इस लेख में आप जानेंगे कि क्या सेक्स के बाद पेशाब करना जरूरी है और इससे जुड़े सवाल जवाब –

क्या सेक्स के बाद पेशाब करना जरूरी है? – peeing after sex – is it necessary?

  • यह जरूरी नहीं है लेकिन यह आपकी मदद कर सकता है.
  • सेक्स के बाद पेशाब करने से आप खुद का यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से बचाव कर सकते है.
  • यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन को यूटीआई भी कहा जाता है जिसमें बैक्टीरिया यूरेथरा से होकर ब्लैडर तक पहुंच जाता है.
  • महिलाओं में यूरेथरा वेजाइना के पास होता है. यूरेथरा एक ओपनिंग होती है जहां से यूरिन निकलता है यह वेजाइनल ओपनिंग के नजदीक होती है.
  • पुरूषों में यूरेथरा पेशाब और सीमेन दोनों को रिलीज करता है – लेकिन यह एक ही समय पर नहीं होता.
  • सेक्स के बाद पेशाब करने से सेक्स के दौरान एक्सचेंज हुए बैक्टीरिया को फ्लश करने में मदद मिलती है.
  • हालांकि, यह सेक्स संबंधी इंफेक्शन से बचाव का कोई घोषित तरीका नहीं है, लेकिन इसे आसानी से आज़माया जा सकता है.

क्या सभी को सेक्स के बाद पेशाब करना चाहिए?

  • सेक्स के बाद पेशाब करने कोई खराब बात नहीं है, लेकिन कुछ लोगों को यूटीआई के रिस्क को कम करके इससे लाभ मिल सकता है.
  • महिलाएं जिनकी वेजाइना को यूटीआई का खतरा रहता है उनको सेक्स के बाद पेशाब करने से लाभ मिलता है. (जानें – तांत्रिक सेक्स के बारे में)
  • यूरेथरा से ब्लैडर का रास्ता छोटा होता है जिस कारण यूटीआई आसानी से फैलने का रिस्क रहता है.
  • जबकि जिन महिलाओं को यूटीआई का रिस्क नहीं होता है उनके लिए सेक्स के बाद पेशाब जरूरी नहीं है लेकिन इसमें कोई बुराई भी नहीं है.
  • जबकि पुरूषों के लिए सेक्स के बाद पेशाब करना कुछ खास लाभदायक नहीं होता है.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि पुरूषों का यूरेथरा दूर होता है जिस कारण यूटीआई बैक्टीरिया को दूर तक जाना पड़ता है.

अगर आपने पेनिट्रेटिव सेक्स नहीं किया है?

  • आप और आपके पार्टनर योनिमुख (वुल्वा) के अलावा कहीं भी बिना किसी चिंता के छू सकते है.
  • हालांकि, ओरल सेक्स के मामलों में महिलाओं में क्लीट जो यूरेथरा के काफी पास होती है, उससे मुंह या जीभ में बैक्टीरिया प्रवेश कर सकता है.

आपके कितनी जल्दी पेशाब कर लेना चाहिए?

क्या इससे प्रेगनेंसी से बचाव किया जा सकता हैं?

  • पेशाब करने का गर्भधारण से बचने का कोई लेना देना नहीं है, फिर चाहे आप स्खलन के कुछ सेकेंड बाद ही क्यों न पेशाब कर लें.
  • वेजाइनल सेक्स के दौरान, इजेकुलेशन वेजाइनल कैनाल में रिलीज होता है.
  • वहीं यूरिन का रिलीज करना यूरेथरा से होता है.
  • यह दोनों अलग ओपनिंग होती है.
  • अन्य शब्दों में यूरेथरा से पेशाब करने पर योनि से कुछ फ्लश नहीं होता है.
  • योनि में सीमेन के प्रवेश करने पर उसका बाहर निकलना नहीं होता है.
  • प्रवेश करने के बाद स्पर्म ऊपर की ओर ट्रेवल कर अंडे को फर्टिलाइज करना शुरू कर देता है.

अगर आप गर्भधारण करने की कोशिश कर रही हैं?

  • जब आप गर्भधारण करने की कोशिश कर रही हैं तो एक्सपर्ट के अनुसार सेक्स के बाद कुछ मिनटों तक लेटी रहें.
  • ऐसा माना जाता है कि इससे स्पर्म को यूटेरस में जाने का थोड़ा अधिक समय मिल जाता है.
  • हालांकि, स्पर्म बिना लेटे रहने पर भी उसी प्रभावशिलता से काम करता है.
  • सेक्स के तुरंत बाद पेशाब करने से गर्भधारण के मौके कम नहीं होते है.
  • अगर आप प्रेगनेंट होने को चांस देना चाहते है तो सेक्स फिनिश होने के 5 मिनट बाद तक लेटी रहें और फिर उठकर पेशाब किया जा सकता है.

लेकिन इससे यूटीआई से बचाव किया जा सकता है?

  • इसके बारे में अध्ययनों में कुछ भी साफ नहीं है.
  • ऐसे कई अध्ययन है जिनमें सेक्स के बाद यूटीआई से बचाव के लिए पेशाब करने को लेकर बचाव के रूप में जांच की गई.
  • काफी सारे फ़ैक्टर ऐसे है जो यूटीआई विकसित होने में भूमिका निभाते है.
  • साथ ही इसमें आप कितना पानी पीते है और सामान्य रूप से कितना पेशाब करते है.
  • वैज्ञानिकों के लिए इसका पता लगा पाना काफी कठिन है.

एसटीआई और अन्य इंफेक्शन के बारे में क्या?

  • सेक्स के बाद पेशाब करने से यूटीआई को फ्लश करने में मदद मिलती है.
  • लेकिन ध्यान रहें कि इससे सेक्सुअली ट्रांसमिट इंफेक्शन से बचाव नहीं होता है.
  • सेक्स के बाद पेशार कर लेने से यूरेथरा से बैक्टीरिया फ्लश हो जाता है.
  • एसटीआई संबंधी बैक्टीरिया शरीर को अलग तरीकों से प्रभावित करता है.
  • शरीर बैक्टीरिया को म्यूकस मेमब्रेन छोटे टियर के जरिए बैक्टीरिया को अवशोषित कर लेती है.
  • पेशाब करने से अवशोषण प्रक्रिया प्रभावित नहीं होती है.
  • सेक्स संबंधी इंफेक्शन से बचाव का सबसे बेहतर तरीका कंडोम का उपयोग और नियमित जांच कराना शामिल है.

अगर आपको पेशाब नहीं आता है?

  • टॉयलेट में थोड़ा अधिक समय – रिलैक्स होकर टॉयलेट में थोड़ा अधिक समय निकाल सकते है. इससे ब्लैडर को रिलैक्स होकर पेशाब आने में मदद मिलती है. (जानें – योनि को साफ कैसे करें)
  • ज्यादा पानी पीएं – आप जितना पानी पीते है आपका ब्लैडर उतना ही स्ट्रैच करता है. इसके अधिक स्ट्रेच करने से आपको पेशाब आने की आवृत्ति अधिक महसूस होगी. सेक्स करने के तुरंत बाद आधा या पूरा गिलास पानी पीने से ब्लैडर को भरा महसूस करने में मदद मिलेगी.

सेक्स के बाद पेशाब नहीं करने से क्या होता है?

  • सेक्स के बाद पेशाब न करने का मतलब यह बिल्कुल नहीं होता है कि यह दुनिया का अंत है. इससे सिर्फ यूटीआई से बचाव किया जा सकता है.
  • पेशाब को अधिक समय तक रोके रखने फिर चाहे सेक्स के बाद या सामान्य रूप से करने पर यूटीआई का रिस्क बढ़ जाता है.
  • नियमित रूप से यूटीआई विकसित होने पर डॉक्टर से बात कर सलाह ली जानी चाहिए. (जानें – सेक्स के फायदे के बारे में)

अंत में

सेक्स के बाद पेशाब करने से यूटीआई का रिस्क कम किया जा सकता है. इसके लिए आप खुद के शरीर में पानी की कमी और नियमित रूप से बाथरूम ब्रेक लेने से रिस्क को अधिक कम किया जा सकता है.

References –

 

Share: