इस लेख में आप जानेंगे बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी क्या होती है, प्रकार, कितनी सुरक्षित होती है, सर्जरी से पहले किन बातों का ध्यान रखें और फैक्ट्स –

बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी क्या होती है? – What is body contouring surgery in hindi?

  • आज के परिपेक्ष में बात करें तो वेट लॉस सर्जरी काफी पॉपुलर हो गई है.
  • 100 पाउंड या उससे भी अधिक वजन कम करना काफी आम हो गया है.
  • लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार, ऐसा करना फायदेमंद होने के साथ आपके लिए कठिन भी हो सकता है.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि वजन कम होने के बाद आपकी स्किन लटक सकती है.
  • लेकिन आपको चिंता की जरूरत नहीं है, मेडिकल लाइन में होते विकास में बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी को इसी प्रकार के त्वचा के लटकने से संबेधी समस्या को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है.
  • चाहे आप वेट लॉस सर्जरी से वजन कम करे या सिर्फ डाइट आदि से, बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी दोनों कंडीशन में काम करती है.

बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी के कितने प्रकार होते है? – Types of body contouring surgery in hindi? 

  • टम्मी टक और ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी के अलावा बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी इनसे अलग होती है.
  • बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी के दौरान शरीर का एक से ज्यादा एरिया कवर होता है. 
  • साथ ही दूसरे प्रोसीजर की तुलना में ज्यादा स्किन हटाई जाती है.
  • अन्य विकल्पों में एक ऊपरी बॉडी लिफ्ट शामिल है, जो स्तनों और पीठ पर ध्यान केंद्रित करता है.
  • साथ ही साथ बाहों, आंतरिक जांघों और चेहरे और गर्दन के लिए लिफ्ट करता है.
  • इनमें से कुछ ऑपरेशन के दौरान ज्यादा समय लग सकता है. 
  • लेकिन बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी के दौरान दो से अधिक सर्जन होते है जिससे एनेस्थीसिया के दौरान समय और तेजी से रिकवरी हो जाती है. (जानें – बॉडी लिफ्ट सर्जरी के बारे में)
  • लेकिन शरीर के एक एरिया से ज्यादा पर सर्जरी करने पर समय लग सकता है.

बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी कितनी सुरक्षित होती है?

  • समस्याओं में घाव के आसपास इंफेक्शन, घाव का फिर से खुलने के आसार, सर्जीकल ड्रैनेज समेत अतिरिक्त ब्लीडिंग के कारण अन्य सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है.
  • जबकि बहुत ही रेयर मामलों में मरीजों को जानलेवा ब्लड क्लॉट विकसित हो सकते है.
  • रिसर्च के अनुसार, जिन मरीज़ो ने वेट लॉस सर्जरी के एक साल बाद बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी करवाई है उनको अस्पताल में कम समय के लिए रूकना पड़ता है. (जानें – घाव भरने की प्रक्रिया के बारे में)
  • हालांकि, समस्या फिर भी रहती है जैसे टाइट स्किन का अचानक से लूज होना जिस कारण कभी कभी दोबारा सर्जरी करानी पड़ सकती है.

सर्जरी से पहले ध्यान रखने वाली बातें

  • रिकवरी के दौरान आप ज्यादा काम आदि नहीं कर सकते है जिसके दौरान आपको अपने परिवार और निजी जनों की जरूरत पड़ सकती है.
  • सर्जरी से पहले कम से कम 3 महीने तक अपने वजन को कंट्रोल में रखें, साथ ही सही पोषण मूल्य लें.
  • प्रक्रिया के आधार पर रिकवरी में 4 से 6 हफ्तों का समय लग सकता है.
  • आपको पता होना चाहिए कि स्किन के हटने पर निशान पड़ता है जो परमानेंट होता है.
  • यह निशान समय के साथ हल्का हो सकता है लेकिन गायब नही होता है.
  • सर्जरी से पहले स्मोकिंग आदि करना बंद कर दें, ऐसा न करने से घाव भरने में अधिक समय लग सकता है.
  • किसी सर्टिफाइड डॉक्टर या संस्थान से ही सर्जरी करवाएं और सलाह लें.

बॉडी कॉन्टूरिंग सर्जरी से जुड़े फैक्ट्स

  • मोटापे से ग्रस्त व्यक्ति के लिए वजन कम करना एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन केवल वजन घटाने से उन्हें अवांछित परिणाम नहीं मिल सकती है.
  • अत्यधिक वजन घटना अक्सर अतिरिक्त त्वचा को सिलवट में लटका देता है.
  • यह शर्मनाक और अपरिहार्य दोनों हो सकता है. व्यायाम और आहार फैट को कम कर सकता है, लेकिन सर्जरी के अलावा इस अतिरिक्त त्वचा से निपटने का कोई तरीका नहीं है. 
  • बॉडी कॉन्टूरिंग प्लास्टिक सर्जरी प्रक्रियाओं को संदर्भित करती है जो इसे संबोधित करती हैं.
  • कई प्रकार के शरीर सर्जरी का मिश्रण कर रहे हैं. फेस लिफ्ट, टमी टक्स और ब्रैस्ट लिफ्ट प्रक्रियाएं ऐसी सर्जरी के आम उदाहरण हैं.
  • वजन घटाने का पालन करने वाली सर्जरी आमतौर पर एक से अधिक क्षेत्र को संबोधित करती है.
  • निचले शरीर की लिफ्ट, जो पेट, मिडसेक्शन और जांघों पर केंद्रित होती है, सबसे आम प्रक्रियाओं में से एक है.
  • यद्यपि ऐसी सर्जरी आमतौर पर सर्जन की एक टीम द्वारा की जाती है जो एक साथ शरीर के विभिन्न हिस्सों पर ध्यान केंद्रित करती है.
  • शरीर में सर्जरी करने वाले शरीर में 8 घंटे तक लग सकते हैं.
  • जो लोग वजन घटाने से गुजर चुके हैं, वांछित रूप से प्राप्त करने के लिए अभी भी कई सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है.
  • ऐसी सर्जरी के जोखिम अन्य प्रक्रियाओं के समान हैं जो संज्ञाहरण के तहत किए जाते हैं. 
  • इस सर्जरी के बाद अनुभवी सबसे आम जटिलताओं घाव, सेरोमा गठन, घाव की धीमी चिकित्सा, अत्यधिक रक्तस्राव और घाव को फिर से खुलने के कारण संक्रमण होना आदि.
  • मरीजों को उनकी त्वचा की गुणवत्ता में भी अंतर दिखाई दे सकता है. 
  • इससे धीमी घाव भरने, त्वचा की लचीलापन और स्कार्फिंग से संबंधित मुद्दों का कारण बन सकता है. 
  • समग्र कॉस्मेटिक परिणामों की सराहना करने के लिए, रोगी को कम से कम 3 महीने तक इंतजार करना होगा.
  • त्वचा को शेष त्वचा के साथ ठीक करने और मिश्रण करने में एक वर्ष तक का समय लग सकता है. शारीरिक रूप से एक सर्जरी भी है जो अधिकांश बीमा पॉलिसियों द्वारा कवर नहीं होती है और यह काफी महंगा हो सकती है.
  • यदि आप इस सर्जरी पर विचार कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि सर्जरी से पहले 3 से 6 महीने तक आपका वजन स्थिर रहता है. 
  • इससे यह सुनिश्चित होगा कि सर्जरी के लंबे समय तक चलने वाले परिणाम हैं.
  • वजन में उतार-चढ़ाव, लाभ और हानि दोनों अतिरिक्त प्रक्रियाओं की आवश्यकता को जन्म दे सकते हैं. 
  • यदि आपका वजन घटाना बेरिएट्रिक सर्जरी का परिणाम है, तो आपको एक समोच्च प्रक्रिया से गुजरने से एक साल पहले इंतजार करना पड़ सकता है.
  • समग्र समोच्च प्रक्रिया का चयन करने के बजाय, अपनी समस्या क्षेत्रों को प्राथमिकता दें और इनपर पहले ध्यान दें. (जानें – लूज स्किन को टाइट कैसे करें)
  • आप महसूस कर सकते हैं कि आपको अतिरिक्त सर्जरी की आवश्यकता नहीं है.
  • इस सर्जरी के कारण होने वाले निशान समय के साथ हल्के हो सकते हैं लेकिन स्थायी हैं.

References –

Share: