इस लेख में आप जानेंगे लेजर हेयर रिमूवल से जुड़ी साइड इफेक्ट के बारे में –

लेजर हेयर रिमूवल के साइड इफेक्ट – laser hair removal side effects

अगर आप बालों को साफ करने के पारंपरिक तरीकों जैसे शेविंग आदि से परेशान हो गई हैं, तो लेजर के जरिए बालों को हटाने में आपकी रूचि हो सकती है.

लेजर हेयर ट्रीटमेंट बालों के फॉलिकल को रोककर नए बालों को बढ़ने से रोकते है, इस तरह के ट्रीटमेंट कई त्वचा विशेषज्ञों द्वारा दिए जाते है. (जानें – लेजर के साथ एक्ने के इलाज के बारे में)

अधिकांश लोगों के लिए लेजर से बालों को हटाना सुरक्षित होता है. साथ ही यह प्रक्रिया लंबे समय में किसी साइड इफेक्ट से लिंक नहीं होती है.

लेकिन फिर भी लेजर हेयर रिमूवल के साइड इफेक्ट को लेकर चर्चा होना आम है. इसकी प्रक्रिया के अस्थाई और छोटे साइड इफेक्ट होते है जो प्रक्रिया के बाद हो सकते है.

लेजर हेयर रिमूवल के छोटे साइड इफेक्ट में –

लेजर से जरिए बालों को हटाने के लिए छोटे, हाई हीट लेजर का उपयोग किया जाता है. जिससे प्रक्रिया के तुरंत बाद स्किन पर अस्थाई साइड इफेक्ट दिखाई दे सकते है. इसमें स्किन इर्रिटेशन और पिगमेंटेशन सबसे आम साइड इफेक्ट है.

पिगमेंटेशन बदलाव

  • लेजर ट्रीटमेंट के बाद आपको स्किन हल्की लाइट या डार्क दिख सकती है.
  • त्वचा का रंग हल्का होने पर आपको लेजर हेयर रिमूवल के डार्क स्पॉट नज़र आ सकते है.
  • जबकि डार्क स्किन वाले लोगों को लेजर हेयर रिमूवल के बाद प्रक्रिया वाले स्थान पर लाइट स्पॉट नज़र आ सकते है. (जानें – स्किन पिगमेंटेशन के घरेलू उपायों के बारे में)
  • हालांकि, स्किन इर्रिटेशन के जैसे ही यह बदलाव अस्थाई और कोई चिंता का विषय नहीं होते है.

लाल होना और इर्रिटेशन

  • लेजर के जरिए बालों को हटाने से अस्थाई खुजली हो सकती है.
  • आपको ट्रीट किए गए एरिया पर सूजन और हल्का लाल होना हो सकता है.
  • यह इफेक्ट छोटे होते है जो अन्य प्रकार के हेयर रिमूवल जैसे वैक्सिंग आदि कराने पर महसूस किए जाने वाले होते है.
  • इन प्रभावों को कम करने के लिए स्किन विशेषज्ञ द्वारा टॉपिकल एनेस्थेटिक लगाई जा सकती है.
  • प्रक्रिया के कुछ घंटों बाद खुजली समेत अन्य उत्तेजना चली जाती है.
  • सूजन या किसी प्रकार के दर्द को कम करने के लिए बर्फ से सिकाई की जा सकती है.
  • जबकि साइड इफेक्ट के खराब होने या लक्षणों के अधिक अनुभव करने पर आपको तुरंत डॉक्टर से सहायता लेनी चाहिए.

गंभीर साइड इफेक्ट में –

रेयर मामलों में लेजर हेयर रिमूवल के कारण गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते है. अगर आप घर में लेजर कीट का उपयोग करते है या बिना प्रशिक्षण वाले लोगों से ट्रीटमेंट लेते है तो रिस्क बढ़ सकता है. रेयर साइड इफेक्ट में –

  • ट्रीटमेंट किए गए एरिया पर बहुत तेज़ी से ज्यादा हेयर ग्रोथ हो सकती है. 
  • प्रक्रिया के बाद कभी-कभी यह प्रभाव बालों के झड़ने के स्थान पर विपरीत प्रभाव कर देता है.
  • स्किन के टेक्सचर में बदलाव – जो आपके हाल ही में टैन होने पर अधिक हो जाता है.
  • स्कैरिंग – जिन लोगों को स्कैर आसानी से पड़ जाते है उनके लिए यह कॉमन है.
  • त्वचा की छिलना और फुंसी होना – यह प्रभाव प्रक्रिया के तुरंत बाद अधिक सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने के कारण होता है. (जानें – चिकन स्किन के बारे में)

इन साइड इफेक्ट के होने पर डॉक्टर से मिलकर सलाह लें. यह काफी रेयर है लेकिन इसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए.

क्या गर्भावस्था के दौरान लेजर हेयर रिमूवल का उपयोग किया जा सकता है?

  • आमतौर पर प्रेगनेंसी के दौरान इस प्रक्रिया को नहीं किया जाता है.
  • मुख्य रूप से इस पर कोई अध्ययन मौजूद नहीं है जिसमें बताया गया हो कि प्रेगनेंसी के दौरान लेजर हेयर ट्रीटमेंट कितने सुरक्षित है.
  • गर्भावस्था के दौरान आपको बालों की ज्यादा ग्रोथ के कारण लेजर हेयर ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ सकती है.
  • ऐसे में बालों के ज्यादा बढ़ने वाले स्थान स्तन और पेट होते है.
  • हालांकि, अधिकतर मामलों में बाल अपने आप झड़ जाते है और शिशु के जन्म होने तक आपको किसी प्रकार के मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है.
  • गर्भवती होने और लेजर हेयर रिमूवल का सोचने पर डिलीवरी होने तक इंतजार करना चाहिए.
  • ऐसा करने से आपको सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.

क्या लेजर हेयर रिमूवल के कारण कैंसर हो सकता है?

  • यह मिथक है कि लेजर हेयर रिमूवल के कारण कैंसर हो सकता है.
  • कुछ विशेषज्ञ संस्थानों का मानना है कि कुछ मामलों में यह प्रक्रिया विशेष प्रकार के प्रीकैंसर छिलने कटने को ट्रीट करने में उपयोगी है.
  • झुर्रियों और सूर्य के कारण होने वाले स्किन के नुकसान को ठीक करने के लिए अलग-अलग लेजर का उपयोग होता है. (जानें – स्किन कैंसर के बारे में)
  • हेयर और अन्य स्किन प्रक्रियाओं में उपयोग होने वाली लेजर में निम्न मात्रा में रेडिएशन होती है.
  • स्किन के सरफेस पर बहुत ही छोटी मात्रा का उपयोग किया जाता है, इसलिए इससे कैंसर का कोई रिस्क नहीं होता है.

क्या लेजर हेयर रिमूवल से बांझपन हो सकता है?

  • यह एक मिथक है कि लेजर हेयर रिमूवल से इंफर्टिलिटी होती है.
  • लेजर की प्रक्रिया से सिर्फ स्किन प्रभावित होती है.
  • प्रक्रिया के दौरान निम्न मात्रा में रेडिएशन अंगों तक प्रवेश नहीं कर सकती है.
  • अगर आप प्रेगनेंट होने की सोच रही हैं तो इससे जुड़े रिस्क को लेकर डॉक्टर से सलाह लें.

अंत में

अधिकतर लोगों के लिए लेजर हेयर रिमूवल एक सुरक्षित प्रक्रिया है. सावधानी के रूप में आपको गर्भवती होने या आंखों के आसपास इस प्रोसीज़र को नहीं करवाना चाहिए. (जानें – हमें पाद क्यों आते है)

ट्रीटमेंट के बाद किसी प्रकार के रेयर लक्षण दिखने पर डॉक्टर से मिलकर सलाह लें. साथ ही यह ट्रीटमेंट बालों को हटाने की परमानेंट गारंटी नही देता है. आपको फॉलो-अप ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है.

References –

 

Share: