उल्टी की अनुभूति होना काफी बेकार अनुभव होता है, शाम को 7 बजे से थकान होना और कुछ भी अच्छा महसूस न होना प्रेगनेंसी के लक्षण होते है.

ऐसे मामलों में किसी की भी प्राथमिकता प्रेगनेंसी टेस्ट करना होता है. लेकिन जब बात आती है घर में प्रेगनेंसी टेस्ट करने की तो शायद टूथपेस्ट के इस्तेमाल से प्रेगनेंसी टेस्ट आपको दिमाग में सबसे आखिरी चीज़ हो. लेकिन दुनिया में ऐसी बहुत सारी महिलाएं है जो खुद से प्रेगनेंसी टेस्ट करके प्रेगनेंसी की पता लगा सकती हैं.

आज इस लेख में हम आपको बताने वाले है टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट के बारे में जुड़ी जानकारी – toothpaste pregnancy test in hindi

टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे काम करता है – how is a toothpaste pregnancy test supposed to work in hindi

खुद से टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट करना आसान और फास्ट होता है. साथ ही इसमें ज्यादा कुछ तैयारी की जरूरत नही होती है. इसके लिए आपको टूथपेस्ट की ट्यूब (कुछ लोगों का मानना है कि वाइट पेस्ट), पेशाब का सैंपल, एक कंटेनर जिसमें दोनों मिक्स किए जा सके और कुछ मिनट के समय की जरूरत होती है.

  • रेगुलर टूथपेस्ट लें – किसी भी ब्रेड का टूथपेस्ट ले सकते हैं और उसे किसी खाली कप या कंटेनर में निकाल लें.
  • दूसरे कप में पेशाब करें.
  • टूथपेस्ट वाले कप में पेशाब के सैंपल को धीरे धीरे डालें.
  • इसके बाद यह देखें कि केमिकल रिएक्शन टूथपेस्ट का रंग बदलता है या नही.

केमिकल रिएक्शन के कारण अगर टूथपेस्ट और पेशाब को मिलाने पर रंग बदलता है तो आप प्रेगनेंट है. वहीं ऐसा नही होने पर आप प्रेगनेंट नही हैं.

टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट का उपयोग करने वाली बहुत महिलाओं का मानना है कि यह टेस्ट रेगुलर टेस्ट के जैसे ही काम करता है. जिसमें यूरिन में प्रेगनेंसी हार्मोन का पता लग जाता है.

महिलाओं में एचसीजी नाम का हार्मोन प्रेगनेंट होने पर ही विकसित होता है. ऐसा माना जाता है कि प्रेगनेंसी के शुरूआती लक्षण काफी सारे होते है जैसे मतली, उल्टी आदि.

खुद से टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट करने में प्रेगनेंसी हार्मोन देखा जाता है, कोई भी रिएक्शन जो टूथपेस्ट और यूरिन के मिलाने पर होता है वह यूरिन के एसिडिक होने के कारण वैसा ही होता है.

पॉजिटिव रिजल्ट कैसा दिखता है – what does a positive result look like in hindi

  • जो महिलाएं खुद से प्रेगनेंसी टेस्ट करती है उनका कहना है कि प्रेगनेंट होने पर टूथपेस्ट का रंग बदलता है या फिज्ज़ हो जाता है. 
  • यह प्रेगनेंसी हार्मोन के कारण होता है.

नेगेटिव रिजल्ट कैसा दिखता है – what does negative result look like in hindi

  • अगर आप प्रेगनेंट नही है तो इसका मतलब आपकी शरीर प्रेगनेंसी हार्मोन नही बना रहा हैं.
  • इसकी थ्योरी के मुताबिक, टूथपेस्ट को यूरिन के साथ मिलाने पर किसी प्रकार का रिएक्शन नही होता है.
  • इसमें टूथपेस्ट का रंग नही बदलता है और न ही फिज़ होता है.

क्या टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट सही होता है – are toothpaste pregnancy tests accurate in hindi

  • नही, जरूरी नही कि टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट सही ही हो और प्रेगनेंसी को कंफर्म करने के लिए भी स्थाई नही माना जाता है.
  • इस टेस्ट को लेकर कोई ठोस प्रमाण नही है जो यह बताएं कि टूथपेस्ट से यूरिन में प्रेगनेंसी हार्मोन का पता लगाया जा सके.
  • किसी भी अन्य प्रकार का रिएक्शन टूथपेस्ट में यूरिन में मौजूद एसिड के मिलने से होता है.
  • महिलाओं और पुरूषों के यूरिन में यूरिक एसिड होता है फिर चाहे वह प्रेगनेंट हो या नही.
  • जबकि टूथपेस्ट में मौजूद सामग्रियों में एक कैल्शीयम कार्बोनेट होती है.
  • कैल्शीयम कार्बोनेट के साथ एसिड के मिलने पर फॉमी रिएक्शन होता है.

आप प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे कर सकती है – how can you test for pregnancy in hindi

अगर आपको लगता है कि आप प्रेगनेंट है तो ऐसे बहुत सारे तरीके है जिससे सही टेस्ट किया जा सकता है. आपको प्रेगनेंसी की जितना जल्दी पता लगेगा आप उतनी ही जल्दी अपने बेहतर देखभाल कर सकेंगी.

होम प्रेगनेंसी टेस्ट

  • घर में प्रेगनेंसी टेस्ट करना सस्ता और सबसे तेज़ तरीका है.
  • इसके लिए आप बाहर फार्मेसी या ऑनलाइन प्रेगनेंसी किट खरीद कर चेक कर सकती है.
  • प्रेगनेंसी डिपस्टीक पर यूरिनेट करके कुछ मिनटों के अंदर रिजल्ट मिल सकता है.

डॉक्टर द्वारा प्रेगनेंसी टेस्ट

  • अगर होम प्रेगनेंसी टेस्ट से प्रेगनेंसी कंफर्म हो जाएं तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए.
  • अगर पीरियड्स न आने के एक हफ्ते बाद प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव आता है और आपको लगता है कि आप प्रेगनेंट है. तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लें.
  • डॉक्टरों द्वारा प्रेगनेंसी हार्मोन का पता लगाने के लिए कई तरह के टेस्ट जिसमें यूरिन टेस्ट या ब्लड टेस्ट शामिल है.

अंत में

खुद से टूथपेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट को मानना पूर्ण रूप से सही नही है लेकिन जल्दबाजी में चेक करने के लिए यह बेहतर उपाय है. इसके अलावा किसी और समस्या व सवाल के लिए डॉक्टर से सलाह ली जानी चाहिए.

References –

Share: