इस लेख में आप जानेंगे लव बाइट से छुटकारा पाने के तरीकों के बारे में –

लव बाइट से छुटकारा कैसे पाएं – how to get rid of hickey

विटामिन-के

  • लव बाइट पर आप विटामिन-के टॉपिकल रूप में लगा सकते है.
  • इससे घाव को तेज़ी से भरने और निशान क्लीयर होने में मदद मिलती है.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि विटामिन-के शरीर में ब्लड क्लॉटिंग प्रोसेस में अहम भूमिका निभाता है.
  • लव बाइट के निशान पर अच्छी मात्रा में विटामिन-के क्रीम लगाने से निशान को जल्दी से जल्दी गायब किया जा सकता है.
  • साथ ही आप विटामिन-के फ़ूड्स और सप्लीमेंट भी ले सकते है.

मसाज करें

  • मसाज को दर्द से राहत देने और ब्लड फ्लो को उत्तेजित करने में मदद के लिए जाना जाता है.
  • हल्के हाथों से लव बाइट पर मसाज करने या रब करने से निशान को साफ करने में मदद मिलती है.
  • तेज प्रेशर लगाने से घाव बदतर हो सकता है.

विटामिन सी

  • स्किन को स्मूथ और हेल्दी रखने के लिए विटामिन सी बहुत जरूरी है.
  • इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन के कॉलेजन को बूस्ट करके प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद करते है.
  • विटामिन सी, स्किन टिश्यू के आसपास ब्लड वैसल्स को मजबूत करके लव बाइट को ठीक करने में मदद करता है.
  • इसके लिए प्रभावित एरिया पर विटामिन सी से पूर्ण क्रीम को रोजाना लगाया जा सकता है.
  • ज्यादा रसीले फल और प्लांट आधारित भोजन खाने से लाभ मिलता है. 

पेपरमिंट ऑयल

  • पेपरमिंट ऑयल को मसाज में जोड़ने से एरिया पर ब्लड फ्लो उत्तेजित हो जाता है.
  • इससे लव बाइट का साइज और गंभीरता को कम करने में मदद मिलती है.
  • ध्यान रहें कि जब बात एसेंशियल ऑयल को उपयोग करने की आती है तो इसे किसी दूसरे ऑयल के साथ मिला लेने के बाद उपयोग करना चाहिए.
  • इसके लिए आप नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या किसी अन्य कैरियर ऑयल को जोड़ सकते है.
  • पहली बार उपयोग करने से पहले स्किन के छोटे हिस्से जैसे हाथ की स्किन पर लगाकर टेस्ट करना चाहिए.
  • इससे पता लगाया जा सकता है कि आपको कहीं इससे एलर्जी तो नहीं.
  • अगर आप 24 घंटे कोई खुजली आदि का अनुभव नहीं करते है तो इसका उपयोग सुरक्षित है.
  • सुरक्षित उपयोग का अनुभव कर लेने के बाद इसे निशान पर लगाया जा सकता है.

कोकोआ बटर

  • इसका उपयोग काफी सारे स्किन केयर प्रोडक्ट में किया जाता है.
  • कोकोआ बटर से स्किन पर निशान को स्मूथ करने, झुर्रियां, स्ट्रेच मार्क और अन्य स्किन मार्क को ठीक करने में मदद मिलती है. (जानें – स्ट्रेच मार्क्स हटाने के घरेलू उपाय)
  • इसमें मौजूद फैटी एसिड और फोटोकेमिकल स्किन को तरोताजा करने, लचीलापन बढ़ाने और एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करने में मददगार होते है.
  • कोकोआ बटर के लोशन को प्रभावित एरिया पर दिन में एक या दो बार लगाने से घाव भरने की प्रक्रिया को तेज किया जा सकता है.

केला का छिलका

  • केले के छिलके का अंदरूनी हिस्सा विटामिन और पोषक तत्वों में रिच होता है.
  • इसे प्रभावित एरिया पर रब करने से निशान को कम किया जा सकता है.
  • इसके लिए छिलके को अंदरूनी हिस्से से 30 मिनट तक रब करें.
  • इस तकनीक को दिन में कम से कम दो बार रिपीट करना चाहिए.

ठंडी सिकाई

  • ठंडी सिकाई करने से ताजा लव बाइट के निशान को ठीक किया जा सकता है.
  • इससे प्रभावित स्किन के ब्लड वैसल्स के आसपास ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है.
  • इसके लिए आप आईस पैक, कपड़े को ठंडे पानी में डुबोकर उपयोग कर सकते है.
  • लव बाइट पर शुरुआती दो दिन अधिक अधिक ठंडी सिकाई करें. (जानें – योनि मसाज थेरेपी के बारे में)

एलोवेरा

  • एलोवेरा प्लांट में एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते है जो स्किन की सूजन और दर्द को कम करने में प्रभावी है.
  • लव बाइट के निशान को साफ करने के लिए एलोवेरा जैल या क्रीम की पतली लेयर को निशान के ऊपर दिन में दो बार लगाए. 

गर्म सिकाई

  • ठंडी सिकाई का दो दिन उपयोग करने के बाद उसपर गर्म हीट लगा सकते है.
  • इससे प्रभावित एरिया पर ब्लड सर्कुलेशन तेज़ हो जाती है.
  • इससे लव बाइट के निशान को जल्दी से ठीक होने में मदद मिलती है.
  • तीसरे दिन से शुरू करके प्रति बार 10 मिनट गर्म सिकाई करें. (जानें – सेक्स स्टैमिना कैसे बढ़ाएं)

लव बाइट कितने समय तक रहती है? – for how long does a hickey last?

  • जब भी बात सेक्स की आती है तो दो पार्टनर के बीच प्यार से भरे पल शरीर पर भी दिखने लगते है.
  • जहां एक पल आपकी गर्दन बिल्कुल क्लीयर होती है, वहीं कुछ पलों के बाद इसपर बड़े, नीले, राउंड निशान पड़ जाते है.
  • इसके दिखने का कारण होता है स्किन के नीचे छोटी ब्लड वैसल्स का टूटना और नोटिस करने लायक निशान पड़ जाना.
  • लव बाइट का निशान 2 दिन से लेकर 2 हफ्तों तक रह सकता है.
  • अगर आप लव बाइट के निशान को छुपाने की कोशिश कर रहे या रही है तो आप मेकअप से उसे ढकना या उसे ठीक होने का समय दे सकते है.

अंत में

ध्यान रहें कि लव बाइट का निशान एक रात में साफ नहीं होता है फिर चाहे आप कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें. लेकिन ऊपर बताई गई टिप्स आपके घाव के भरने की प्रक्रिया को तेज़ कर सकती है.

जिस बीच आप निशान को मेकअप या कपड़े को स्टाइलिश ढंग से पहनकर ठीक कर सकते है जिससे निशान को छुपाया जा सके.

References –

 

Share: