क्या आप एंड्रॉयड डिवाइस का उपयोग करते है और आपको पता नहीं है कि एंड्रॉयड फोन का बैकअप कैसे लें? तो इस लेख को पढ़ें –

एंड्रॉयड फोन का बैकअप कैसे लें – How to backup android phone in hindi

  • दिन प्रतिदिन फोन बेहतर होते जा रहे है, जिसके साथ ही ऑटोमेटिक रूप से आपके फोन का डाटा बैकअप होता रहता है. (जानें – तीस हजार के भीतर मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप)
  • लेकिन आपके फोन के खोने की संभावना रहती है या फोन का पानी में गिरना आदि हो सकता है.
  • परंतु अच्छी बात यह है कि डाटा को बैकअप करने के कई तरीके है, ध्यान रहें कि फोन को कुछ भी गलत होने से पहले आप उसका बैकअप ले कर रखें.
  • बैकअप की जाने वाली चीजों में फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि हो सकते है. 
  • बैकअप लेने के लिए आप गूगल या किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद ले सकते हैं.
  • इस लेख में हम आपको बताने वाले है फोन को सही से बैकअप रखने के तरीकों के बारे में जिससे किसी भी विषम परिस्थिति में आपका डाटा गुम न हो जाए.

गूगल के साथ एंड्रॉयड फोन का बैकअप कैसे करें – Android Phone Ka Backup Kaise Le

  • गूगल के साथ अधिकतम डाटा को बैकअप करना बहुत आसान है और पिछले कुछ सालों में यह बहुत ही सरल हो गया है.
  • परंतु एंड्रॉयड फोन पर गूगल के साथ डाटा का बैकअप करने का कोई एक तरीका नहीं है.
  • अलग प्रकार के डाटा का बैकअप करने के लिए कई अन्य प्रकार के तरीके है.
  • हालांकि, ध्यान रखने वाली बात यह है कि बैकअप में एसएमएस शामिल नहीं होते है.

फोटो और वीडियो का बैकअप कैसे लें

  • अगर आप गूगल फोटो का उपयोग नहीं करते है तो इसका उपयोग करना शुरू कर दें.
  • यह सर्विस ऑटोमेटिक आपके फोन के फोटो और वीडियो को बैकअप कर क्लाउड पर ले जाता है.
  • इसलिए आपको अपनी फोटो, वीडियो के डाटा को मेन्यूली बैकअप करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

आप चाहे तो गूगल फोटो ऐप को यहां से डाउनलोड कर सकते है.

  • एक बार डाउनलोड हो जाने पर आपको इस ऐप को खोलना होगा.
  • मेन्यू में जाकर सेटिंग में जाएं.
  • जिसके बाद बैकअप और सिंक के ऑप्शन पर टैप कर दें.
  • ध्यान रखें कि इसका स्विच ऑन रहे.
  • हर गूगल अकाउंट के साथ आपको 15 जीबी की स्टोरेज मिलती है जो फ्री है.
  • लेकिन 1 जून 2021 से यह नियम गूगल द्वारा बदले जाने वाले है जिसमें इस तारीख के बाद अपलोड की जाने वाली फोटो और वीडियो को काउंट किया जाएगा.
  • परंतु आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस तारीख से पहले अपलोड की जाने वाली हाई क्वालिटी वीडियो और फोटो को इसमें काउंट नहीं किया जाएगा. (जानें – फोन पर सेक्स कैसे करें)
  • आपको यह भी पता होना चाहिए कि अगर आप फोटो और वीडियों को असली क्वालिटी में बैकअप करना चाहते हैं तो गूगल आपको सभी अकाउंट को मिलाकर इसे काउंट करना जारी रखेगा.
  • वहीं अगर आप गूगल का पिक्सल फोन उपयोग करते है तो उससे अपलोड की गई फोटो वीडियो की क्वालिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
  • गूगल के अपने फोन पिक्सल पर यह सर्विस 1 जून 2021 के बाद भी जारी रहेगी.
  • जबकि अगर आप अपने अकाउंट की स्टोरेज बढ़ाना चाहते है तो आप गूगल का प्लान भी खरीद सकते है.
  • फ्री अनलिमिटेड ऑप्शन में फोटो और वीडियो को सबसे अधिक 1080P क्वालिटी में ही अपलोड किया जा सकेगा.
  • लेकिन अगर आप फोटो के असली साइज को रखना चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल ड्राइव स्टोरेज में काउंट करना पड़ेगा.

आप गूगल फोटो की अपलोड क्वालिटी को ऐसे चेक कर सकते है –

  • गूगल फोटो ऐप को ओपन करें.
  • मेन्यू में जाकर सेटिंग पर जाएं.
  • बैकअप और सिंक पर टैप करें.
  • इसके बाद अपलोड साइज पर टैप करें.
  • यहां पर आप फोटो की हाई क्वालिटी या ओरिजनल क्वालिटी का ऑप्शन चुन सकते है.

अन्य फाइल को बैकअप करने के लिए –

  • गूगल ड्राइव ऐप पर आप क्लाउड पर अन्य ऐप को स्टोर कर सकते है जिससे आपको कनेक्टेड डिवाइस पर पहुंच मिल जाती है.
  • मेनुअली फाइल को अपलोड करने के लिए –
  • अगर आपके फोन में यह नहीं है तो गूगल ड्राइव ऐप को डाउनलोड करें.
  • ऐप में जाकर + का बटन दबाएं.
  • वहीं पर अपलोड का ऑप्शन आएगा.
  • बैकअप की जाने वाली फाइल को सेलेक्ट कर सकते है.

सेटिंग और ऐप्स

  • फोन की सेटिंग और ऐप्स का बैकअप करने के लिए आप एंड्रॉयड बैकअप सर्विस का उपयोग कर सकते हैं. (जानें – एंड्रॉयड के लिए बेस्ट स्पीड टेस्ट ऐप्स)
  • यह सर्विस आपको द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली जरूरी ऐप्स को बैकअप करने में मदद करती है.
  • साथ ही आप सेटिंग का उपयोग करके बैकअप की जाने वाली गूगल ऐप्स को चुन सकते है.
  • इससे फोन बदलने पर सेटिंग को रिस्टोर करने में मदद मिलती है.

बैकअप की जाने वाली पूरी लिस्ट का पता करने के लिए –

  • स्मार्टफोन की सेटिंग ऐप को ओपन करें.
  • इसके बाद अकाउंट एंड बैकअप पर नीचे स्क्रोल करें और उस पर टैप करें.
  • बैकअप और रिस्टोर पर टैप करें.
  • बैकअप माय डाटा पर टॉगल करें और अकाउंट ऐड न होने पर अकाउंट की जानकारी डालें.
  • इसके बाद आपका फोन लगभग बैकअप हो जाएगा, बर्शते आप कोई थर्ड पार्टी सर्विस का उपयोग न कर रहे हों.

अपने एंड्रॉयड फोन को अमेज़न ड्राइव, वन ड्राइव या अन्य पर बैकअप कैसे करें? – how to backup your android phone with amazon drive, onedrive and others?

  • विश्व में ऐसी बहुत सारी क्लाउड सर्विस है जो डाटा स्टोर करने के लिए बनी है.
  • गूगल ड्राइव की मुख्य प्रतियोगता वन ड्राइव से है.
  • अगर आप office 365 का उपयोग करते हैं तो कंपनी आपको 1टीबी ऑनलाइन फ्री स्टोरेज उपलब्ध कराती है.
  • जबकि अमेज़न भी फोटो, वीडियो को स्टोर करने के लिए 5 जीबी डाटा स्टोरेज अपने सबस्क्रिप्शन के साथ देता है. (जानें – बेस्ट एंड्रॉयड मल्टीप्लेयर गेम्स के बारे में)
  • साथ ही कुछ सालाना कुछ पैसे खर्च करने पर यह 1 टीबी तक की स्टोरेज उपलब्ध कराता है.
  • गूगल के इकोसिस्टम की सबसे बड़ी कमी है इसमें काफी अधिक मेनुअली चीजें करनी पड़ती है.
  • इन सभी सर्विस में आप आसानी सा फाइल को कॉपी करके अपलोड कर सकते है.
  • साथ ही जब चाहे और जहां चाहे इन फाइल को लैपटॉप या फोन पर देख सकते है.

 

Share: