मैनेजर की कहानी – Story of manager
जिसके बाद कंपनी में ऐसा पैनिक या कहे मौके के फायदा उठाया कि वहां उस नामी कंपनी ने सभी कर्मचारियों को “वर्क फ्रॉम होम” देने की बजाए, नोटिस पीरियड काट रहे लोगों को तत्काल प्रभाव से रिलीज़ कर दिया. जिसके बाद 17 मार्च को अंकिता का लास्ट हो गया. जिसके बाद..
अब हुआ ये कि अंकिता ने अगली जॉइन की जाने वाली कंपनी में बात की, जिसके बाद उन लोगों ने कहा कि हां आप पहले जॉइन कर सकते है.
तय हुआ कि अंकिता 23 मार्च को नोएडा वाली कंपनी जॉइन कर लेंगे. पर हुआ ये कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू होता है. जिसे 31 मार्च तक बढ़ा दिया जाता है. अब जॉइन करने की डेट है 1 अप्रैल, 2020.
मंगलवार यानि 24 मार्च को पीएम फिर 8 बजे टीवी पर आते है और बताते है कि लॉकडाउन 21 दिन के लिए बढाया जा रहा है.
अब हुआ ये है कि अंकिता का फिलहाल नोएडा वाली कंपनी से फिस से कोई संपर्क नही हो पाया है.
दूसरा कि उसकी एक महीने की सैलरी का कुछ पता नही है.
तीसरा – कही ये लॉकडाउन कहीं और अधिक बढ़ जाता है तो क्या कंपनी नौकरी देने की स्थिति में होगी?