इस लेख में आप जानेंगे कार को कनेक्ट करने वाली बेस्ट एंड्रॉयड ऐप्स –

एंड्रॉयड पर मौजूद बेस्ट कार ऐप्स – Best car apps for android in hindi

YouTube

  • इसके फ्री और मासिक सब्सक्रीप्शन वाले ऑप्शन मौजूद है.
  • यहां आपको गाड़ी संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी.
  • लोगों द्वारा अलग अलग गाड़ी के रिव्यू आदि भी काफी चलन में है.
  • इसके फ्री वर्जन में आपको एड देखने पड़ सकते है.
  • प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 स्टार है.
  • जबकि एंड्रॉयड फोनों में यह पहले से इंस्टॉल आती है. (जानें – बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में)

Carinfo

  • 4.5 स्टार गूगल प्ले स्टोर रेटिंग वाली इस ऐप में आपको गाड़ी की सारी जानकारी मिल जाएगी.
  • ऐप को फ्री में डाउनलोड करने के अलावा एड देखने को मिल सकती है.
  • इस ऐप में आपको आरटीओ में फीड जानकारी प्राप्त होती है.
  • जबकि ऐप में आपको इन-ऐप परचेज के लिए कहा जा सकता है.

CarDekho

  • 4.6 स्टार रेटिंग वाली इस ऐप पर आप गाड़ी खरीद और बेच सकते है.
  • यहां पर आप गाड़ियों के प्राइस समेत सेकेंड हैंड गाड़ी भी खरीद सकते है.
  • ऐप को डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है.
  • साथ ही ऐप में आपको एड देखने को मिल सकती है. 

Car Maintenance

  • गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार रेटिंग वाली यह ऐप बिल्कुल फ्री है.
  • ऐप की मदद से आप काफी सारी चीजों का ध्यान रख सकते है.
  • साथ ही ऐप आपको सभी प्रकार का रिपेयर और रखरखाव की जानकारी देती है.
  • इसके अलावा ऐप आपको रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने या अतिरिक्त रखरखाव की जरूरत होने पर अलर्ट देती है.
  • हालांकि, ऐप के मेकेनिक्स संबंधित जानकारी ऐप निर्माता के नेटवर्क पर मिलेगी. (जानें – सस्ते में ट्रिप पर जाने वाली जगहों के बारे में)

Simply Auto

  • यह गाड़ी के रखरखाव और माइलेज ट्रैक करने वाली ऐप्स में से एक है.
  • फ्री डाउनलोड के अलावा आपको कुछ इन-ऐप परचेज करने पड़ सकते है.
  • ऐप में कुछ एड आपको देखने को मिल सकते है.
  • गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.6 स्टार है.

Droom

  • ऐप पर आपको नई, पुरानी, कार, बाइक, इंश्योरेंस, आरटीओ आदि जानकारी मिलती है.
  • ऐप को डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है.
  • जबकि प्ले स्टोर पर रेटिंग 3.0 स्टार है.

Radarbot

  • ऐप का फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • जबकि गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.6 स्टार है.
  • इस ऐप में आपको कुछ सर्विस के लिए इन-ऐप परचेज करने के लिए कहा जा सकता है.
  • वहीं एड आपको देखने को मिल सकते है.
  • ऐप में आपको फ्री स्पीड कैमरा डिटेकटर और स्पीडोमीटर मिलता है. (जानें – फोन के लिए बेस्ट ड्रोन ऐप्स के बारे में)

SpotAngels

  • यह ऐप आपको आसपास के एरिया में फ्री पार्किंग, आदि जानकारी उपलब्ध कराती है.
  • प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार रेटिंग वाली ऐप है.
  • जबकि इसमें कुछ चीज़े आपको इन-ऐप परचेज करनी पड़ सकती है.
  • फिलहाल यह ऐप खुद को विकसित कर रही है और अभी सीमित स्थानों पर सर्विस ऑफर करती है.
  • लोग इस ऐप सुरक्षित पार्किंग की जगह आदि के बारे में जानकारी दे सकते है.

Android Auto

  • फ्री होने के अलावा यह बेस्ट कार ऐप्स में से एक है.
  • गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 स्टार है.
  • ऐप की मदद से आपको फटाफट, गूगल मैप, म्यूजिक ऐप्स, मैसेजिंग समेत अन्य जरूरी ऐप्स का एक्सेस मिल जाता है.
  • यह ऐप दो तरह से काम करती है, अपने डिवाइस पर ऐप को ओपन करके डैशबोर्ड से कार्य कर सकते है.
  • आजकल ऐसी गाड़ियां भी आ रही है जिसमें एंड्रॉयड ऑटो बिल्ट-इन आता है.
  • एंड्रॉयड बिल्ट-इन से का फायदा होता है कि आपकी कार की टचस्क्रीन पर सारे फंक्शन आ जाते है.
  • इस ऐप की बेकार बात यह है कि पूरानी गाड़ियों पर यह उपलब्ध नहीं है.

अंत में

काफी सारे लोगों को अपनी गाड़ी में अधिक समय बिताना पड़ता है. इसलिए बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे गूगल, एप्पल आदि समेत कार निर्माता कंपनी इस तकनीक में जुड़ने की सोच रहे है. हालांकि, यह सारा सिस्टम बिल्कुल परफेक्ट नहीं है लेकिन काफी मजेदार है. (जानें – फोन के लिए बेस्ट क्रोमकास्ट गेम्स के बारे में)

Share: