इस लेख में आप जानेंगे बगल का कालापन दूर करने के लाइफ़स्टाइल और घरेलू उपाय, इसके कारण, ट्रीटमेंट –

बगल का कालापन दूर करने के उपाय – underarm whitening

लाइफ़स्टाइल उपाय

  • डिओडरेंट बदलें – इसके स्थान पर नैचुरल विकल्प जैसे बेकिंग सोडा या सेब का सिरका उपयोग करें.
  • शेविंग करना बंद करें – कुछ लोग वैक्सिंग या लेजर हेयर रिमूवल का तरीका सीख सकते है.
  • टाइट कपड़े पहनने से बचें. (जानें – बगल से बदबू दूर करने के उपाय)
  • स्मोकिंग करना बंद करें, इससे स्किन के पिगमेंटेशन को रोका जा सकता है.
  • पपड़ी पड़ने से रोकने का तरीका है कि बॉडी स्क्रब या हफ्ते में दो से चीन बार चेहरे से डैड स्किन को साफ करें.

बगल का कालापन दूर करने के नैचुरल उपाय – Natural ways of Underarm Whitening

नारियल तेल

  • बगल पर कुछ ड्रॉप्स नारियल तेल की लेकर मसाज करें.
  • 15 मिनट बाद बगल को गुनगुने पानी और माइल्ड साबून का उपयोग कर धो लें.
  • इसे रोजाना दिना में 2 से 3 बार उपयोग किया जा सकता है.

संतरे का छिलका

  • 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच गुलाब जल लें.
  • इसमें थोड़ा संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें.
  • इस पेस्ट को बगल में लगाकर स्क्रब करें.
  • 15 मिनट के लिए इसे लगाकर छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें.
  • इसे हफ्ते में दो से तीन बार रिपीट करें.

टी ट्री ऑयल

  • 5 ड्रॉप्स टी ट्री ऑयल को 1 कप पानी में मिला लें.
  • इसे स्प्रे बोतल में भी रखा जा सकता है.
  • इस बगल पर स्प्रे किया जा सकता है और नैचुरल रूप से सूखने दें.
  • रोजाना नहाने के बाद बगल के सूख जाने पर इसे लगाया जा सकता है.

खीरा

  • इसकी छोटी फांक काट लें.
  • टुकड़ो को बगल पर रगड़े.
  • 10 मिनट के बाद ठंडे पानी से बगल को धो लें.

हल्दी

  • छोटे बाउल में 1 चम्मच ताजा नींबू जूस लेकर उसमें हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें.
  • इस पेस्ट को बगल में रोजाना लगा सकते है.
  • इसे 30 मिनट लगाए रखना चाहिए.
  • जिसके बाद पेस्ट को साफ कर लें.

नींबू

  • छोटी फांक में काट लें.
  • इसे बगलों में रगड़े.
  • 10 मिनट बाद बगल को ठंडे पानी से धो ले.
  • जिसके बाद सूखाएं और मॉइस्चराइजर लगाए.

आलू

  • आलू का फांक काट लें.
  • इस कटी हुई फांक को बगल पर रगड़े.
  • 10 मिनट के बाद बगल को ठंडे पानी से धो लें.

बगल के कालापन के कारण – what causes dark armpits?

  • कई लोगों के लिए बगलों का कालापन शर्मिंदगी का कारण हो सकता है.
  • इस कारण कुछ लोग बिना स्लीव वाले कपड़े पहनने से घबराते है.
  • स्किन के दूसरे हिस्सो का रंग बदलना जैसे ही बगल का रंग बदलने से आत्मविश्वास की कमी हो सकती है.

मुख्यता कारण में –

  • डिओडरेंट
  • डैड स्किन सेल्स का बनना
  • हाइपरपिगमेंटेशन
  • स्मोकर मेलानॉसिस
  • शोविंग
  • मोटापा, डायबिटीज या हार्मोन लेवल का असामान्य होने के संकेत के कारण
  • बैक्टीरियल इंफेक्शन
  • मेलास्मा
  • टाइट कपड़े
  • एडिसन रोग

बगल का कालापन दूर करने का मेडिकल ट्रीटमेंट – Underarm Whitening treatment

डॉक्टर से बात कर समस्या का निदान किया जाना चाहिए. साथ ही उनके द्वारा बताई गई दवाएं ली जा सकती है.

  • टॉपिकल क्रीम या लोशन बगल के कालापन को दूर करने में मदद कर सकते है.
  • पिगमेंट को दूर करने के लिए लेजर थेरेपी का उपयोग किया जाता है.
  • केमिकल पील्स जो अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड और बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड से स्किन को साफ किया जाता है.
  • डर्माब्रेशन या माइक्रोडर्माब्रेशन का उपयोग कर स्किन को साफ किया जाता है.

अंत में

अगर आप अपने बगल के कालापन की समस्या या शरीर के दूसरे हिस्सों की तुलना में बगल का अधिक काला होने पर डॉक्टर से बात कर सलाह ली जानी चाहिए. (जानें – पिगमेंटेशन का घरेलू उपाय)

अगर किसी मेडिकल कंडीशन के कारण आपको बगल का कालापन नहीं हुआ है तो डॉक्टर से बात कर बगल का कालापन दूर करने के विकल्प को जानना चाहिए.

References –

 

Share: