इस लेख में आप जानेंगे आज के समय में मौजूद बेस्ट क्रिप्टो वॉलेट –

बेस्ट क्रिप्टो वॉलेट – Best crypto wallets in hindi

Exodus

  • यह काफी पॉपुलर क्रिप्टो वॉलेट में से एक है.
  • ऐप काफी सारे कॉइन को सपोर्ट करने के अलावा उनके बीच में स्वैप करने में मदद करती है.
  • इस ऐप की मदद से आप क्रिप्टो को भेजना, रिसीव करना सीधे ऐप से कर सकते है.
  • ऐप आपकी प्राइवेट की को एंक्रिप्ट करती है जिससे आपके फोन को कोई चोरी न कर सके. (जानें – फोन के लिए बेस्ट ऐप लॉक के बारे में)

Coinbase

  • यह क्रिप्टो करेंसी के एक्सचेंज के रूप में कार्य करती है.
  • इसमें आप करेंसी रखने के साथ ट्रांसफर आदि भी कर सकते है.
  • ऐप एक प्रकार से ब्रोकरेज के रूप में काम करती है लेकिन क्रिप्टो के लिए.
  • यहां पर आपको काफी सारी करेंसी के प्राइज को ट्रैक कर सकते है.
  • ऐप की सबसे बड़ी खामी है कि वैरिफिकेशन प्रोसेस में बहुत अधिक समय लगता है.

Mycelium Bitcoin Wallet

  • यह एक स्टेबल बिटकॉइन है जिसमे कुछ अच्छे फीचर मौजूद है.
  • ऐप एक से अधिक कॉइन को सपोर्ट करती है.
  • इस ऐप की सुरक्षा प्राइवेट की पर 100 फीसदी कंट्रोल देती है.
  • साथ ही नॉड्स से फास्ट कनेक्शन और करेंसी भेजना या रिसीव करना.
  • उपयोग करते रहने पर इसका यूआई आसान लगने लगता है.

Trust

  • गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार रेटिंग वाली इस ऐप को डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है.
  • आप दूसरी करेंसी को भी ऐप पर ऐड कर सकते है.
  • जबतक लिंक पूरा न हो तब तक ऐप सपोर्ट नहीं करती है.
  • ऐप की मदद से आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद भी सकते है. (जानें – फोन का बैकअप कैसे लें)

Electrum Bitcoin Wallet

  • यह उन चुनिंद ऐप्स में से है जो काफी बेहतर काम करती है.
  • बशर्ते आपको ऐप की विशेषता के बारे में पता हो.
  • ऐप में सुरक्षा के अच्छे इंतजाम जैसे लोकल एंक्रिप्टेड सुरक्षा है.
  • साथ ही ऐप आपको कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधा भी उपलब्ध कराती है.
  • अगर आप अंग्रेजी के अलावा कोई दूसरी भाषा बोलते है तो ऐप में आपको ट्रांसलेशन समस्या देखने को मिल सकती है.

Gemini

  • यह वॉलेट और एक्सचेंज दोनों रूप में कार्य करती है.
  • ऐप पर आप कई प्रकार के कॉइन को स्टोर करने के अलावा उन्हें खरीदना, बेचना कर सकते है.
  • साथ ही ऐप पर आपको प्राइस अलर्ट मिलते है जिससे खरीदने और बेचने में आसानी रहे.
  • यह ऐप वीयर OS सपोर्ट के साथ भी आती है.

Bonus

  • अगर आप फैसला नहीं कर पा रहें है कि कौन सी ऐप डाउनलोड करें तो bitcoin.org पर जा सकते है.
  • इससे आपको वॉलेट का पता लगाने में मदद मिलेगी.
  • टूल द्वारा आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम जो आप उपयोग कर रहे है.
  • आप जान सकते है कि हार्डवेयर ऑप्शन आपके लिए अच्छे है या नहीं.

Eclair Mobile

  • ऐप काफी सिंपल, अच्छा यूआई समेत आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले चैनल को विशेषित करने में मदद करती है.
  • यह ऐप सिर्फ बिटकॉइन को सपोर्ट करती है.
  • गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.0 स्टार है.
  • ऐप को डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है. (जानें – स्पीड टेस्ट करने वाली बेस्ट ऐप्स के बारे में)

Coinomi Wallet

  • यह एक क्रिप्टो वॉलेट है जिसमें काफी सारे फिचर मौजूद है.
  • ERC20/223/723, Omnilayer, NEM, BEP2, और TRC10 पर आधारित यह सभी क्रिप्टो को सपोर्ट करता है.
  • अगर आप अलग प्रकार के कॉइन को जमा करना चाहते है तो यह वॉलेट काफी अच्छा है.
  • ऐप आपको मल्टी सीड सपोर्ट, क्लीन यूआई, औसत से बेहतर सुरक्षा आदि उपलब्ध कराती है.

Bitcoin Wallet

  • यह काफी बेसिक है लेकिन क्रिप्टो वॉलेट की तरह फंक्शनल है.
  • ऐप आपको बिटकॉइन को खरीदने, बेचने समेत स्टोर करने की सुविधा देता है.
  • आप करेंसी को भेजना और प्राप्त करना भी ऐप की मदद से कर सकते है.
  • अन्य फीचर में दो करेंसी के बीच अदला बदली, होम स्क्रीन पर लाइव मार्केट डाटा विजेट, अनूकुलित नेटवर्क फीस आदि.
  • फीस होने थोड़ा अलग लग सकता है लेकिन यह इसी तरह काम करता है.

अंत में

पिछले कुछ सालों में क्रिप्टो करेंसी का चलन काफी बढ़ा है. लोगों ने बिटाकॉइन आदि क्रिप्टो करेंसी से लाखों, करोड़ों रुपये कमाए है. 

जबकि आजकल हर दिन एक नई क्रिप्टो करेंसी देखने को मिल रही है. हालांकि, काफी सारी नई क्रिप्टो करेंसी के नाम पर स्कैम भी हो रहे है. क्रिप्टो करेंसी अधिक होने का मतलब बहुत सारे वॉलेट होना भी है. (जानें – बेस्ट स्पाई ऐप्स के बारे में)

सभी क्रिप्टो करेंसी के वॉलेट अच्छे नहीं है परंतु कुछ ठीक ठाक कार्य कर रहे है.

 

Share: