इस लेख में आप जानेंगे एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट ऐप लॉक और प्राइवेसी लॉक ऐप्स के बारे में –

फोन के लिए बेस्ट ऐप लॉक – best applock for android

सिक्योर रखने वाली ऐप्स के लिए ऐप लॉक बहुत जरूरी है. यह जरूरी ऐप्स को लॉक करके काम करती है. जिससे कोई भी आपका फोन उठाकर आपके फेसबुक, गैलरी या बैंकिंग ऐप्स को खोल नहीं सकता. (जानें – डाटा सेवर ऐप्स के बारे में)

Norton App Lock

  • जब बात एंटीवायरस ऐप्स की आती है तो इस कंपनी का नाम सबसे पहले आने वाले नामों में से एक है.
  • यह साथ में फ्री ऐप लॉक भी उपलब्ध कराते है.
  • यह चार अंक का पिन, पासवर्ड या पैटर्न का उपयोग कर लॉक करता है.
  • साथ में फोटो को लॉक करने की सुविधा भी मिलती है.
  • अगर कोई आपके फोन को खोलने की कोशिश करेगा तो यह ऐप उसकी फोटो ले लेगी.
  • इस ऐप को बायपास करना बहुत मुश्किल है.

AppLocker by BGNmobi

  • ऐप फ्री होने के अलावा सही ऐपलॉक ऐप है.
  • अन्य ऐपलॉक जैसे ही यह कार्य करती है.
  • इसके फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है.
  • इसमें आपको पासवर्ड, फिंगरप्रिंट और पैटर्न लॉक के फीचर मौजूद है.
  • आप अपने अनुसार इसमें बदलाव कर सकते है जिससे कोई अन्य आपके फोन से किसी ऐप को अनइंस्टॉल नहीं कर सकता है. (जानें – फोटो को हाइड रखने वाले बेस्ट ऐप्स के बारे में)
  • ऐप के पेड और फ्री दोनों वर्जन मौजूद है.

SpSoft AppLock

  • ऐपलॉक के लिए यह सही ऑप्शन है इसमें पासवर्ड, पैटर्न और फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग शामिल है.
  • अन्य ऐप्स की तरह यह आपके फोन या ऐप्स को खोलने वाले इंसान की सेल्फी ले लेता है.
  • फोन को लॉक करने के स्थान पर यह फेक एरर मैसेज दिखाता है.
  • चुनी हुई ऐप का उपयोग करते समय यह आपकी स्क्रीन को ऑन रखता है.
  • साथ ही यह 30 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है.

Applock by DoMobile Lab

  • यह ऐप बिल्कुल फ्री है.
  • इस ऐप को ऐपलॉक में सबसे बेहतरीन माना जाता है.
  • इस ऐप की विशेषता है कि इसमें बेसिक के साथ साथ चुनी हुई ऐप्स को लॉक करने का फीचर है.
  • साथ ही इसमें आप चुनी हुई पिक्चर और वीडियो को लॉक कर सकते है.
  • इसमें ऐप्स अनइंस्टॉल करने से प्रोटेक्शन, फिंगरप्रिंट सपोर्ट समेत आप इनकमिंग कॉल, अनइंस्टॉलिंग ऐप्स और ब्लूटूथ जैसे कई फंक्शन करते है. (जानें – एंड्रॉयड फोन का बैकअप कैसे लें)
  • ऐप में आप प्रीमियम फीचर को ऐड ऑन करके या डोनेशन के माध्यम से उपयोग कर सकते है.

Perfect AppLock

  • इस ऐपलॉक की विशेषता है कि बेसिक फीचर के अलावा यह वाई-फाई, ब्लूटूथ और अन्य टॉगल को लॉक कर सकती है.
  • इसे तोड़ना बहुत कठिन है क्योंकि यह फेक एरर और संदेश आदि देती है.
  • जिससे लोगों को लगता है कि फोन में कोई परेशानी है.
  • इसके फ्री और पेड वर्जन में सारे फीचर एक जैसे है.
  • जबकि पेड वर्जन में ऐड नहीं चलते है.

AppLock by IvyMobile

  • एंड्रॉयड फोन के लिए बेहतर ऐपलॉक में से एक है.
  • साथ ही यह आपके फोन में चाहे जिस ऐप को लॉक कर सकते है.
  • इसमें फोटो और वीडियो को लॉक करने की क्षमता भी है.
  • ऐप में एक अदृश्य पैटर्न लॉक और कीबोर्ड है.
  • इस ऐप में आपको ऐप हाइड करने की क्षमता है.
  • जो लोग सही पासवर्ड नहीं डालते यह उनकी पिक्चर ले लेती है.
  • ऐप को आप बिल्कुल फ्री में उपयोग कर सकते है.

Smart AppLock

  • यह ऐप फ्री होने के अलावा अच्छे खासे ऑप्शन देती है.
  • इसमें आप ऐप्स, फोटो, सेटिंग, टॉगल में बदलाव आदि कर सकते है.
  • यह ऐप ऑटो स्टार्ट रिबूट, ब्रेक इन एलर्ट, ऐप लॉक को धीमा करना आदि करते है.
  • सैमसंग के डिवाइस में यह फिंगरप्रिंट स्कैनर का ऑप्शन देता है.
  • यह ऐप फ्री होने के साथ ऐड को सपोर्ट करता है.
  • इसे आसानी से अनइंस्टॉल किया जा सकता है.

Apex Launcher

  • बेहतरीन लॉन्चर होने के अलावा इस ऐप में ऐपलॉक फंक्शन भी मौजूद है.
  • इसमें काफी सारे फीचर मौजूद है जिसमें आप अपने अनुसार बदलाव कर सकते है.
  • साथ ही इसमें कई सारे इफेक्ट, आइकन पैक सपोर्ट, स्टेटस बार को हाइड करने या अदृश्य करने जैसे फीचर मौजूद है.
  • कुछ सुरक्षा फीचर के अलावा इसमें दूसरी ऐप्स को हाइड करने की क्षमता, पासवर्ड से प्रोटेक्ट करना आदि जैसे फीचर है. (जानें – बेस्ट ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स के बारे में)
  • आप इस ऐप के फ्री और पेड दोनों वर्जन उपयोग कर सकते है.
Share: