इस लेख में आप जानेंगे आज के समय बिल्लियों के लिए मौजूद बेस्ट ऐप्स के बारे में –

बिल्लियों के लिए बेस्ट ऐप्स – Best Cat Apps for Android in hindi

Google Search

  • यह आपके फोन में होना चाहिए क्योंकि इसकी मदद से आप यह जान सकते है कि निम्न भोजन बिल्ली के लिए सही या नहीं.
  • साथ ही आप अपने आसपास जानवरों के डॉक्टर, पेट स्टोर, फ़ूड, टॉय आदि का पता लगा सकते है.
  • ऐप में कुछ चीज़े स्लो होती है इसलिए जल्दी से पता लगाने के लिए गूगल सर्च बेहतर विकल्प है.
  • यहां पर आप बिल्लियों की फोटो, वीडियो काफी कुछ देख सकते है. (जानें – बेस्ट ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स के बारे में)

PetDesk

  • यह दूसरे बिल्ली या जानवरों के ऐप्स के जैसी ही है.
  • इसमें आप जानवर की हेल्थ, डॉक्टर से अपॉइंटमेंट, दवाएं, वैक्सीनेशन, आदि काफी कुछ जानकारी ले सकते है.
  • साथ ही आपको जानवरों के ग्रूमर आदि का भी पता लग सकता है.
  • फ्री होने के अलावा ऐप में कोई इन-ऐप परचेज की जरूरत नहीं पड़ती है.

Cat Alone 1 and 2

  • ऐप बिल्कुल फ्री होने के अलावा आपको बहुत सारे बिल्लियों के गेम्स भी उपलब्ध कराती है.
  • हालांकि, सबसे पॉपुलर गेम्स में छोटी छोटी चीज़ों का स्क्रीन पर घुमते रहना शामिल है.
  • जिससे आपकी बिल्ली उन्हें देखकर उसपर प्रहार करती है.
  • गेम के फीचर में छोटी चीज़ें जैसे मकड़ी, चूहियां जो स्क्रीन के आस पास पानी की बूंदों आदि का दिखना होता है.
  • इसके अलावा अचानक गलती से गेम एग्जिट हो सकता है ऐसे में बिल्ली को गेम के साथ अकेला न छोड़े. (जानें – बेस्ट ड्राइंग ऐप्स के बारे में)

Chewy

  • इस ऐप पर बिल्लियों के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट मौजूद है.
  • प्रोडक्ट में भोजन, खिलौने आदि शामिल है.
  • ऐप का उपयोग कर पाना काफी आसान है.
  • इसका उपयोग बिल्कुल फ्री है लेकिन जो समान आप ऐप के जरिए मंगाते है उसके पैसे देने पड़ते है.

PetCoach

  • इस ऐप की मदद से आप बिल्लियों को होने वाली रोजमर्रा की समस्याओं का पता लगा सकते है.
  • साथ ही यहां पर आप विशेषज्ञों से सलाह आदि भी ले सकते है.
  • ऐप पर आपको काफी सारे सवाल और जवाब मिलेंगे.
  • आप जानवरों के डॉक्टर, ट्रेनर, एक्सपर्ट आदि से संबंधित सवाल भी पूछ सकते है.
  • हल्की फुल्की छोटी समस्याओं के लिए ऐप पर फटाफट जानकारी मिल सकती है.
  • ऐप पर आपके अन्य जानवरों की जानकारी भी मिल सकती है. (जानें – कुत्ते के काटने का इलाज)

Cat Training

  • बिल्लियों को कुछ भी सीखाना काफी निराश करने वाला अनुभव दे सकता है.
  • अगर आपने बिल्ली पाली है तो आपके इस अनुभव के लिए तैयार रहना चाहिए.
  • ऐसे में आपकी बिल्ली को ट्रेन करने में यह ऐप मदद कर सकती है.
  • बिल्ली को प्रशिक्षित करने के लिए ऐप में काफी सारी ट्रिक्स और टिप्स है.
  • जैसे केट फिटनेस, केरियर ट्रेनिंग, ग्रूमिंग, पॉटी ट्रेनिंग आदि.
  • अगर आपने हाल ही बिल्ली पालना शुरू किया है तो यह ऐप आपकी मदद कर सकती है.
  • ऐप फ्री होने के अलावा इसमें आपको किसी भी प्रकार की इन-ऐप परचेज की जरूरत नहीं पड़ती है.

11pets

  • इस ऐप की मदद से आप अपनी बिल्ली की हेल्थ का ध्यान रख सकते है.
  • ऐप फ्री होने के साथ इसमें कई सारे फीचर मौजूद है.
  • सबसे जरूरी ऐप में आपको पहले से बना हुआ कार्यक्रम मिलेगा जिससे आपकी बिल्ली की मेडिकल हिस्ट्री, कब दवाएं देनी है, और गैलरी भी मिलेगी जिसमें आप बिल्ली की फोटो को रख सकते है.
  • अपने पालतू जानवर की हेल्थ को मैनेज करने के लिए यह बेहतरीन है. 

अंत में

काफी लोगों को घर में पालतू जानवर रखने का शौक होता है. इसलिए लोग कुत्तों, बिल्लियों आदि को पालते है. कुछ लोग घरों में सफेद चूहा भी पालते है. (जानें – बिल्लियों से जुड़े फैक्ट्स के बारे में)

ऐसे में अपने पालतू जानवर की देखभाल की जानकारी ऊपर बताई गई ऐप्स पर आसानी से मिल सकती है और जानवर को कब किस चीज़ की जरूरत है जाननें में मदद कर सकती है.

References –

 

Share: