जैसे ही हमारी आयु बढती जाती है वैसे ही हमारे शरीर को कई प्रकार के बदलावों से गुजरना पड़ता है जिस कारण पिंपल हो जाते है. वहीं कुछ लोगों के पिंपल तो ठीक हो जाते है लेकिन वह निशान छोड़ जाते है. इस लेख में हम आपको बताने वाले है मुंहासे के कारण पड़ जाने वाले निशान को कैसे हटाएं.

पिंपल के कारण होने वाले डार्क स्पॉट को कैसे हटाएं – How to remove dark spots caused by pimples in hindi

पिम्पल्स के दाग हटाने के उपाय

केले का छिलका

  • काफी सारे लोगों को केले के छिलके के फायदों के बारे में पता नहीं होता है.
  • केला खाने के बाद इसके छिलके को आप पिंपल पर लगाकर हल्के हाथों से रब कर सकते है.
  • इसे किसी भी प्रकार के पिंपल या बाद में रह जाने वाले दाग पर भी रब किया जा सकता है.

बेसन

  • इसके लाभ सिर्फ अनेक रेसिपी तक सीमित नहीं है.
  • बेसन को आप चेहरे पर भी लगा सकते है.
  • इससे चेहरे पर निखार आता है साथ ही दाग धब्बे हटाने में मदद मिलती है.

सेब का सिरका

  • इसका इस्तेमाल कई तरह की रेसिपी आदि में स्वाद को बेहतर करने के लिए होता रहा है.
  • इसके अलावा लोगों द्वारा वजन कम करने के लिए सेब के सिरके का उपयोग किया जाता है.
  • सबसे अहम इसके उपयोग या कहे लाभ चेहरे से दाग धब्बे हटाने में भी किया जाता है.
  • परंतु ध्यान रखने वाली बात यह है कि उपयोग करते समय सेब के सिरके को सीधे स्किन पर न लगाएं और न ही सीधे इसका सेवन करें.
  • उपयोग करने से पहले इसे किसी अन्य चीज़ जैसे पानी आदि के साथ मिला लें.

बेकिंग सोडा

  • चेहरे से दाग हटाने में बेकिंग सोडा को बहुत कारगर माना जाता है.
  • लेकिन ध्यान रहें कि कभी भी इसे सीधे डार्क स्पॉट पर न लगाएं.
  • इसे किसी अन्य सामग्री के साथ मिलाकर ही लगाए.

एलोवेरा

  • हमारे स्किन को एलोवेरा कई रूप से फायदा देता है.
  • एलोवेरा का जूस तो पीने में टेस्टी होता है और इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स भी होते है.
  • परंतु इसके जैल को आप स्किन पर सीधे भी लगा सकते है.
  • ज़ख्म को भरने में इसे कारगर माना जाता है.
  • अध्ययनों की मानें तो एलोवोरा का उपयोग करने से सेल्स में मेलेनिन लेवल को नियंत्रित करने में मदद मिलती है.

विटामिन सी

  • नींबू का जूस विटामिन सी का अच्छा सोर्स होता है.
  • यह स्किन टोन को बेहतर करने में मदद करता है.
  • विटामिन सी का सेवन मेलेनिन के बनने को कम करने में मददगार होता है.

हल्दी

  • भारत में लगभग सभी रसोई में मिलने वाली हल्दी को बहुत सारे फायदों के लिए जाना जाता है.
  • यह एक प्रकार की औषधि है जिसे चोट पर लगाने से भोजन में स्वाद देने समेत अच्छी सेहत के लिए कारगर माना जाता है.
  • निशान या चेहरे पर धब्बे होने पर इसे लगाया जा सकता है.  

(पिंपल पर टूथपेस्ट कितना कारगर होता है – जाननें के लिए क्लिक करें)

त्वचा पर काले धब्बे के कारण क्या होते है?

  • डार्क स्पॉट से छुटकारा पाने का सबसे बेहतर तरीका है कि यह पता लगाया जाए कि इनका कारण क्या है. 
  • सामान्यता जब भी स्किन पर पिंपल निकलता है तो वह उस स्थान पर इंफ्लामेशन बना देता है.
  • जैसे स्किन खुद को ठीक करना शुरू कर देती है और वहां पर नए स्किन सेल्स बन जाते है, जो स्किन सरफेस को स्मूद करने में मदद करते है.
  • हमारी स्किन को रंग देने वाले सेल्स में मेलेनिन मौजूद होता है जो त्वचा को रंग देने का काम करता है.
  • पिंपल ठीक होने वाले स्थान पर जो नए सेल्स आते है उनमें मेलेनिन की मात्रा ज्यादा होती है. जिस कारण स्किन पर डार्क पैच दिखने लगता है.
  • जिन लोगों का स्किन टोन डार्क होता है उन्हें इस प्रकार की हाइपरपिग्मेंटेशन के मौके अधिक होते है.

त्वचा पर धब्बे और निशान के बीच अंतर क्या है?

  • पिंपल के कारण त्वचा पर काले धब्बों का इलाज, वहीं पिंपल के कारण होने वाले निशान के इलाज की तुलना में अलग होता है.
  • निशान या एक्ने स्कार होने पर उसे पूरी तरह से हटा पाना मुश्किल होता है और यह समय के साथ अपने आप हल्का पड़ता जाता है.
  • स्कार का कारण नुकसान या अधिक विकसित टिश्यू होते है.
  • वहीं डार्क स्पॉट स्किन की परत पर होते है जिस कारण स्किन सेल्स को लंबे समय के लिए नुकसान नहीं होता है.

डार्क स्पॉट ट्रीटमेंट

अगर आप स्किन डॉक्टर के पास जाते है तो वह आपको निम्न ट्रीटमेंट की सलाह दे सकते है. इसमें होने वाला खर्च आपको डॉक्टर या उनके क्लीनिक, अस्पताल बेहतर बता सकते हैं.

माइक्रोडर्माब्रेशन

  • इस प्रक्रिया के दौरान डिवाइस का उपयोग कर स्किन के नीचे मौजूद छोटे कणों को ब्लास्ट किया जाता है.
  • इसके अलावा डायमंड टिप वाले डिवाइस को भी आपकी स्किन पर रब किया जा सकता है.
  • माइक्रोडर्माब्रेशन का उद्देश्य स्किन को स्मूद और टोन्ड दिखाना होता है.
  • अगर आप डार्क स्पॉट को टारगेट करना चाहते है तो इस प्रक्रिया को कम रिस्क वाला और कम से कम चीरे लगाने वाला माना जाता है.

लेजर रिसरफेसिंग

  • इसका उपयोग अलग प्रकार की लेजर के जरिए शरीर से डैड स्किन सेल्स को हटाना होता है.
  • जबकि इसी प्रक्रिया में यह नए सेल्स को स्किन की गहरी लेयर से विकसित होने के लिए उत्तेजित करते है.
  • स्कार टिश्यू को तोड़कर डार्क स्पॉट को ठीक करने का तरीका लेजर हो सकता है.

केमिकल पील्स

  • इसका उपयोग क्षतिग्रस्त स्किन सेल्स को हटाकर युवा दिखने वाली स्किन को दिखाने के लिए किया जाता है.
  • प्रक्रिया के दौरान चेहरे पर अलग टॉपिकल एसिड का मजबूत सॉल्यूशन लगाया जाता है.
  • जिसके बाद पील को हटाया जाता है जिसमें स्किन सेल्स की लेयर भी हट जाती है.

डॉक्टर से सलाह कब लें

  • अगर आपको डार्क स्पॉट बार बार विकसित होते है या आपके जीवन को प्रभावित करने लगे.
  • आपके मन में प्रक्रिया को लेकर या डार्क स्पॉट को लेकर कोई सवाल या संश्य है तो ऐसे में भी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

अंत में

काफी सारे मामलों में जैसे ही पिंपल ठीक हो जाता है वैसे ही हमारा शरीर ज्यादा मेलेनिन वाले सेल्स को बनाने लगता है. परिणामस्वरूप डार्क स्पॉट हो जाते है. इससे संबंधीत कोई सवाल या कुछ जानकारी के लिए आपको अपने डॉक्टर से बात कर सलाह लेनी चाहिए.

(चेहरे पर सफेद धब्बे क्यों होते है जानें)

FAQs – How to remove dark spots caused by pimples in hindi

डार्क स्पॉट क्या होता है?

  • चेहरे पर होने वाले काले, लाल या भूरे धब्बे जो पिंपल ठीक हो जाने के बाद रह जाते है.

चेहरे के पुराने से पुराने दाग धब्बे कैसे हटाए?

आप निम्न का उपयोग कर सकते है –

  • आलू
  • शहद
  • खीरा
  • टमाटर, आदि.

5 मिनट में काले धब्बे दूर करने के लिए कैसे?

  • मेकअप लगा सकते है.
  • अगर किसी रंग जैसे काजल आदि के कारण धब्बा लगा है तो उसे धो लें.
  • धब्बे आदि के मामलों में पेट्रोलियम जैली लगाकर उसे ठीक किया जा सकता है.

डार्क स्पॉट कैसे खत्म करें?

इसके लिए आप निम्न की उपयोग कर सकते है –

पिम्पल्स के दाग कैसे मिटाए इन हिंदी?

इसके लिए आप निम्न का उपयोग कर सकते है –

  • एलोवेरा
  • बेसन
  • बेकिंग सोडा
  • सेब का सिरका
  • केले का छिलका

References –

Share: