इस लेख में आप जानेंगे बालों की जड़ (खोपड़ी) में दर्द क्या होता है, इसके लक्षण, कारण, इलाज और बचाव – 

बालों को हिलाने पर खोपड़ी में दर्द क्यों होता है? – hair root pain in hindi

  • अपने सिर के बालों को पीछे की ओर करते समय टिंगलिंग, जलन या दर्द महसूस होना सिर्फ असहज नही होकर भ्रमित करने वाला भी हो सकता है.
  • यह तेज़ दर्द बालों से निकलने वाला महसूस होता है. लेकिन यह खोपड़ी की नर्व से निकलता है.
  • इस दर्द के होने के कई कारण हो सकते है और इन सभी का इलाज संभव है.

दूसरी दिशा में बालों के हिलने पर दर्द के लक्षण – symptoms of hair hurts when moved in different direction in hindi

  • बालों को कंगी करते समय या मांग निकालते टाइम पर निम्न स्थितियां हो सकती है – जिसमें जलन, टिंगलिंग, खुजली आदि शामिल है.
  • ऐसा इसलिए होता है क्योंकि काफी सारे लोग बालों को बहुत तेज़ी से रफ तरीके से कंगी करते है जिससे बालों को नुकसान होता है.
  • बालों का हिलना दर्द को ट्रिगर कर सकता है, इसलिए दर्द महसूस करना नैचुरल है.
  • जैसा की सभी जानते है कि बालों में कोई नर्व नही होती है लेकिन स्कैल्प पर बालों के खींचने आदि से स्कैल्प पर दर्द होता है.

बालों के हिलने पर स्कैल्प का दर्द अन्य कंडीशन के लक्षण हो सकते है जैसे –

  • एक्जिमा
  • स्कैल्प सोरायसिस
  • कॉन्टैक्ट एलर्जी
  • सिरदर्द
  • डैंड्रफ

बालों के हिलने पर स्कैल्प में दर्द के कारण – causes of scalp pain when moving hair in hindi

स्कैल्प में दर्द सिर की स्किन पर इंफ्लामेशन या जलन के साथ शुरू हो सकती है. इसके कई कारण हो सकते है –

  • पॉनीटेल सिरदर्द
  • तनाव
  • बर्निंग स्कैल्प सिंड्रोम
  • एलर्जिक कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस
  • डैंड्रफ
  • स्कैल्प सोरायसिस
  • स्कैल्प फॉलिक्युलिटिस

स्कैल्प के दर्द का इलाज करने का बेहतर तरीका – best way to treat scalp pain in hindi

इसका इलाज, दर्द के कारण पर निर्भर करता है. अगर बालों के छूने या हिलाने पर दर्द बना रहता है तो ऐसे में आपको स्किन डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए जिससे कारण का पता लगाया जा सके.

एलर्जिक रिएक्शन के मामलों में

  • अचानक से होने वाला खोपड़ी का दर्द जिसके कोई लक्षण नही होते है वह एलर्जिक रिएक्शन के कारण हो सकता है.
  • काफी सारे मामलों में देखा जाता है कि नए हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल एलर्जी का कारण बनते है.
  • इसके इलाज के लिए जरूरी है कि कोई भी नया प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले बालों को एक या दो दिन का रेस्ट जरूर दें.
  • इस दौरान स्कैल्प पर किसी भी शैम्पू का इस्तेमाल न करें और सिर्फ ठंडे पानी से धोएं.
  • एलर्जिक रिएक्शन के निकल जाने तक सिर पर किसी भी प्रकार के जरूरी ऑयल या प्रोडक्ट का प्रयोग न करें.

एक्जिमा या सोरायसिस

  • अगर आपकी खोपड़ी पर पीलिंग या पपड़ी दिखना होता है तो उसे आराम से सॉफ्ट दांतों वाले ब्रश से निकाल दें.
  • बालों से स्कैली या फ्लैक का आना, खोपड़ी पर एक्जिमा, सोरायसिस या डैंड्रफ की निशानी है.

सिरदर्द

  • सिर में दर्द के दौरान स्कैल्प में दर्द होना दो कंडीशन की ओर इशारा करता है.
  • इसके लिए आप ओटीसी दर्द निवारक दवाएं ले सकते है.

फॉलिक्युलिटिस

  • इसे हेयर फॉलिकल का इंफेक्शन या इंफ्लामेशन कहा जा सकता है.
  • इसके लिए एंटीबायोटिक्स या एंटीबैक्टीरियल क्लीनज़र का उपयोग इंफेक्शन साफ करने के लिए किया जाता है.
  • कुछ मामलों में बैक्टीरिया का निदान करने के बाद उचित उपचार दिया जाता है. 

खोपड़ी में दर्द से बचाव कैसे करें? – How to prevent scalp pain in hindi?

दर्द होने से पहले यह जानने की किस स्थिति ने इसे ट्रिगर किया है, बहुत मुश्किल है. एक बार लक्षण होने पर भविष्य में दर्द को कम करने के प्रयास किए जा सकते है. जिसके लिए –

  • किसी भी स्किन कंडीशन के लिए इलाज लेने पर, जैसे सोरायसिस और एक्जिमा. फिर चाहे आपका स्कैल्प प्रभावित ही नही हुआ हो.
  • रोजाना गुनगुने पानी से बालों को ब्रश और साफ करें.
  • किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले उसके लेबल को पढ़ लें.
  • शराब की मात्रा वाले प्रोडक्ट को बालों में लगाने से बचें, उदाहरण के लिए हेयर स्प्रे और जेल.
  • सबसे जरूरी है कि स्वच्छता को बनाए रखें जिससे आप हेल्दी रहें.

डॉक्टर से कब मिलें

कंगी आदि करने पर बालों में दर्द होने पर स्किन डॉक्टर से संपर्क करें. इसके अलावा निम्न स्थितियों जैसे स्कैली पैच, ब्लीडिंग एरिया और ब्रेकआउट होने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

(फीमेल पैटर्न बाल्डनेस के कारण, लक्षण, रिस्क फैक्टर, निदान, इलाज और बचाव कैसे करें)

अंत में

बालों के हिलने पर स्कैल्प में दर्द होना आम नहीं है. इसके कई कारण हो सकते है. कुछ कारण अस्थाई होते है और उपचार की जरूरत नही होती. परंतु कुछ के लिए काफी सारे उपचार की जरूरत पड़ती है. 

खोपड़ी पर खुजली, स्कैलिंग और जलन होना इंफेक्शन या क्रोनिक स्किन कंडीशन के कारण हो सकता है. 

कुछ मामलों में लक्षण दूसरी समस्याओं जैसे हेयर लॉस डिसऑर्डर से संबंधित हो सकती है. किसी अन्य समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से बात कर सलाह ली जानी चाहिए.

References –

Share: