प्यूबर्टी के बाद सभी के प्राइवेट पार्ट पर बालों का आना आम है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इससे हमारे शरीर में कई हार्मोनल बदलाव आदि आते है उन्ही में से एक है शरीर के प्राइवेट पार्ट जैसे पुरूषों में जांघ, टेस्टिस और पेनिस के आस-पास जबकि महिलाओं में जांघ, योनिमुख के आस-पास बालों का विकास देखने को मिलता है.

लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जिनको पता नही होता कि अपने प्राइवेट पार्ट के बालों को साफ कैसे करें. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले है प्यूबिक हेयर को साफ करने के तरीके –

Table of Contents

नीचे के बाल हटाने के घरेलू उपाय – best way to trim pubic hair at home in hindi

प्राइवेट पार्ट के बालों को साफ करने से पहले 

शुरू करने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि प्राइवेट पार्ट की त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील होती है. इसलिए इसपर कुछ नुकीली चीज़ का उपयोग जलन, रेजर बर्न और इंजरी जैसी समस्या पैदा कर सकता है. जबकि ध्यान पूर्वक इस्तेमाल करने से इन सभी नुकसान से बचा जा सकता है.

अपने प्राइवेट पार्ट को साफ करें

  • इन पार्ट्स पर इस्तेमाल किए जाने वाली वस्तुओं को अलग रखें.
  • ऐसा न करने से शरीर के दूसरे हिस्से का इंफेक्शन प्राइवेट पार्ट पर हो सकता है.
  • मशीन या किसी और वस्तु के उपयोग से पहले 10 मिनट तक उसे किसी डेटॉल आदि के घोल में रखें, जिससे कीटाणु मर जाए.
  • या फिर आप उन वस्तुओं को अल्कोहोल से भी साफ कर सकते है.
  • ध्यान रहें कि आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कैंची या रेज़र तेज़ हो. (जानें – योनि को कैसे साफ करें)

शेव करने से पहले ज्यादा बड़े बालों को ट्रिम (छोटा) कर लें 

  • अगर आपके प्राइवेट पार्ट के बाल ज्यादा बड़े हो गए है तो उन्हें कैंची से छोटा कर लें.
  • ऐसा करने से आप अपनी स्कीन और बालों के बढ़ने की दिशा को बेहतर देख पाएंगे.
  • साथ ही इससे रेज़र या ट्रिमर उपयोग करने से बचा जा सकता है.
  • इसके अलावा किसी भी प्रकार की चोट से भी बच सकते है.

नहाना

  • चाहे आप प्यूबिक हेयर को शेव करने या काटने वाले/वाली हैं, बैक्टीरिया से बचने के लिए साफ स्कीन होना जरूरी है.
  • रोजाना नहाने के बाद अपने प्यूबिक पार्ट को किसी साफ कॉटन के कपड़े से पोंछें और सूखाएं.
  • इससे हमारी प्यूबिक हाइजिन भी बनी रहती है.
  • बाल काटने या शेव करने के बाद नहाना चाहिए. (जानें – स्टीम लेने के फायदे)

पपड़ी पड़ना

  • अपने प्राइवेट पार्ट पर हल्के हाथों से स्क्रब करें.
  • जिससे डेड स्कीन सेल्स हट जाए और बालों का गुच्छा न रहें, ठीक हो जाए.
  • इससे रेज़र या ट्रिमर इस्तेमाल करने के लिए आसानी हो जाती है.

फोम (झाग) बनाना

  • अगर आप शेव का सोच रहे हैं तो स्कीन का मॉइस्चर होना जरूरी है.
  • इसके लिए क्रीम या जेल का उपयोग कर झाग बनाए जाते है.
  • साथ ही फ्रिक्शन को कम करने के लिए लूब्रीकेशन करना जरूरी होता है.
  • ध्यान रहें कि एक बार शेव कर लेने के बाद दोबारा शेव न करें क्योंकि इससे जलन हो सकती है.

हेयर ग्रोथ की दिशा में शेव या ट्रिम करें

  • बालों के बढ़ने की दिशा के विपरित से शेव या ट्रिम करने पर रेज़र बर्न या जलन होने का खतरा रहता है.
  • इसलिए बेहतर है कि बालों के बढ़ने की दिशा के साथ ही शेव या ट्रिम करें.

समय लें और सावधानी बर्ते

  • जल्दबाज़ी करके खुद को नुकसान पहुँचाने से बेहतर है कि समय लें और ध्यान से बालों को काटे.
  • ऐसे बहुत से लोग होते है जो प्यूबिक हेयर को काटते समय खुद को चोट लगा लेते है.
  • इसके लिए कही बैठकर आराम से बालों को काटे जिससे चोट का ख़तरा कम हो जाए.

नीचे के बाल कैसे साफ किया जाता है – niche ke baal kaise saaf kiya jata hai

नीचे के बालों के लिए कैंची और कंगी का उपयोग 

अगर आप अपने नीचे के बालों से परेशान हो गए है तो आप खुद से काट सकते है. जिससे वह छोटे हो जाएंगे और आपको कोई समस्या नही होगा.

कैंची से प्यूबिक हेयर काटने का तरीका 

  • चेहरे के बालों को काटने वाली राउंडिड प्रोटेक्टिव टिप्स चेहरे के अलावा नीचे के बालों पर भी ठीक से काम करते है.
  • ऊपर के बड़े बालों से शुरू करने के लिए दांतों वाली कंगी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे शुरू करने के लिए ऊपर-ऊपर के बाल काट दिए जाए.
  • साथ ही इससे सीधे तौर पर स्कीन पर किसी भी प्रकार की चोट के खतरे से बचा जा सकता है.
  • इससे छोटे-छोटे सेक्शन में बालों को काटा जा सकता है.

नीचे के बाल हटाने का तरीका – niche ke baal hatane ka tarika

नीचे के बालों के लिए ट्रिमर इस्तेमाल करने का तरीका –

बालों को काफी छोटा करने के लिए ट्रिमर बहुत अच्छा तरीका है. ध्यान रखने वाली बात यह है कि ट्रिमर कैंची से अलग होते है. कैंची से बड़े काम जैसे सिर के बाल छोटे करने आदि किया जाता है जबकि ट्रिमर से बराबर हाइट में बालों को काटा जाता है. 

इसलिए नीचे के बालों के लिए ट्रिमर बेहतर माने जाते है. इसके उपयोग को नहाने के दौरान भी किया जा सकता है. (जानें – पर्सनल हाइजीन से जुड़ी जरूरी बातें)

ट्रिमर से प्यूबिक बाल काटने का तरीका

  • बड़े बालों के साथ शुरू करें.
  • बड़े बालों को छोटा करके काम किया जा सकता है.
  • अगर आप नहाने के दौरान उपयोग कर रहे हैं तो आप प्यूबिक पार्ट पर हल्की क्रीम या जेल लगा सकते है.
  • ध्यान रहें कि इससे फोम (झाग) बनाने की आवश्यकता नही है.
  • बालों के बढ़ने वाली दिशा की तरफ से काटने की शुरूवात करें.
  • जबकि दूसरे राउंड में विपरित दिशा से शुरू करें.
  • इसे हल्के हाथों से करें.
  • इस प्रोसेस को कुछ दिनों में दोहराना पड़ता है.

नीचे के बाल कैसे काटते है – niche ke baal kaise katate hain

नीचे के बाल काटने के लिए रेज़र का उपयोग

सबसे ज्यादा लोग प्यूबिक बालों को काटने के लिए इस तरीके को जानते है. शुरू करने के लिए साफ, इंफेक्शन से बचने के लिए शार्प ब्लैड, जिससे जलन या चोट से बचा जा सकें.

रेजर से प्यूबिक हेयर काटने के तरीके 

त्वचा को साफ्ट करने के लिए 5 से 10 मिनट की शावर ले या नहाये. शेविंग क्रिम, जेल, तेल या बटर लगाकर झाग बना लें. इसके अलावा सेंवेदनशील त्वचा के लिए मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन्हें सीधे योनिमुख, गुदा मुख आदि पर लगा सकते है. रेज़र के हर एक स्वाइप के बाद उसे धोएं.

  • प्यूबिक एरिया के लिए – जननांग के ऊपर वाले या बिकनी लाइन एरिया के लिए बालों के बढ़ने वाली दिशा से शुरूआत करें.
  • पेनिस को शेव करने के लिए – पेनिस शाफ्ट को ऊपर की ओर करें और बेस को धीरे-धीरे से शेव करें. टेस्टिस के बालों को साफ करने के लिए स्क्रोटम की स्कीन को पकड़कर रेज़र से साफ करें.
  • योनिमुख के बालों को साफ करने के लिए – पहले किसी एक साइड को चुने और फिर दूसरी को, स्कीन को पकड़कर हल्के हाथों से रेज़र को नीचे की ओर स्ट्रोक करें.
  • गुदा और जननांग के बीच वाले बालों को साफ करना – इसके लिए शिशे का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने पैरों को खोलकर स्कवाट्स पोजीशन में बैठकर नीचे शिशा रखकर साफ किया जा सकता है.

प्यूबिक एरिया को जलन आदि समस्या से मुक्त कैसे रखें – how to keep pubic area free from inflammation in hindi

शेविंग या बालों को छोटा करने के बाद बाल जड़ों से हट जाते है जिससे बालों की जड़े खुल जाती है और उनमें जलन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में निम्न बातों का ख्याल रख इससे बचा जा सकता है.

  • मॉइस्चर और सूथ करने – बाहरी जलन और अंदर के बालों के लिए सैलिसाइलिक एसिड ट्रीटमेंट लिया जा सकता है. इसके लिए त्वचा के सूखने पर मॉइस्चर करने के लिए बिना सेंट वाला तेल या क्रीम उपयोग कर सकते है. इससे जलन से बचा जा सकता है.
  • कॉटन के अंडरगार्मेंट और टाइट कपड़े पहनने से बचना – पॉलीस्टर या सींथेटिक फाइबर के कपड़े पहनने से जलन हो सकती है, जबकि कॉटन साफ्ट और स्कीन के लिए सही रहती है.
  • बम्पस का उपचार – अगर आपको रेज़र बर्न या इनग्रोन हेयर दिखते है तो आप गर्म सूखी हुई चीज़ से सिकाई कर सकते है. इसके लिए कोई टॉपिकल एंटीबायोटिक का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • मास्किंग करना – सैलिसाइलिक एसिड का उपयोग कर त्वचा की समस्याओं से बचा जा सकता है, जिससे क्रीम लगाए गए स्थान पर पपड़ी पड़ जाए और आप उसे साफ कर लें.

नीचे के बाल साफ करें या न करें – niche ke baal saaf kare ya nahi

यह आपके ऊपर निर्धारित होता है कि आपको नीचे के बाल छोटे करने है या शेव करना है आदि. लेकिन 2017 में हुए एक अध्ययन की माने तो प्यूबिक बालों के होने से एसटीआई से थोड़ा बचाव हो सकता है. 

जबकि बालों को हटाने से कटने, चोट लगना हो सकता है जिससे बैक्टीरिया और वायरस आदि हो सकते है. परंतु इसका मतलब यह बिल्कुल भी नही है कि नीचे के बालों को साफ न करने से आपका सेक्स सेफ रहेगा इसकी कोई गारंटी नही होती है.

References –

Share: