जानें बेस्ट एलेक्सा स्किल ऐप्स जो आपका अनुभव बेहतर कर सकती है –

बेस्ट एलेक्सा स्किल ऐप्स – Best Alexa Skills Apps in hindi

Ambient Sounds

  • इस सीरीज में दर्जन भर से अधिक ऐप्स है जिनका सभी का साउंड अलग है.
  • कुछ ऑप्शन में हेवी रेन, डिस्टेंट थंडरस्टॉर्म, स्पेस, फोरेस्ट नाइट समेत 40 स्लीप साउंड से अधिक है.
  • सारी ऐप्स वह करती है जो आप करने के लिए कहते है.
  • साथ ही इनका उपयोग बिल्कुल फ्री है.

(जानें – बेस्ट साउंड ऐप्स के बारे में)

Big Sky

  • यह ऐप आपको अमेज़ोन पर मिलेगी.
  • ऐप काफी पॉपुलर और एलेक्सा के माध्यम से आपको मौसम की जानकारी देती है.
  • एलेक्सा आपको तापमान, मौसम की कंडीशन, अलर्ट आदि मिलते है.
  • इसके अलावा यह आपको हवा की स्पीड, नमी, यूवी इंडैक्स आदि की जानकारी देती है.
  • ऐप के फ्री वर्जन में फीचर ठीक ठाक है.
  • जबकि अतिरिक्त सर्विस के लिए आपको प्रीमियम सब्सक्रीप्शन की जरूरत पड़ सकती है.

Fitness trackers

  • कुछ फिटनेस ट्रैकर ऐप्स में एलेक्सा की ऐप्स होती है.
  • इन फिटनेस ऐप्स की मदद से एलेक्सा को डिवाइस से इंटरैक्ट करने और स्टेट जानने में मदद मिलती है.
  • वर्कआउट ऐप्स से सिर्फ आपको वर्कआउट जानने में मदद मिलती है.
  • जबकि एलेक्सा इसमें आपको पर्सनल असिस्टेंस देती है.

(जानें – एंड्रॉयड फोन से आईफोन में फोटो ट्रांसफर कैसे करें)

Any.do

  • प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.4 स्टार है.
  • जबकि इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • ऐप में आपको अतिरिक्त सर्विस के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते है.
  • यह ऐप एलेक्सा की शॉपिंग के साथ इंटीग्रेट है.
  • साथ ही यह ऐप आपको एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर मिल जाएगी.
  • आप एलेक्सा को शॉपिंग लिस्ट में एड करने को बोल सकते है जिसे चेक करके वह लिस्ट में जोड़ देगा.
  • ऐप के मोबाइल वर्जन में मासिक सब्सक्रीप्शन की जरूरत पड़ सकती है और कुछ अन्य एडवांस फीचर मिलते है.

Find My Phone

  • एलेक्सा यूजर के लिए यह काफी सिंपल टूल है.
  • आप अगर इसे कोई नंबर डाइल करने के लिए कहेंगे तो यह करेगा.
  • अगर आप अपना फोन ढूंढने के लिए इसको बोलेंगे तो यह फोन रिंग कर देगा.
  • ऐप एक से अधिक नंबर को सपोर्ट करती है.
  • कुछ लोगों को इस ऐप का सेटअप प्रोसेस थोड़ा अजीब लग सकता है.

AnyPod

  • यह ऐप आपको अमेज़ोन पर मिलेगी.
  • ऐप एलेक्सा के लिए पॉडकास्ट स्किल जैसी है जो सपोर्ट करती है.
  • इसमें अच्छे खासे बेसिक फीचर है.
  • आप पॉडकास्ट के लिए सब्सक्राइब कर सकते है.
  • साथ ही सब्सक्रीप्शन को सुनना, फास्ट फॉरवर्ड, रिवाइंड और एपिसोड स्किप किए जा सकते है. 
  • इसकी वॉइस कमांड काफी सिंपल होने के अलावा आपकी कम से कम समस्याएं मिलेंगी.

(जानें – एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट स्पाई ऐप्स के बारे में)

Question of the Day

  • यह काफी पॉपुलर बेस्ट एलेक्सा स्किल्स में से एक है.
  • ऐप आपको रोजाना एक नया सवाल देती है.
  • सवाल साइंस, लिटरेचर, एंटरटेनमेंट, आर्ट आदि केटेगरी से हो सकता है.
  • सही जवाब देने से पॉइंट मिलते है.
  • यह ऐप रोजाना आपको दिमाग से जुड़े फैक्ट्स से अवगत कराती है.
  • इसका उपयोग बिल्कुल फ्री और आसानी से किया जा सकता है.

Amazon Alexa

  • ऐप को डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है जबकि प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.4 स्टार है.
  • इस ऐप की मदद से आप एलेक्सा या एलेक्सा इनेबल डिवाइस से इंटरैक्ट कर सकते है.
  • अधिकतर लोगों को इसकी जरूरत शुरूआती सेटअप करने के लिए पड़ती है.
  • यह काफी हद तक गूगल होम ऐप जैसी है. 
  • एलेक्सा आपको नया स्टफ रिकमंड करने, डिवाइस से इंटरैक्ट करने और कुछ चीजों को कंट्रोल कर सकती है. 
  • इस ऐप की मदद से आप एलेक्सा डिवाइस पर स्किल को सर्च और इंस्टॉल भी कर सकते है.
  • सभी एलेक्सा यूजर के पास न सिर्फ यह ऐप होती है बल्कि इसका नियमित उपयोग भी करते है.

अंत में

एलेक्सा काफी पॉपुलर और पावरफुल पर्सनल अस्सीटेंट में से एक है. जबकि इसका अनुभव सिर्फ चुनिंदा एंड्रॉयड फोन, अमेज़ोन पाय डिवाइस और इको डिवाइस पर मिलता है.

(जानें – बेस्ट टोरेंट ऐप्स के बारे में)

अगर आप ऐसे डिवाइस रखते है तो ऊपर बताई गई बेस्ट एलेक्सा स्किल ऐप्स आपकी मदद कर सकती है. 

Share: