फोन के लिए कॉल रिकॉर्ड करने वाली बेस्ट ऐप्स –

बातें रिकॉर्ड करने वाली बेस्ट ऐप्स – Best Call Recorder Apps for Android in hindi

Smart Recorder – High-quality voice recorder

  • ऐप को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • जबकि इसकी रेटिंग 4.6 स्टार है.
  • इसमें आपको एड देखने के अलावा कुछ फीचर के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते है.
  • कॉल रिकॉर्डिंग के फीचर अन्य जैसे ही है.
  • ऐप का उपयोग करते समय आपको फोन का बैटरी सेवर ऑप्शन बंद करना पडेगा जिससे लंबी बातें रिकॉर्ड की जाए सके. 

(जानें – बेस्ट डाटा सेवर ऐप्स जिनकी मदद से फोन का डाटा बचाया जा सकता है)

Voice Recorder (Splend Apps)

  • ऐप में आपको एड देखने पड़ सकते है.
  • जबकि अतिरिक्त सुविधा के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते है.
  • प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.6 स्टार है.
  • जबकि इसे डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है.
  • कॉल को रिकॉर्ड करने के अलावा ऐप में आप बैकग्राउंड रिकॉर्ड, बिटरेट सेटिंग आदि कर सकते है.

Smart Voice Recorder🎙 HD Audio Recording (Alpha.20)

  • 4.6 स्टार रेटिंग वाली यह ऐप फ्री में डाउनलोड की जा सकती है.
  • इसमें आपको एड देखने को मिल सकती है.
  • अच्छी बात यह है कि ऐप में आपको कोई पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.
  • इसमें ऑप्शन आता है जिसमें आप सामान्य कॉल रिकॉर्डिंग और अपनी इच्छा अनुसार कॉल रिकॉर्डिंग को चुन सकते है. 

(जानें – एंड्रॉयड के लिए बेस्ट ऐपलॉक)

Otter: Meeting Note, Transcription, Voice Recorder

  • ऐप की प्ले स्टोर रेटिंग 4.4 स्टार है.
  • इसे डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है.
  • जबकि ऐप का उपयोग करते समय कुछ फीचर के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते है.
  • ऐप की विशेषता है कि यह आपको ट्रांसक्रिप्शन की सुविधा भी देती है.
  • जिसमें आप सुनकर नोट्स भी बना सकते है.
  • इसमें आप कॉल रिकॉर्डिंग अन्य ऐप्स के जैसे नहीं कर सकते है.
  • लेकिन रिकॉर्डिंग को इम्पोर्ट करके ट्रांसक्रिप्शन आदि कर सकते है.

Automatic Call Recorder (recorder & smart apps)

  • इसे डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है.
  • गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 स्टार है.
  • यह काफी सारे दूसरे ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर जैसा ही है.
  • इसके फीचर में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड करना, कई सारे फॉर्मेट में ऑडियों को रिकॉर्ड करना आदि शामिल है.
  • ऐप में आपको क्लाउड स्टोरेज पर बैकअप जैसा ऑप्शन मिलेगा.
  • इस ऐप में आपको कुछ फीचर के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते है. 

(जानें – बेस्ट हंटिंग गेम्स कौन से है)

Call Recorder – Cube ACR

  • ऐप को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • इसकी गूगल प्ले स्टोर रेटिंग 4.2 स्टार है.
  • ऐप में आपको एड देखना और इन-ऐप परचेज की जरूरत पड़ सकती है.
  • ऐप की विशेषताओं में यह न सिर्फ सामान्य कॉल को रिकॉर्ड करता है बल्कि अन्य ऐप्स की कॉल को भी रिकॉर्ड करता है.
  • अन्य ऐप्स जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम, विबर, स्काइप आदि शामिल है.
  • साथ ही इसमें प्लेबैक फीचर, रिकॉर्डिंग क्वालिटी फीचर आदि मिलते है.

Call recorder (CRYOK SIA)

  • ऐप की रेटिंग 4.2 स्टार है.
  • जबकि इसे डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है.
  • ऐप में आपको एड और इन-ऐप परचेज करने की जरूरत पड़ सकती है.
  • इसके अलावा ऐप में कॉल रिकॉर्डिंग, क्लाउड बैकअप सपोर्ट और रिकॉर्डिंग क्वीलिटी सेटिंग आदि जैसे फीचर मिलते है.
  • यह ब्लूटूथ एसेसरी सपोर्ट और डबल सिम को सपोर्ट करता है.

अंत में

वैसे बातों को रिकॉर्ड करना कोई गैरकानूनी काम नहीं है. कुछ लोगों को बातें रिकॉर्ड कर रखना पसंद होता है. हालांकि, कुछ देशों में इसे गैरकानूनी भी माना जाता है. इसलिए उपयोग से पहले देश के कानून को जानना बहुत जरूरी है. 

(जानें – 20 हजार से कम में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन)

अगर भारत की बात करें तो यहां पर आपको बहुत सारे फोन में यह फीचर पहले से मिल जाएंगा, इसके अलावा एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन में यह इनबिल्ड आने लगा है.

Share: