जानें एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट बैकग्राउंड वॉलपेपर ऐप्स के बारे में हिंदी में –

बेस्ट बैकग्राउंड वॉलपेपर ऐप्स – Best background wallpaper apps for android in hindi

Walli

  • 4.7 स्टार वाली यह ऐप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड की जा सकती है.
  • ऐप उपयोग करते समय आपको कुछ एड दिख सकते है.
  • इसके अलावा अतिरिक्त सर्विस के लिए आपको इन-ऐप परचेज करना पड़ सकता है.
  • ऐप पर आपको यूनिक काम के साथ स्वतंत्र कलाकारों के काम देखने को मिलेंगे.
  • इस ऐप का लैआउट काफी सिंपल, आसान ब्राउजिंग के लिए केटेगरी आदि है.
  • कलाकारों के लिए अपनी कला प्रदर्शन का यह बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. (जानें – फोन के लिए बेस्ट ड्राइंग ऐप्स के बारे में)

Tapet

  • ऐप का डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है, लेकिन आपको इन-ऐप परचेज के लिए कहा जा सकता है.
  • प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.6 स्टार है.
  • यह सबसे अधिक यूनिक वॉलपेपर वाली ऐप्स में से एक है.
  • ऐप में में आप डिजाइन और रंगों के चुन सकते है.
  • इस ऐप की मदद से आप अपनी पसंद के वॉलपेपर बना सकते है.
  • साथ ही ऐप में आपको डाउनलोड की ऑप्शन आदि मिलेगा.
  • ऐप द्वारा आपके फोन की स्क्रीन रिजोलूशन को क्वालिटी सेटिंग के लिए उपयोग किया जाता है.

Vectorify da home

  • इस ऐप को डाउनलोड और उपयोग करना बिल्कुल फ्री है.
  • प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.5 स्टार है.
  • ऐप द्वारा वेक्टर ग्राफिक्स का उपयोग कर कलरफुल वॉलपेपर बनाए जा सकते है.
  • मुख्यता ऐप में आपको स्टाइल, कलर स्कीम को चुनकर ऐप द्वारा वॉलपेपर बनाया जाता है.
  • वॉलपेपर हाई रिजोलूशन के अलावा कभी-कभी मजेदार भी हो सकते है.
  • ऐप में आपको लाइट और डार्क मोड मिलेगा जिससे देखने में आसानी रहेगी. (जानें – फोन के लिए बेस्ट ऐपलॉक)

WalP

  • यह काफी मजेदार ऐप है जिसको फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • इसमें काफी सारे स्टॉक वॉलपेपर है.
  • प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.5 स्टार है.
  • ऐप में आपको सैमसंग, सोनी, स्टॉक एंड्रॉयड, ओप्पो समेत दो दर्जन अन्य ब्रैंड का कलेक्शन मिलेगा.
  • इस ऐप में आप सीधे ऑपन करके वॉलपेपर खोज सकते है.
  • ऐप में लाइट और डार्क थीम मौजूद है जो आपकी जरूरत अनुसार बदली जा सकती है.

Reddit

  • 4.5 स्टार रेटिंग वाली यह ऐप फ्री में डाउनलोड की जा सकती है.
  • ऐप में आपको एड देखने को मिलेंगे.
  • इसके अलावा कुछ सर्विस इन-ऐप परचेज हो सकती है.
  • ऐप में आपको काफी सारी वॉलपेपर उपलब्ध है जिन्हें अलग रिजोलूशन में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • रेडिट के बेसिक अकाउंट अधिकतर फ्री होते है.
  • लेकिन अतिरिक्त सर्विस के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते है. (जानें – बेस्ट साउंड ऐप्स के बारे में)

Sphaera

  • इस ऐप को उपयोग करने के लिए आपको 170 रूपये खर्च करने होंगे.
  • 4.4 स्टार रेटिंग वाली ऐप की खास बात इसके यूनिक वॉलपेपर है.
  • ऐप में एक सेगमेंट है जिसमें आपको मैप मिलेगा, उसे आप रंगीन करके अपने फोन की होमस्क्रीन पर फिट कर सकते है.

Resplash

  • ऐप में आपको एक लाख से अधिक वॉलपेपर के अलावा रोजाना नए वॉलपेपर देखने को मिलेंगे.
  • प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.4 स्टार है.
  • इस ऐप को फोटोग्राफी वॉलपेपर का अच्छा सोर्स माना जाता है.
  • ऐप की यूआई सिंपल है जिसे आसानी से उपयोग किया जा सकता है.
  • किसी भी फोन की स्क्रीन के लिए फोटोग्राफ हाई रिजोलूशन से कहीं अधिक हो सकती है.
  • अतिरिक्त सर्विस के लिए आपको इन-ऐप परचेज करना पड़ सकता है.

Abstruct

  • गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार रेटिंग वाली इस ऐप को डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है.
  • ऐप पर आपको 4k क्वालिटी तक के वॉलपेपर मिल जाएंगे.
  • यह ऐप के डिजाइनरों ने वन प्लस के फोन के सारे वॉलपेपर डिजाइन किए है.
  • ऐप में आपको 4k रिजोलूशन के साथ 300 से अधिक वॉलपेपर मिलेंगे.
  • वन प्लस डिवाइस पर यह सारे वॉलपेपर फ्री में उपयोग किए जा सकते है.
  • जबकि अन्य फोन पर उपयोग के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे. (जानें – फोन का बैकअप कैसे लें)

Wallpapers

  • गूगल का यह प्रोडक्ट बिल्कुल फ्री डाउनलोड और उपयोग किया जा सकता है.
  • 4.1 स्टार गूगल रेटिंग वाली यह ऐप ठीक ठाक कलेक्शन के साथ आती है.
  • ऐप में अन्य फीचर जैसे अलग स्क्रीन लॉक, होम स्क्रीन वॉलपेपर, ऑटो-सेट फंक्शन रोजाना के लिए है.
  • इस ऐप में आपको किसी प्रकार की एड या इन-ऐप परचेज नहीं होता है.

अंत में

अपने फोन के लिए सबसे बेहतर बैकग्राउंड वॉलपेपर खोजना बिल्कुल भी मुश्किल काम नहीं है. गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी अनेक ऐप्स है जो आपको इस कार्य को करने में मदद कर सकती है. इन सभी के अलावा गूगल पर इमेज सर्च करना सबसे आसान है. (जानें – बेस्ट यूट्यूब ऐप्स के बारे में)

ऐप्स से बैकग्राउंड वॉलपेपर डाउनलोड करने के फायदे यह है कि आपके फोन के अनुसार यह लो-रिजोलूशन पोन से लेकर हाई रिजोलूशन फोन के लिए बेहतरीन वॉलपेपर मिल सकते है.

 

Share: