आज इस लेख में आप जानेंगे लिप्स को पिंक करने के उपाय के बारे में –

लिप्स को पिंक कैसे करें – how to make lips pink

एलोवेरा से मॉइस्चराज़

टॉक्सिन एक्सपोजर सीमित करना

  • दूषित हवा, धुंआ, केमिकल आदि के कारण समय से पहले स्किन अधिक आयु की दिखने लगती है.
  • इससे लिप्स डार्क या झुर्रियों वाले दिखने लगते है.
  • स्मोकिंग आदि जैसी एक्टिविटी के कारण भी लिप्स का रंग बदल जाता है.
  • इसके लिए धुम्रपान आदि के सेवन से बचा जाना चाहिए.
  • स्काफ आदि को पहनने से भी लिप्स का बचाव किया जा सकता है. 

सुबह उठकर नींबू का इस्तेमाल

  • सुबह उठने के बाद नींबू के जूस की कुछ ड्रॉप्स का लिप्स पर इस्तेमाल करने से डैडस्किन को निकालने और चमकदार दिखने में मदद मिलती है.
  • इसके लिए सिर्फ नींबू जूस के कुछ ड्रॉप्स को लिप्स पर रब करें.
  • ध्यान रहें कि इसका उपयोग करने से पहले आपके लिप्स क्रैक न हो या बहुत अधिक ड्राई न हो.
  • ऐसा होने पर चुभन ज्यादा होने के अलावा अधिक खराब हो सकती है.

रात को सोने से पहले मेकअप निकाल दें

  • मेकअप करके सोना स्किन के लिए अच्छा नहीं होता है खासकर लिप्स के लिए.
  • फिर चाहे आपके लिप्स पर कोई लिपस्टिक दिखे या नही, लेकिन रात को सोने से पहले लिप्स को किसी कपड़े आदि से साफ कर लें.
  • जबकि लेटने से पहले ही चेहरे से भी मेकअप आदि को साफ कर लें.

पानी की कमी न होने दें

  • ड्राई स्किन के प्रमुख कारणों में से एक पानी की कमी होना है.
  • दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पीना चाहिए. (जानें – ड्राई स्किन को ठीक कैसे करें)
  • इससे शरीर को कई प्रकार के लाभ होते है और लिप्स को अच्छा दिखने में मदद मिलती है.

लिप स्क्रब

  • इसमें आप स्ट्रॉबेरी आधारित लिप स्क्रब का उपयोग कर सकते हैं.
  • इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी मौजूद होता है जो स्किन की लिप्स को बेहतर करता है.
  • स्ट्रॉबेरी को मैश कर उसमें शहद और ऑलिव ऑयल को मिलाकर घर में मिक्सचर बना सकते है.

पेपरमिंट ऑयल

  • लिप्स की ब्लड सर्कुलेशन को बूस्ट करने के लिए पुदीना ऑयल का उपयोग किया जा सकता है.
  • इससे ठंडे सेंशेसन मिलते है जिससे ड्राई महसूस करने वाले लिप्स पर आराम मिल सकता है.
  • पुदीना ऑयल को किसी दूसरे कैरियर ऑयल जैसे बादाम तेल या नारियल तेल के साथ मिक्स कर पूरे दिन सूखते रहने पर लगाने से लाभ मिलता है.

सूर्य से बचाव

  • चेहरे पर सूर्य की रोशनी पड़ने से नुकसान होता है.
  • साथ ही इससे एजिंग तेजी से होती है.
  • इसके अलावा यह आपके लिप्स को भी नुकसान पहुंचाता है.
  • इसके लिए सनस्क्रीन का उपयोग कर बचाव किया जा सकता है. 

लिपस्टिक

  • फिर चाहे आप स्किन को कम से कम नुकसान पहुंचाने वाले लिप कलर को उपयोग ही क्यों न कर रहें हो लेकिन इस्तेमाल से पहले किसी प्राइमर आदि से कोट करना जरूरी है.
  • इससे लिप्स को ड्राई होने से रोका जाता है.
  • ऐसा नहीं करने से ड्राई लिप्स के ऊपर लिपस्टिक लगने के बाद भी वह ड्राई हो सकते है.
  • नारियल तेल या बादाम तेल का उपयोग लिप्स को कोट करने के लिए किया जा सकता है.
  • इसे कॉटन का इस्तेमाल कर लगाएं और सूखने दें.
  • जिसके बाद लिपस्टिक आदि को लगा लें. (जानें – पैरों के तलवों से डैड स्किन कैसे साफ करें)

विटामिन ई का उपयोग

  • विटामिन ई कैप्सूल होने पर सीधा उन्हें काटकर खोलें और उसके भीतर के प्रोडक्ट को लिप्स पर लगा लें.
  • विटामिन ई सर्कुलेशन को बूस्ट करता है.
  • साथ ही नए स्किन सेल्स को बनाने और लिप्स को सॉफ्ट दिखाने में मदद करता है.

डैडस्किन जमा न होने दें

  • रात को सोने से पहले लिप्स पर अच्छी क्वालिटी वाले बाल्म लगाए.
  • सुबह उठने पर डैडस्किन या ड्राई स्किन को साफ कपड़े या टूथब्रश से आराम से हटा दें.
  • इससे एरिया की ब्लड सर्कुलेशन बूस्ट होगी.

अंत में

सॉफ्ट, पूरे दिखने वाले लिप्स अच्छे दिखते है, लेकिन इन्हें हाइड्रेट और हेल्दी रखना ज्यादा जरूरी होता है. अगर आप अधिकांश लोगों के जैसे है जिनके लिप्स गुलाबी, सॉप्ट आदि नहीं दिखते है तो आप इसके बेहतर हेल्दी बनाने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं.

ध्यान रहें कि अलग स्किन टोन भिन्न लिप कलर के साथ ठीक लगते है. इसलिए किसी सैलेब्रीटी के जैसे लिप कलर चाहना सही नहीं होता है.

कोशिश करें कि आपके लिप्स हेल्दी, हाइड्रेट और स्मूथ रहें जिससे उन घरेलू उपायों का लाभ मिल सकें. (जानें – स्किन के लिए चावल के पानी के बारे में)

References –

 

Share: