JANTA CURFEW LOCKDOWN STORIES #4
कहानी ड्राइवर की – Story of a driver
आज हम आपको बताने वाले है पंजाबी बाग के रहने वाले सहदेव की कहानी, जो पेशे से ड्राइवर का काम करते है.
बात होने पर सहदेव ने बताया कि अभी 21 दिन का लॉकडाउन तो कोई समस्या नही है. बस घर में टाइम पास नही हो पाता है. इनके अलावा घर में एक बेटा और बीवी है, जो इनके पड़े रहने से परेशान है.
फिर सहदेव से पूछा गया कि अगर यह 3 महीने चला तो क्या होगा? जवाब मिला कि सैलरी तो मिलेगी ही, घर में रहने पर भी मेहनत जारी रहेगी. हम मोदी के साथ है.