (जानें – प्यूबिक बालों को साफ करने तरीकों के बारे में)

इसके अलावा यह अस्थाई या किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकता है. इसके कुछ आम कारणों में –

पेरिफेरल आर्टरी रोग

  • हाथ और पैर में छोटी आर्टरिज की सिकुड़न को इस रोग के रूप में जाना जाता है.
  • जिस कारण कम ऑक्सीजन वाला ब्लड लिम्ब की मांसपेशियों और टिश्यू तक नहीं पहुंच पाता है.
  • इस कंडीशन के एक या दौनों बगलों में होने पर दर्द महसूस होने लगता है.

लिम्फ नॉड्स की सूजन

  • पूरे शरीर में पाए जाने वाले नॉड्स और ग्लैंड का नेटवर्क लिम्फेटिक सिस्टम होता है.
  • लिम्फ एक फ्लूइड होता है जो इंफेक्शन से लड़ने में उपयोगी होता है.
  • शरीर के दोनों बगलों के पास इन लिम्फ नॉड्स का संकेंद्रण होता है.
  • आपको सर्दी या फ्लू होने पर यह लिम्फ नॉड्स में ऐंठन या सूजन हो सकती है.
  • ऐसी कई सारी लिम्फेटिक कंडीशन है जिनके कारण बगल में दर्द हो सकता है.
  • उदाहरण के लिए लिम्फएडिमा जिसमें लिम्फ नॉड्स की ब्लॉकेज और अंदर पस बनने लगता है.
  • इस सूजन के कारण काफी दर्द हो सकता है.
  • लिम्फएडिमा में स्तन कैंसर ट्रीटमेंट दिया जाता है या कुछ कैंसर बन चुकी लिम्फ नॉड्स को हटाना शामिल है.
  • अन्य कंडीशन जैसे लिम्फोडेनोपैथी जिसमें लिम्फ नॉड्स बड़ी हो जाती है.
  • यह लिम्फेटिक सिस्टम के इंफेक्शन के कारण होती है.

स्किन कंडीशन

  • बगल को शेव या वैक्स करने से बगल की स्किन में इर्रिटेशन हो सकती है.
  • कुछ डिओड्रेंट या डिटरजेंट आदि के कारण एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है.
  • जिस कारण कोई रैश हो सकता है जिसे कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस भी कहा जाता है.
  • इस तरह की स्किन कंडीशन अस्थाई और छोटी होती है. (जानें – फंगल स्किन इंफेक्शन के बारे में)
  • रैश, बम्प और अन्य स्किन समस्या अधिक गंभीर हेल्थ समस्या के परिणामस्वरूप हो सकती है.
  • उदाहरण के लिए बगल में एक्ने जैसे दिखने वाली कंडीशन जो स्कैरिंग कर सकती है.
  • इसके अलावा इन कटाव से पस भी निकल सकता है.

ब्रेस्ट कैंसर

  • यह शुरूआती स्टेज में बिना दर्द के होती है लेकिन दर्द नोटिस करने या बगल, स्तन में गांठ महसूस करने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
  • असहजता का कारण गांठ का विकास होता है जिसमें चिंता का कोई कारण नहीं होता है लेकिन इसकी जांच कराना जरूरी है.

दाद

  • यह स्किन संबंधी समस्या होती है जिसके कारण बगल में दर्द होता है.
  • यह वेरिसेला ज़ोस्टर वायरस के कारण फैलने वाला इंफेक्शन होता है.
  • दाद के कारण असहज रैश, स्कैली जो अधिकांश मामलों में कमर, चेस्ट या बगल में होता है.
  • इस वायरस के कारण जलन या टिंगलिंग सेंशेसन होते है. (जानें – बगल की बदबू को दूर कैसे करें)

मांसपेशी तनाव

  • हाथों और चेस्ट की काफी सारी मांसपेशियों के अधिक उपयोग के कारण बगल में दर्द या इंजरी हो सकती है.
  • चेस्ट में मौजूद पेक्टोरेलिस मेजर बड़े सीने की मांसपेशी होती है जो कंधों तक होती है.
  • वजन उठाने या खेल कूदने के दौरान यह चोटग्रस्त हो सकती है.
  • कोराकोब्राचियालिस हाथ के ऊपरी हिस्से की मांसपेशी होती है जो कुछ भी वस्तु फेंकने वाली गतिविधि जैसे टेनिस, बेसबॉल आदि खेलने से तनावग्रस्त हो सकती है.
  • इनमें से किसी भी चेस्ट या हाथ के ऊपरी हिस्से की मांसपेशियों के इंफ्लेमड या तनावग्रस्त होने से आपको बगल में दर्द का अनुभव हो सकता है.

बगल में दर्द के लक्षण क्या है? – what are the symptoms of armpit pain?

  • बगल में दर्द के कारण के आधार पर लक्षण अलग अलग हो सकते है.
  • स्किन कंडीशन जैसे दाद या हेयर फॉलिकल्स इंफ्लेमड होने के कारण रैश या अन्य दिखने वाले लक्षण हो सकते है. (जानें – ज़ख्म भरने की प्रक्रिया के बारे में)
  • लिम्फ नॉड्स डिसऑर्डर के कारण हाथ या बगल की सूजन हो सकती है.
  • जिससे आपको पेट या पैरों की लिम्फ नॉड्स में दर्द या सूजन का अनुभव हो सकता है.
  • स्तन कैंसर के संकेतों में ब्रेस्ट के साइज और आकार में बदलाव शामिल है.

बगल में दर्द का निदान कैसे किया जाता है?

  • डॉक्टर बगल की जांच कर लक्षण से संबंधित कुछ सवाल पूछ सकते है.
  • बगल में दर्द कबसे है आदि सवाल के अलावा वह गला, कान, स्किन की जांच भी कर सकते है.
  • स्तन कैंसर या लिम्फ नॉड डिसऑर्डर का अंदेशा होने पर ब्लड टेस्ट या टिश्यू की बायोप्सी की जा सकती है.
  • ब्लड टेस्ट में सीबीसी किया जा सकता है जिसमें टेस्ट मार्कर से संदिग्ध कंडीशन का पता लगाया जा सकता है.

बगल में दर्द का इलाज

  • मांसपेशियों में तनाव आदि में बर्फ से सिकाई और कुछ दिन आराम करना शामिल होता है.
  • दर्द के कम होने पर आपको प्रभावित एरिया पर गर्म सिकाई करनी होती है जिससे सर्कुलेशन बेहतर हो सके.
  • हल्की स्ट्रेचिंग से सर्कुलेशन बूस्ट हो सकता है.
  • दाद के इलाज में एंटीवायरल ड्रग का उपयोग किया जाता है.
  • दर्द के बहुत अधिक होने पर सुन्न करने वाली क्रीम आदि लगाए जा सकते है.
  • लिम्फ नॉड्स की सूजन के मामलों में इलाज उसके कारण पर निर्भर करता है.
  • बैक्टीरियल इंफेक्शन के मामलों में एंटीबायोटिक्स दी जाती है.
  • जबकि वायरल इंफेक्शन के मामलों में लक्षणो का इलाज कर वायरस को अपने आप ठीक होने के लिए छोड़ दिया जाता है. (जानें – स्किन कैंसर के लक्षणों के बारे में)
  • कुछ मामलों में गर्म पानी से गिले कपड़ों को प्रभावित क्षेत्र पर लगाने से बगल का दर्द कम हो जाता है.
  • स्तन कैंसर के मामलों में इलाज – कीमोथेरेपी, सर्जरी आदि किए जाते है.

डॉक्टर से कब मिलें

  • कुछ दिनों तक आराम करने से मांसपेशियों का तनाव संबंधी बगल का दर्द अपने आप ठीक हो जाता है.
  • सूजन, उभार जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
  • कैंसर का अंदेशा होने पर ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञ से बात करनी चाहिए.
  • बगल की स्किन में किसी प्रकार का बदलाव या रैश आदि के मामले में स्किन स्पेशिलिस्ट से बात करें.
  • लिम्फ नॉड डिसऑर्डर के मामले में बुखार या कंजेशन जैसे लक्षण हो सकते है.
  • इसके अलावा लिम्फ नॉड्स से संबंधित सांस इंफेक्शन हो सकता है.
  • अधिकांश मामलों में शुरूआती में निदान कर इलाज करने से लाभ मिलता है.
  • दर्द के अस्थाई मांसपेशी संबंधी समस्या निदान होने पर घबराहट से राहत मिल सकती है.
  • बगल में दर्द कुछ दिनों या लंबे समय तक रहने के साथ सूजन, रैश जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से बात करें.

बगल में दर्द से बचाव कैसे करें

  • स्तन कैंसर या लिम्फेटिक डिसऑर्डर से बचाव कर पाना लगभग असंभव है.
  • हालांकि, नियमित रूप से जांच से इसका निदान किया जा सकता है.
  • बगल में दर्द के अन्य कारणों से कुछ एहतियात बरतने से बचाव किया जा सकता है.
  • मांसपेशियों के खीचांव आदि को स्ट्रेचिंग के साथ बचाव किया जा सकता है.
  • वजन उठाते समय खुद को जबरदस्ती पुश न करें. (जानें – हेल्दी स्किन के लिए फ़ूड्स)
  • अन्य स्किन समस्या जैसे कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस को इर्रिटेशन वाले प्रोडक्ट का उपयोग न कर बचाव किया जा सकता है.
  • इसके अलावा सबसे जरूरी है कि अच्छी हाइजिन और पसीना, तेल या गंदगी जमा होने वाले स्थान की स्वच्छता जरूरी है.
  • बगल में किसी भी रैश या स्किन समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.

अंत में

कई सारी कंडीशन बगल में दर्द का कारण हो सकती है जिन्हें मैनेज किया जा सकता है. स्तन कैंसर या लिम्फ नॉड्स समस्या जीवन की हानि का कारण बन सकती है. लेकिन समय से इलाज मिलने से लाभ मिलता है. कैंसर का निदान शुरूआती स्टेज में मिलने से बचाव हो सकता है.

दर्द के लंबे समय तक रहने से डॉक्टर से बात कर संपर्क किया जाना चाहिए.

References –

 

Share: