हर दिन नई टेक्नोलॉजी आने के साथ-साथ कुछ ऐसे चैलेंज भी सामने आते हैं जिनसे हमें दोचार होना पड़ता हैं. जैसे आपके फोन की इंटरनल मैमोरी 70-80 फीसदी से ज्यादा भरी हुई हो, तो आपके फोन की स्पीड कम हो जाती हैं या बहुत बार तो हैंग भी होने लगता हैं. जिसके कारण हम में से बहुत से लोगों को लगता हैं कि कही हमारा स्मार्टफोन खराब तो नहीं हो गया? लेकिन ऐसा नहीं है.

आपके लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन की स्पीड स्लो होने के और भी कई कारण हो सकते हैं. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके फोन की रैम(Ram) और इंटरनल मैमोरी कितनी है. अगर फोन की रैम कम हो तो फोन खरीदने के कुछ दिन बाद ही उसकी स्पीड कम होनी शुरू होने लगती हैं. वहीं अगर फोन की इंटरनल मैमोरी 70-80 फीसदी से ज्यादा भरी हुई हो तो भी फोन की स्पीड कम होने लगती हैं.

हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आपका फ़ोन हैंग(Hang) या स्लो(Slow) ना हो और आप खुद अपने फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं. ज़्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन(Smartphone) पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. जिसके कारण फोन में अपने आप काफी डुप्लीकेट फाइलें बन जाती हैं और स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी में सेव हो जाती हैं.

जिसका असर स्मार्टफोन की रैम पर पड़ता है और स्पीड स्लो हो जाती है. वैसे तो इन फाइलों को ढूंढकर डिलीट करना आसान नहीं होता. लेकिन हम आपको बताएँगे डुप्लीकेट(Duplicate) फाइल डिलीट करने का आसान तरीका.

ऐसे होती हैं डिलीट(Delete)

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर(Google play store) को ओपेन करें.
  • इसके बाद आपको वहां (Search Duplicate File) ऐप सर्च कर उसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना हैं.
  • ऐप इंस्टॉल(Install) होने के बाद इसे ओपन करें.
  • जिसके बाद आप अपने स्मार्टफोन(Smartphone) में मौजूद सभी फाइलों को देख पाएंगे.
  • अब स्क्रीन(Screen) पर सबसे नीचे आ रहे सर्च के ऑप्शन पर टैप करें.
  • इसके बाद आपका स्मार्टफोन(Smartphone) अपने आप डुप्लीकेट फाइल सर्च(Search) करना शुरू कर देगा.
  • अगर आपके स्मार्टफोन(Smartphone) में ज्यादा डेटा(Data) होगा तो सर्च करने में ज्यादा समय लगेगा.
  • इसके बाद सर्च पूरा होने पर ऐप डुप्लीकेट(Duplicate) फाइल को एक अलग ग्रुप में दिखाएगा.
  • जिसके बाद आप फाइल को अपने स्मार्टफोन से हटाने के लिए डिलीट फाइल पर टैप करकें डुप्लीकेट फाइल आपके स्मार्टफोन से डिलीट कर सकते है.

 

Share: