इस लेख में आप जानेंगे हेयर ट्रांसप्लांट क्या होता है, इसके प्रकार, प्रक्रिया, रिकवरी और जटिलताएं –

हेयर ट्रांसप्लांट क्या होता है – what is hair transplant in hindi

  • हेयर ट्रांसप्लांट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक प्लास्टिक या डर्मेटोलॉजिकल सर्जन बालों को सिर के गंजे क्षेत्र में ले जाता है.
  • सर्जन आमतौर पर सिर के पीछे या बगल से बालों को आगे या पीछे की तरफ घुमाता है.
  • हेयर ट्रांसप्लांट आमतौर पर लोकल एनेस्थीसिया के तहत एक चिकित्सा कार्यालय में होते हैं.
  • पैटर्न गंजापन बालों के झड़ने के लिए जिम्मेदार है जिसका कारण जेनेटिक्स होता है.
  • शेष मामले कई कारकों के कारण हैं, जिनमें डाइट, बिमारी, तनाव, दवाएं, हार्मोनल असंतुलन शामिल है.

क्या हेयर ट्रांसप्लांट अलग प्रकार के होते है – are there different types of hair transplant in hindi

  • ट्रांसप्लांट प्रक्रिया दो प्रकार की होती है – स्लिट ग्राफ्ट और माइक्रोग्रैफ्ट.
  • स्लिट ग्राफ्ट में प्रति ग्राफ्ट 4 से 10 बाल होते हैं.
  • माइक्रोग्रैफ़्ट में प्रति ग्राफ्ट में 1 से 2 बाल होते हैं, जो आवश्यक कवरेज की मात्रा पर निर्भर करता है.

हेयर ट्रांसप्लांट से किसको लाभ मिल सकता है – who might benefit from a hair transplant in hindi

  • पुरूष जिनको पैटर्न गंजापन होता है.
  • महिलाएं जिनके बाल पतले होते है.
  • सिर पर कोई चोट या बर्न के कारण बाल न होने

इन लोगों के लिए हेयर ट्रांसप्लांट अच्छा विकल्प नहीं है –

हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान क्या होता है – what happens during a hair transplant in hindi

  • अपनी खोपड़ी को अच्छी तरह से साफ करने के बाद, एक सर्जन आपके सिर के एक क्षेत्र को लोकल एनेस्थीसिया के साथ सुन्न करने के लिए एक छोटी सुई का उपयोग करता है.
  • हेयर ट्रांसप्लांट सेशन में चार घंटे या उससे अधिक समय लग सकता है. 
  • सर्जरी के लगभग 10 दिन बाद आपके टांके हटा दिए जाएंगे.
  • बालों की पूर्ण इच्छा को प्राप्त करने के लिए आपको तीन या चार सत्रों तक की आवश्यकता हो सकती है.
  • प्रत्येक ट्रांसप्लांट को पूरी तरह से ठीक होने में कई महीने लग सकते है.
  • ट्रांसप्लांट के लिए फॉलिकल्स को प्राप्त करने के लिए दो मुख्य तकनीकों का उपयोग किया जाता है.

फॉलिकुलर यूनिट ट्रांसप्लांटेशन (FUT)

  • सर्जन सिर के पीछे से खोपड़ी की त्वचा की एक पट्टी को काटने के लिए एक स्केलपेल का उपयोग करेगा.
  • चीरा आमतौर पर कई इंच लंबा होता है.
  • फिर इसे टांके के साथ बंद कर दिया जाता है.
  • सर्जन अगले एक स्केलिंग लेंस और तेज सर्जिकल चाकू का उपयोग करके खोपड़ी के हटाए गए हिस्से को छोटे वर्गों में अलग करता है.
  • जब प्रत्यारोपित किया जाता है, तो ये खंड प्राकृतिक दिखने वाले बालों के विकास को प्राप्त करने में मदद करेंगे.

फॉलिकुलर यूनिट एक्सट्रेक्शन (FUE)

  • सर्जन आपकी खोपड़ी के क्षेत्र में एक ब्लेड या सुई के साथ छोटे छेद बनाता है जो हेयर ट्रांसप्लांट को प्राप्त करता है.
  • वे धीरे-धीरे इन छिद्रों में बाल रखते हैं.
  • एक उपचार सत्र के दौरान, एक सर्जन सैकड़ों या हजारों बालों का ट्रांसप्लांट कर सकता है.
  • कुछ दिनों के बाद ग्राफ्ट, धुंध या पट्टियाँ आपकी खोपड़ी को ढँक देंगी.

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद क्या होता है – what happens after a hair transplant in hindi

  • आपकी खोपड़ी में सूजन हो सकती है और आपको हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद दवाएँ लेने की आवश्यकता हो सकती है.
  • जिसमें दर्द की दवाएं, एंटीबायोटिक्स और एंटी इंफ्लामेटरी दवाएं दी जा सकती है.
  • अधिकांश लोग सर्जरी के कई दिनों बाद काम पर लौट सकते हैं.
  • प्रत्यारोपित बालों के लिए यह प्रक्रिया के दो से तीन सप्ताह बाद सामान्य होती है.
  • यह नए बालों के विकास के लिए रास्ता बनाता है.
  • अधिकांश लोगों को सर्जरी के बाद 8 से 12 महीने में कुछ नए बाल विकास की मात्रा दिखाई देगी.

हेयर ट्रांसप्लांट से जुड़ी क्या जटिलताएं हो सकती है – what are the complications associated with a hair transplant in hindi

हेयर ट्रांसप्लांट से होने वाले दुष्प्रभाव आमतौर पर मामूली होते हैं और कुछ ही हफ्तों में साफ हो जाते हैं. जिसमें –

  • इंफेक्शन
  • ब्लीडिंग
  • खोपड़ी की सूजन
  • खुजली
  • आंखों के चारों ओर चोट
  • पपड़ी के क्षेत्रों पर बालों को हटाया या प्रत्यारोपित किया गया था
  • खोपड़ी पर सुन्न होना
  • इंफ्लामेशन
  • हेयर फॉलिकल्स इंफेक्शन
  • इंफ्लामेशन
  • सदमे से नुकसान या प्रत्यारोपित बालों के अचानक या आमतौर पर अस्थायी नुकसान
  • बालों के अप्राकृतिक दिखने वाले टफ्ट्स

अंत में

आमतौर पर, जिन लोगों के पास हेयर ट्रांसप्लांट होता था, वे खोपड़ी के ट्रांसप्लांट किए गए क्षेत्रों में बाल बढ़ते रहेंगे. नए बाल कम या ज्यादा घने दिखाई दे सकते हैं जिसमें –

  • खोपड़ी की शिथिलता या आपकी खोपड़ी की त्वचा कितनी ढीली है.
  • हेयर कर्ल
  • प्रत्यारोपित क्षेत्र में फॉलिकल्स के घनत्व
  • बाल कैलिबर या गुणवत्ता

यदि आप दवा नहीं लेते हैं (जैसे कि मिनोक्सिडिल या फ़िनास्टराइड) या लेजर थेरेपी के निम्न स्तर से गुजरते हैं, तो आप अपने खोपड़ी के असंतुष्ट क्षेत्रों में बालों के झड़ने का अनुभव कर सकते हैं.

अपने सर्जन के साथ अपेक्षित परिणाम पर चर्चा करना और यथार्थवादी उम्मीदों को विकसित करना महत्वपूर्ण है.

References –

Share: