बालों की सुरक्षा और हेयर लॉस के लिए प्याज के रस को उपाय के रूप में उपयोग कई दशकों से किया जाता रहा है. आज इस लेख में हम आपको बताने वाले है बालों की रक्षा के लिए प्याज के रस के बेनेफिट्स –

बालों के लिए प्याज के रस के बेनेफिट्स –  onion juice benefits for hair in hindi

कुछ मौको पर प्याज का रस बालों के झड़ने की समस्या के लिए काफी प्रभावी हो सकता है. साथ ही इससे बालों की चमक वापस आ सकती है. इसके अलावा यह समय से पहले बालों के सफेद होने और डैंड्रफ के इलाज में काफी प्रभावी है.

प्याज के रस के फायदे निम्न कंडीशन में देखने को मिलते है जैसे –

  • हेयर लॉस
  • डैंड्रफ
  • एलोपेशिया का इलाज
  • ड्राई, सूजन या खुजली वाले स्कैल्प
  • सूखे या पतले बालों के लिए
  • समय से पहले बालों के सफेद होने
  • स्कैल्प इंफेक्शन 

क्या प्याज का रस हेयर लॉस में काम करता है – does onion juice for hair loss work in hindi

  • विज्ञान के अनुसार प्याज का रस बालों के झड़ने की स्थिति में कई प्रकार से लाभ दे सकता है.
  • प्याज में हाई डाइटरी सल्फर होता है जो हमारे शरीर के लिए जरूरी है.
  • सल्फर अमिनो एसिड में पाया जाता है जो प्रोटीन के मुख्य तत्वों में से एक है.
  • जबकि मजबूत बालों के लिए किराटीन की जरूरत होती है.
  • सीधे सिर या खोपड़ी पर प्याज के रस को सीध लगाने से बालों को मजबूती मिलती है जिससे हेयर लॉस की रोकथाम होती है.
  • साथ ही इससे बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है.
  • सिर या स्कैल्प पर प्याज का रस लगाने से बालों की जड़ों में ब्लड सप्लाई तेज़ होती है जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है.
  • लेकिन इसे हेयर लॉस की समस्या जैसे एलोपेशिया या गंजापन के इलाज के रूप में नही देखना चाहिए.
  • यह सिर पर मौजूद बालों की ग्रोथ और बचाव में मदद करता है. इससे गंजा हो जाने पर बाल नही उगते है

बालों की रक्षा के लिए प्याज का रस – onion juice for hair in hindi

  • प्याज के रस का प्रयोग सुरक्षित होता है.
  • अगर आपको प्याज से एलर्जी है तो आपको यह इस्तेमाल नही करना चाहिए.
  • इसके अलावा जिन लोगों को प्याज से एलर्जी नही है उन्हें भी इसके रस से स्कीन पर थोड़ी समस्या महसूस हो सकती है.
  • इसके साइड इफेक्ट में सिर पर खुजली या लाल हो जाना हो सकता है.
  • एलोवेरा या नारियल तेल के साथ प्याज के रस को मिलाकर बनाना काफी लाभ दे सकता है.
  • लेकिन इसे एलोपेशिया या हेयर लॉस के उपचार के रूप में प्रयोग नही करना चाहिए.
  • एलोपेशिया या गंजेपन के लिए सफल इलाज सिर्फ हेयर ट्रांसप्लांट को ही माना जाता है.
  • कुछ दवाएं जैसे एस्प्रीन आदि के साथ व्यक्ति को प्याज के रस से संवेदनशीलता हो सकती है.
  • इंटरैक्शन से बचने के लिए डॉक्टर से बात कर स्कीन टेस्ट करावाया जा सकता है.

बालों के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कैसे करें – how do you use onion juice for hair in hindi

  • कुछ लोगों के लिए आसान से घरेलू इलाज जैसे सिर पर प्याज का रस लगाकर लाभ उठाया जा सकता है.
  • काफी सारे लोग प्याज की तेज़ गंद के कारण इसे सिर पर लगाना पसंद नही करते है.
  • इसी कारण बहुत से लोग प्याज की गंद को कम करने के लिए आसान रेसिपी का प्रयोग करते है. 

अंत में

प्याज एक सुरक्षित, नैचुरल और आसानी से उपलब्ध होने वाले घरेलू उपायों में से एक है जो हमारे बालों के लिए काफी अच्छी होती है. काफी लोगों का मानना है कि प्याज के रस से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है, पतले बालों में मदद मिलती है और बालों के झड़ने की समस्या में लाभ होता है. लेकिन फिर भी इसे एलोपेशिया, गंजापन या अन्य बालों से संबंधित रोगों के लिए इलाज नही माना जाता है.

References –

Share: