इस लेख में आप जानेंगे लेजर के साथ एक्ने का इलाज, यह कैसे काम करता है, प्रक्रिया, टारगेट एरिया, रिस्क और साइड इफेक्ट, इलाज की तैयारी कैसे करें –

लेजर के साथ एक्ने का इलाज – laser treatment for acne scars in hindi

  • मुंहासे (एक्ने) के निशान के लिए लेजर उपचार का उद्देश्य पुराने मुँहासे के निशान की उपस्थिति को कम करना है.
  • एक्ने से ग्रसित अधिकतर लोगों को इसके कारण निशान पड़ जाता है.
  • मुंहासे का लेजर उपचार स्किन के टॉप लेयर पर लाइट को फोकस करते हुए निशान पर केंद्रित होता है.
  • इसी समय, उपचार नए, हेल्दी स्किन सेल्स को बढ़ने और स्कार टिश्यू को बदलने के लिए प्रोत्साहित करता है.
  • जबकि यह उपचार पूरी तरह से मुँहासे के निशान को दूर नहीं करता है.
  • यह उनकी उपस्थिति को कम कर सकता है और उनके कारण होने वाले दर्द को भी कम कर सकता है.
  • अगर आपको मुंहासा, डार्क स्किन टोन, झुर्रियां जैसी स्थिति है तो आपको यह ट्रीटमेंट लेने से पहले सोचना चाहिए.
  • इसके लिए आपको स्किन डॉक्टर से मिलकर जानना चाहिए कि एक्ने स्कार का लेजर ट्रीटमेंट आपके लिए अच्छा है या नहीं. (जानें – मुंहासों के लिए घरेलू उपचार)

कीमत

  • लेजर उपचार किसी हेल्थ इंश्योरेंस आदि में कवर नहीं होते है. 
  • आमतौर पर यह उपचार थोड़े मंहगे होते है.
  • इसमें रिकवरी का समय ज्यादा नहीं होता है.
  • आप एक या दो दिन बाद काम पर लौट सकते है.
  • डॉक्टर से सलाह लेकर जरूरत अनुसार जानकारी लेनी चाहिए.

इनकी कीमत निम्न फैक्टर पर निर्भर करती है –

  • आप कितने मुंहासों का इलाज करवाना चाहते है.
  • प्रभावित एरिया का साइज.
  • इलाज करने वाले डॉक्टर का अनुभव
  • आपको कितने उपचारों की जरूरत है.

यह कैसे काम करता है – how does laser treatment for acne scars works in hindi

  • यह लेजर ट्रीटमेंट दो दिनों में काम करता है.
  • सबसे पहले, लेजर से गर्मी आपकी त्वचा की टॉप लेयर को हटाने के लिए काम करती है जहां स्कार बना होता है.
  • मुंहासे की टॉप लेयर के पील हो जाने के बाद आपकी त्वचा स्मूथ दिखाई देती है और निशान की उपस्थिति कम ध्यान देने योग्य होती है.
  • स्कार टिश्यू के अलग हो जाने के बाद, लेजर की गर्मी और लाइट नए हेल्दी स्किन सेल्स को बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
  • लेजर की गर्मी से क्षेत्र में रक्त का प्रवाह होता है और सूजन कम हो जाती है क्योंकि एक्ने निशान में रक्त वाहिकाओं को लक्षित किया जाता है.
  • यह सब निशान बनाने के लिए कम उभरा हुआ और लाल दिखता है. 
  • जिससे उन्हें एक छोटा रूप मिलता है. यह आपकी त्वचा की हीलिंग को भी बढ़ावा देता है. (जानें – साफ त्वचा के लिए घरेलू टिप्स)

लेजर के साथ एक्ने के इलाज की प्रक्रिया – procedure of laser treatment for acne scars in hindi

मुंहासे के दाग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ सामान्य प्रकार के लेजर में एएबियम वाईएजी लेजर, कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ 2) लेजर और स्पंदित-डाई लेजर होते हैं. इनमें से प्रत्येक उपकरण आपके पास मौजूद स्कारिंग के प्रकार को लक्षित करने के लिए एक विशिष्ट तरीके से काम करता है. (जानें – चेहरे पर सफेद धब्बे होने के कारण)

एब्लेटिव लेजर रिसर्फेसिंग

  • एब्लेटिव रिसर्फेसिंग एरबियम YAG या कार्बन डाइऑक्साइड CO2 लेजर का उपयोग करता है.
  • इस तरह के लेजर उपचार का उद्देश्य उस क्षेत्र में आपकी त्वचा की पूरी ऊपरी परत को हटाना है, जहाँ स्कैरिंग हो रखीं हैं.
  • एब्लेटिव लेजर से लालिमा कम होने में 3 से 10 दिन पहले लग सकते हैं.

नॉन एब्लेटिव लेजर रिसर्फेसिंग

  • मुँहासे के निशान के लिए इस तरह के लेजर उपचार में अवरक्त लेजर का उपयोग किया जाता है.
  • इस प्रकार के लेज़रों से निकलने वाली गर्मी कोलेजन उत्पादन को प्रोत्साहित करने और क्षतिग्रस्त, स्कार टिश्यू को बदलने के लिए नए सेल्स वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए होती है.

फ्रेक्शनल लेजर ट्रीटमेंट

  • आंशिक लेज़रों (फ्रैक्सेल) का उद्देश्य त्वचा की शीर्ष परत के नीचे काले रंग से रंजित सेल्स को हटाने के लिए आपके स्कार के नीचे के टिश्यू को उत्तेजित करना है.
  • बॉक्सकार और आइसपिक दाग कभी-कभी इस तरह के लेजर की अच्छी प्रतिक्रिया देते हैं.

टारगेटिड एरिया

मुँहासे के लिए लेज़र आपके चेहरे को टारगेट करते हैं. लेकिन उपचार अन्य क्षेत्रों में भी लागू किया जा सकता है जहां मुँहासे के निशान दिखाई देते हैं. विशिष्ट लक्षित उपचार क्षेत्रों में शामिल हैं –

रिस्क और साइड इफेक्ट

  • जब आप अपने मुँहासे के निशान का इलाज करने के लिए लेजर का उपयोग करते हैं तो कुछ जोखिम और दुष्प्रभाव होते हैं.
  • लेजर के इस्तेमाल के आधार पर यह साइड इफेक्ट्स होते हैं. 
  • आपकी त्वचा के प्रकार और आपको कितने उपचारों की आवश्यकता के आधार पर अलग-अलग दुष्प्रभावों में सूजन, लाल होना और प्रभावित एरिया में दर्द हो सकता है.
  • मुँहासे के निशान के लिए लेजर उपचार से दर्द आमतौर पर एक या दो घंटे के बाद चला जाता है.
  • लालिमा कम होने में 10 दिन तक का समय लग सकता है.
  • मुँहासे के निशान की उपस्थिति को कम करने के लिए लेजर उपचार का उपयोग करने के जोखिम में हाइपरपिग्मेंटेशन और संक्रमण शामिल हैं.
  • हालांकि ये स्थितियां दुर्लभ और अक्सर रोकी जा सकने वाली होती हैं.
  • लेकिन उपचार से आगे बढ़ने का फैसला करने से पहले अपने जोखिम कारकों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करना महत्वपूर्ण है.
  • यदि आपको मुँहासे के निशान के लिए लेजर उपचार के बाद मवाद, सूजन या बुखार दिखाई देता है, तो आपको अपने डॉक्टर से तुरंत बात करने की आवश्यकता होती है. (जानें – चेहरे का रंग साफ कैसे करें)

क्या उम्मीद रखें

  • किसी भी कॉस्मेटिक प्रक्रिया में यथार्थवादी उम्मीदों का होना महत्वपूर्ण है.
  • याद रखें कि लेजर उपचार आपके मुँहासे के निशान को पूरी तरह से दूर नहीं करेगा.
  • सर्वोत्तम स्थिति में, आपके निशान बहुत कम ध्यान देने योग्य होंगे.
  • लेकिन वास्तव में यह जानने का कोई तरीका नहीं है कि यह आपके लिए कितना अच्छा काम करेगा.
  • लेजर उपचार के बाद, आपको आने वाले हफ्तों और महीनों में अपनी त्वचा की देखभाल के बारे में अतिरिक्त सतर्क रहना होगा.
  • आपकी त्वचा धूप से नुकसान के लिए अधिक कमजोर होगी, इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना आवश्यक है.
  • आपको 6 से 8 हफ्तों के बीच सूर्य के संपर्क में आने से बचना चाहिए जैसे – टैनिंग या अन्य गतिविधियों से भी बचना.
  • आपका डॉक्टर आपको विशेष त्वचा देखभाल निर्देश भी दे सकते है जैसे कि एक विशेष टोनर या मॉइस्चराइज़र का उपयोग करके, आपके उपचार के प्रभावों को अधिकतम करने में मदद करने के लिए.
  • आपको संक्रमण को रोकने के लिए उपचारित क्षेत्र को साफ रखने की आवश्यकता होगी और आपकी त्वचा में दिनों या हफ्तों तक अवशिष्ट लालिमा हो सकती है.
  • आपको एक सप्ताह या उससे अधिक समय तक मेकअप पहनने से बचने की आवश्यकता हो सकती है, जब तक कि जटिलताओं का जोखिम न हो.
  • आपके उपचार के परिणाम तुरंत दिखाई नहीं देंगे.
  • 7 से 10 दिनों के भीतर, आप यह देखना शुरू कर देंगे कि मुंहासों के निशान को कम करने के लिए उपचार ने कितना अच्छा काम किया है.
  • इस उपचार के परिणाम स्थायी हैं. (जानें – चेहरे से बाल कैसे हटाएं)

एक्ने में लेजर के फायदे

  • निम्न इनवेसिव
  • आमतौर पर 2 से 3 सेशन में किया जाता है
  • निम्न रिकवरी अवधि
  • न्यूनतम दर्द

उपचार के लिए खुद को तैयार करना

  • इसके लिए आपको कुछ लाइफ़स्टाइल बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • प्रक्रिया करवाने से पहले कोई भी खून को पतला करने वाला सप्लीमेंट नहीं लेना चाहिए.
  • स्मोकिंग करने वालों को 2 हफ्ते पहले से इसे बंद कर देना चाहिए.
  • साथ ही 2 हफ्ते पहले से कोई स्किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना है. (जानें – तिल हटाने के घरेलू उपाय)

किसी अन्य समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से बात कर सलाह ली जानी चाहिए.

References –

Share: