कुछ लोगों के होंठ गुलाबी होते है लेकिन समय बितने के साथ किसी मेडिकल या लाइफ़स्टाइल फैक्टर के कारण वह डार्क हो जाते है. आज इस लेख में हम आपको बताने वाले है होठों के कालेपन का कारण और घरेलू उपाय जिनकी मदद से आप उन्हें पहले जैसा बना सकते है –

डार्क लिप्स के कारण – What are the causes of dark lips in hindi

होठों के डार्क होने का कारण हाइपरपिगमेंटेशन होता है. जो बहुत ज्यादा मेलेनिन के कारण होने वाली कंडीशन होती है. होठों के हाइपरपिगमेंटेशन का कारण –

  • सिग्रेट पीने
  • टूथपेस्ट, लिपस्टीक आदि से एलर्जी
  • होठ चूसने
  • ज्यादा कैफीन पीने
  • पानी की कमी
  • बहुत ज्यादा सूर्य की रोशनी

इसमें से अधिकतर कारण लाइफ़स्टाइल बदलाव जैसे सनस्क्रीन लगाना, कैफीन का सेवन कम करने या टूथपेस्ट बदलने से ठीक किए जा सकते है. इसके अलावा निम्न कारणों से होठ काले हो सकते है –

डार्क होठ का घरेलू इलाज – dark lips treatment at home in hindi

हाइपरपिगमेंटेशन का इलाज सुनते ही अधिकतर लोगों के दिमाग में कॉस्मेटिक्स विकल्प आते है. लेजर ट्रीटमेंट और केमिकल का उपयोग लिप्स के हाइपरपिगमेंटेशन के लिए किया जाता है. अधिकतर हाइपरपिगमेंटेशन उपचार मेलेनिन के बनने वाले एंजाइम को रोक कर काम करते है.

हालांकि, ऐसे कुछ नैचुरल उपाय भी है जिनकी मदद से लिप्स का रंग हल्का किया जा सकता है.

नींबू

  • एक अध्ययन के अनुसार, नींबू का छिलका मेलेनिन की रूकावट के रूप में काम करता है.
  • हर रात को सोने से पहले, नींबू को काटे और हल्के हाथों से इसके जूस वाले पार्ट को लिप्स पर रगड़े.
  • अगली सुबह, होठों को ठंडे पानी से धो लें.
  • इस क्रिया को रात को सोने से पहले कुछ दिनों तक करें, इसमें 30 दिन तक का समय लग सकता है.

नींबू और चीनी

  • रात को सोने से पहले नींबू को काटकर उसकी फांक को चीनी के घोल में डुबो दें.
  • इसके बाद उस फांक से होठों को रगड़े.
  • अगली सुबह गुनगुने पानी से होठों को साफ कर लें.

हल्दी

  • इसमें एंटी मेलेनिन गुण होते है.
  • इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच दूध लें.
  • पेस्ट बनाने के लिए हल्दी पाउडर.
  • इसके गीली फिंगरटिप से इसे लिप्स पर लगाए.
  • इसे 5 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.
  • लिप्स को सूखाने के बाद अपना फेवरेट मॉइस्चराइजर लगाए.

एलोवेरा

  • पुराने अध्ययन में पाया गया है कि एलोवेरा मेलेनिन के प्रोडक्शन को रोकता है.
  • रोजाना फ्रेश एलोवेरा जेल की पतली लेयर को लिप्स पर लगाए.
  • सूख जाने पर इसे गर्म पानी से साफ कर लें.

अनार का रस

  • रिसर्च के अनासर अनार का रस स्किन हाइपरपिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद करता है.
  • इसके लिए 1 चम्मच अनार के बीज
  • 1 चम्मच गुलाब जल
  • 1 चम्मच फ्रेश डेयरी क्रीम
  • इस पेस्ट से लिप्स पर 3 मिनट तक मसाज करें.
  • इसके बाद इन्हें ठंडे पानी से धो लें.
  • इस क्रिया को रोजाना करें.

होठों के कालेपन का घरेलू उपाय – dark lips home remedies in hindi

नारियल तेल

  • फिंगरटिप का इस्तेमाल करके थोड़ी मात्रा में नारियल तेल को हल्के हाथों से लगाए.
  • इसे दिन में कई बार किया जा सकता है.
  • साथ ही रात को सोने से पहले तक कर सकते है.

गुलाब जल

  • 2 बूंद गुलाब जल में 6 बूंद शहद डालें.
  • इस मिक्सचर को दिन में 3 से 4 बार लगाए.
  • रात को सोने से पहले भी इसे मिक्सचर को लगा सकते है.

ऑलिव ऑयल

  • रात को सोने से पहले ऑलिव ऑयल के कुछ ड्रॉप्स को लिप्स पर लगा सकते है.

खीरा जूस

  • आधे खीरे को पीसकर जूस बना लें.
  • इसे फ्रिज में रख कर ठंडा कर लें.
  • जूस के ठंडे होने पर रूई का छोटा सा टुकड़ा लेकर उसे हल्के हाथों से होठों पर लगाए.
  • इसे 30 मिनट तक लिप्स पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.

स्ट्रॉबेरी

  • 5 मध्यम आकार की स्ट्रॉबेरी लें और उन्हें पीस लें.
  • इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाए.
  • इसे हल्के हाथों से लिप्स पर रात को सोने से पहले लगाए.
  • अगली सुबह ठंडे पानी से धो लें.

बादाम

  • छोटे बाउल में 1 चम्मच फेंटी हुई फ्रेश डेयरी क्रीम लें.
  • पेस्ट बनाने के लिए उसमें उपयुक्त बादाम पाउडर डालें.
  • पेस्ट बन जाने के बाद उसे 3 से 5 मिनट के लिए लिप्स पर लगाए.
  • 5 मिनट बाद सूख जाने पर गुनगुने पानी से धो लें.
  • रोजाना इस प्रक्रिया को दोहराए.

शुगर

  • 3 चम्मच चीनी और 2 चम्मच मक्खन को मिक्स कर लें.
  • हफ्ते में 3 बार इसे लिप्स पर मसाज करें.
  • यह लिप्स पर 3 से 4 मिनट तक रहेगा.
  • मक्खन के स्थान पर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

बादाम तेल

  • रात को सोने से पहले 1 या 2 बूंद बादाम तेल को लिप्स पर लगाए.

सरसों का तेल

  • दिन में एक बार हल्के हाथों से 1 या 2 बूंद तेल की लिप्स पर मसाज करें.

चुकंदर

  • इसे पीसकर पेस्ट बना लें.
  • हफ्ते में दो बार लिप्स पर लगाए.
  • लगाने के बाद 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें.
  • लिप्स साफ और सूख जाने के बाद पेट्रोलियम जैली की लेयर को लगा लें.

अंत में

लिप्स का कालापन या गुलाबीपन आपकी अपनी कॉस्मेटिक प्राथमिकता हो सकती है. ऐसे बहुत सारे घरेलू उपचार है जिनकी मदद से लिप हाइपरपिगमेंटेशन को हल्का किया जा सकता है. (जानें – होंठो का रंग गुलाबी कैसे करें)

किसी भी उपचार को शुरू करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. जिससे होठों के कालेपन का कारण पता लग सके.

References –

Share: