हंता वायरस क्या है इसके लक्षण, इलाज और रोकथाम – hantavirus in hindi
हंता वायरस क्या है?
चूहों से होने वाली यह बिमारी कोई नई नही है. यह वायरस पूराना ही है. लेकिन चीन के कुछ लोगों का कहना है कि यह भी नोवल हंता वायरस है जो पूराने वायरस से अलग है. क्योंकि विज्ञान के अनुसार वायरस भी खुद को विकसीत करते है इसलिए ये वायरस जानलेवा साबित हो रहें है.
पुराने हंता वायरस के लक्षण –
- थकान
- बुखार
- मांसपेशीयों में ऐंठन
- सिरदर्द
- चक्कर आना
- ठंड चढ़ना
- पेट की समस्या
- खांसी
- सांस लेने में तकलीफ
इससे पीड़ित व्यक्ति के लिए सबसे जरूरी है कि उसे दवा समय से मिलें.
हंता वायरस का इलाज क्या है?
इसकी वैक्सीन भी उपलब्ध है जो काफी समय से इस्तेमाल की जा रही है.
क्या यह एक से दूसरे इंसान में फैलता है?
अभी तक हुए अध्यनों की माने तो नही ऐसा नही होता है लेकिन वैज्ञानिक इसके विकसीत रूप की जांच कर रहे हैं.
क्या यह वायरस भारत में आ सकता है?
ऐसा पहले कभी नही हुआ है. जहां तक इसके भारत में आने की बात है तो ऐसे बहुत से साइंटिस्ट है जो इस बात पर रिसर्च कर रहे है कि कही यह इस वायरस का विकसित रूप तो नही है. साथ ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ये किस तरह का वायरस है.
हंता वायरस की रोकथाम कैसे होती है?
इसके केस, चीन के कम आबादी वाले प्रांत में देखने को मिले है. जहां इसके फैलने का खतरा कम है. आमतौर पर ऐसे जानवरों से फैलने वाले वायरसों को मारने का सॉल्यूशन होता है कि उस जानवर को खत्म कर दिया जाए. जिससे वह कही और न फैले.