आज से कुछ समय पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि बिना फोन और लैपटॉप आदि के कार्य कर पाना लगभग असंभव सा हो जाएगा.

लेकिन इसके कुछ कुछ नुकसान भी है जिसमें ज्यादा समय बैठे रहने के कारण मोटापा आदि होना. फोन या लैपटॉप में लगे रहने के कारण आंखों की समस्या आदि शामिल है.

इस लेख में हम आपको बताने वाले है आंखों के सूखापन (ड्राइनेस) का घरेलू उपचार, वातावरण, डाइट, आखों की ड्रॉप्स, ड्राई आई सिंड्रोम और ड्राइनेस से बचाव करने के तरीकों के बारे में –

Table of Contents

आंखों के सूखापन (ड्राइनेस) का घरेलू उपचार – Dry eyes home remedies in hindi

वातावरण में बदलाव

  • वातावरण के फ़ैक्टर आंखों में सूखापन आने के सबसे आम कारणों में से एक है.
  • इसलिए जरूरी है कि सिगरेट से बचें और आंधी आदि के मौसम में घर के अंदर ही रहें.
  • साईकल चलाना, मोटरसाईकल चलाना या किसी अन्य चीज़ की सवारी जहां आंखों पर सीधी तेज़ हवा लगे आदि एक्टिविटी के दौरान आंखों पर सही चश्मा आदि पहनें. 
  • घर में सही मॉइस्चर को बनाए रखने के लिए ह्यूमिडफायर लगाया जा सकता है.

(नैचुरल रूप से आंखों की रोशनी बेहतर कैसे करें)

डाइट

  • रिसर्च के अनुसार, ओमेगा-3 फैटी एसिड के सेवन से ड्राई आंखों की समस्या से राहत मिलती है.
  • इस फैटी एसिड को शरीर से इंफ्लामेशन को कम करने के रूप में जाना जाता है.
  • यह आंखों की इंफ्लामेशन को कम करके, अधिक आंसू के बनने और अच्छी गुणवत्ता वाले आंसू बनने में मदद करता है.

ओमेगा-3 फैटी एसिड के लिए निम्न फ़ूड्स का सेवन कर सकते है –

  • अलसी के बीज
  • ताड़ का तेल
  • सोयबीन तेल
  • चियासीड्स
  • वालनट्स
  • फैटी फिश
  • अंडा

आई ड्रॉप्स या ऑइंटमेंट आज़मा सकते है

  • आंखों के लिए काफ़ी सारे ओटीसी दवाएं है जो मदद कर सकती है.
  • आई ड्रॉप्स की मदद से अस्थाई राहत मिल सकती है.
  • इनमें परिरक्षक होते है जो इनके अंदर होने वाली बैक्टीरियल ग्रोथ को रोकते है.
  • आई ड्रॉप्स के खुल जाने के बाद परिररक्षक से आंखों के रिएक्ट करने पर आपको परिरक्षक मुक्त ड्रॉप्स का उपयोग करना चाहिए.
  • ऑइंटमेंट ड्रॉप्स के मुकाबले पतली होती है जो आंखों की बॉल को कोट करती है, इससे लंबे समय तक सूखेपन से राहत मिलती है. 
  • हालांकि, ऑइंटमेंट के उपयोग से दृष्टि बाधित हो सकती है, इसलिए सोते समय इनका उपयोग करना चाहिए.

(आंखों के लिए जरूरी विटामिन होते है बहुत अहम – अधिक जानने के लिए क्लिक करें )

ड्राई आई सिंड्रोम

  • आंखों में आंसू न होना या खराब गुणवत्ता के कारण होने वाली कंडीशन को ड्राई आई सिंड्रोम के रूप में जाना जाता है जो आंखों का सूखापन होता है.

ड्राई आई सिंड्रोम के लक्षणों में –

  • धुंधली दृष्टि
  • आंखों में कुछ महसूस होना
  • लाइट के प्रति संवेदनशीलता
  • लाल आंखे होना
  • दोनों आंखों में खुजली, सूखापन और दर्द महसूस होना
  • आंखों की थकान
  • आंखों के अंदर या आसपास म्यूकस

निम्न फ़ैक्टर आंखों में सूखापन के कारण हो सकते हैं –

  • एलर्जी
  • संपर्क
  • वातावरण फ़ैक्टर
  • कुछ मेडिकल कंडीशन
  • कुछ दवाएं
  • एजिंग

(आई फ्लोटर की समस्या के लक्षण, कारण, और उपचार)

ऑय डॉयनेस ट्रीटमेंट के लिए डॉक्टर से कब मिलें?

  • अगर ऊपर बताए गए उपचारों से आपको राहत नहीं मिलती है या आपको लगता है कि आप किसी गंभीर कंडीशन पीड़ित है तो ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करें.
  • आंखों का सूखापन अस्थाई होता है और आयु बढ़ने के साथ ही यह नैचुरल होता है.
  • लेकिन कुछ मामलों में यह गंभीर हो सकता है.
  • राहत के लिए आप घरेलू उपाय अपना सकते है और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह ले सकते है.

निम्न लक्षण होने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें

  • आंखे लाल होना
  • आंखों की सूजन
  • आंख की इंजरी
  • मुंह सूखा रहना
  • जोड़ों में दर्द, सूजन या कठोरता
  • खुद से घरेलू उपचार करने के बाद भी सूखापन रहने
  • आंखों से डिस्चार्ज
  • मध्यम उत्तेजना से अधिक दर्द

सूखी आंखों के लिए सरल घर उपचार या ड्राई आंखों का बचाव कैसे करें?

आई ड्रॉप्स या ऑइंटमेंट के अलावा कई आसान तरीकों से बचाव किया जा सकता है –

आंखों को आराम दें

  • लगातार पढ़ते रहने, टीवी या कंप्यूटर देखने से आंखों का सूखापन हो सकता है.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि इसके दौरान हम लोग आंखों से एक चीज़ ज्यादा देर तक घूरते रहते है.
  • घूरते रहने से आंखों के अंदर लुब्रिकेशन खत्म हो जाता है.
  • इसलिए किसी भी चीज़ को घूर कर नहीं देखें और पलक झपकाते रहें.

स्मोकिंग से बचें

  • इससे शरीर को कई नुकसान होते है.
  • लेकिन इसका सबसे पहले नुकसान आंखों को पहुंचता है.

ओमेगा-3 फैटी एसिड

  • कुछ लोगों को डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड को शामिल लाभ मिलता है.
  • यह अलसी के बीज या फिश ऑयल कैप्सूल आदि में मिल सकते है.

सर्दियों में ह्यूमिडफायर

  • बर्फिले स्थान पर रहने वाले लोग जो घरों में हीटर चलाते है उनको इसकी जरूरत ज्यादा होती है.
  • इससे घर के अंदर के वातावरण में नमी रहती है.
  • ह्यूमिडफायर न होने के मामलों में आप कमरे में ही पानी को किसी चीज़ पर उबालने के लिए रख दें उससे हवा में नमी होने लगेगी.

गर्म सिकाई का उपयोग करें और पलकों को धोएं

  • आंखों पर गर्म सिकाई करें और फिर पलकों को बैबी शैम्पू से धो लें.
  • ऐसा करने से पलकों के ग्लैंड से निकलने वाले टियर की गुणवत्ता बेहतर होती है.
  • ध्यान रहें कि आप आंखों से साबून को ठीक से साफ कर लें, ऐसा न करने पर आंखों में जलन, खुजली आदि हो सकती है.

तेज़ हवा वाले कामों से बचें

  • उदाहरण के लिए पंखा और हेयर ड्रायर के एक्सपोजर को सीमित करें.
  • तेज़ हवा वाली एक्टिविटी आदि करने से पहले आंखों पर सही सनग्लास पहनें जिससे ड्राई होने से बचाव किया जा सके.

(ये आंखों की एक्सरसाइज करते रहेंगे तो समस्याओं से बचाव रहेंगे)

अंत में

ड्राई आई या आंखों का सूखपान तब होता है जब टियर ग्लैंड आंखों को लूब्रिकेट रखने के लिए जरूरी मात्रा में आंसू का उत्पादन नहीं करते है. यह कंडीशन काफी असहज और दर्द भरी हो सकती है. इसके होने के कारण मेडिकल और वातावरण दोनों फ़ैक्टर हो सकते है. 

(आंखों के लिए गुलाब जल के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान – अधिक जानने के लिए क्लिक करें)

ऐसे में घरेलू उपचारों का लाभ उठाकर इससे राहत पाई जा सकती है.

FAQS – आंखों के सूखापन (ड्राइनेस) का घरेलू उपचार – Dry eyes home remedies in hindi

आंखों और सिर में दर्द क्यों होता है?

  • सामान्यता साइनस इंफेक्शन को इसका कारण माना जाता है.
  • जिसके दौरान सिर में तेज दर्द, कान, गले, माथा के अलावा माइग्रेन के समान दर्द महसूस होता है.
  • आंखों में तेज दर्द भी महसूस होता है.

आंखों में पानी आता है तो क्या करें?

  • साफ कपड़ा लेकर उसे गुनगुने पानी में भिगोकर आंखों की सिकाई करने से लाभ मिलता है.
  • सिकाई करते समय ध्यान रहें कि हल्के हाथों से सिकाई करें इससे राहत महसूस होगी.

आँखों का धुंधलापन कैसे दूर करे?

आंखों में ड्राइनेस क्यों होती है?

  • किसी भी वस्तु को लंबे समय तक घूरते रहने और पलक को न झपकाने के कारण आंसू नहीं बनते, जिस कारण आंखों में ड्राइनेस आ जाती है.

चश्मा हटाने के लिए क्या खाना चाहिए?

  • हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, ब्रोकली, काले, आदि.
  • गाजर आंखों के लिए लाभ देती है.
  • इसके अलावा विटामिन सी और विटामिन ए की मात्रा वाले फूड्स काफी अच्छे होते है.

References –

Share: