इस लेख में आप जानेंगे एंड्रॉयड फोन में डाटा बचाने वाली ऐप्स के बारे में –

एंड्रॉयड फोन में डाटा बचाने वाली ऐप्स – best data saver apps for android

ऐसे बहुत से लोग है जो अपने फोन के डाटा का उपयोग इंटरनेट के लिए करते है जिस कारण डाटा बचाना उनकी प्राथमिकता बन जाता है. ऐसे कई तरीके है जिनकी मदद से डाटा को बचाया जा सकता है. साथ ही ऐसी बहुत सारी ऐप्स है जो आपको फोन के डाटा को बचा सकती है. (जानें – आईफोन से एंड्रॉयड फोन में फोटो कैसे भेजे)

Data saving browsers

  • यह वेब ब्राउजिंग है जो फ्री होने के साथ ही इंटरनेट पर कुछ सर्च करने का जरिया है.
  • मोबाइल में ऐसे बहुत सारे ब्राउजर आते है जो डाटा सेव करने में मदद करते है.
  • उदाहरण के लिए गूगल क्रोम, ओपेरा मिनी आदि.
  • यह वेब ब्राउजर सर्च की जाने वाली साइट की पिक्चर को कम रिजोल्यूशन की कर देते है.
  • परिणामस्वरूप डाटा का उपयोग कम हो जाता है.
  • इसके लिए आपको ब्राउजर की सेटिंग में जाकर ऑप्शन को चुनना पड़ता है जहां से डाटा सेवर को ऑन करना शामिल है. 

GlassWire

  • इस ऐप के फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है.
  • यह ऐप डाटा निगरानी के साथ ही सुरक्षा ऐप के रूप में भी कार्य करती है.
  • इस ऐप की विशेषता है कि यह आपके प्रति ऐप के डाटा उपयोग की जानकारी देती है.
  • अगर कोई ऐप्स ज्यादा डाटा का उपयोग करती है तो यह ऐप उसे ब्लॉक कर देती है.
  • इस ऐप का यूआई काफी मददगार है.
  • ऐप की खासियत है कि हैवी ऐप्स का पता लगाकर उन्हें ब्लॉक या अनइंस्टॉल करने में मदद करती है.
  • इस ऐप की पेड वर्जन काफी अधिक फीचर के साथ आता है लेकिन फ्री वर्जन भी ठीक फीचर देता है.

एंड्रॉयड गो ऐप्स

  • पूरी दुनिया में यह ऐप्स डाटा सेव करने के लिए वरदान के बराबर है.
  • इसमें कई सारी ऐप्स है जो छोटी, हल्की और कम डाटा का उपयोग करती है.
  • फेसबुक लाइट, स्पॉटीफाई लाइट, फेसबुक मैसेंजर लाइट आदि शामिल है.
  • यह ऐप्स न सिर्फ तेजी से चलती है बल्कि कम डाटा का उपयोग भी करती है.
  • साथ ही यह ऐप्स फोन में भी कम स्पेस को घेरती है.

DataEye

  • यह ऐप फ्री है लेकिन ऐड्स के साथ में, जो काफी सारे ऑप्शन और सॉल्यूशन देती है.
  • यह ऐप आपको रियल टाइम डाटा के इस्तेमाल को दिखाती है.
  • साथ ही आप इस ऐप की मदद से नियमित रूप से उपयोग न की जाने वाली ऐप्स के डाटा उपयोग को बंद कर सकते हैं.
  • ऐप में टैब ओपन होकर कुछ ऐड्स चलते है जिसे आप इग्नोर कर सकते है.
  • यह ऐप आपको अच्छी लगी या बेकार आप खुद उपयोग कर जान सकते है. (जानें – एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट वीडियो प्लेयर के बारे में)

Phone settings menu

  • लगभग सभी एंड्रॉयड फोन में यह फीचर मौजूद होता है जिसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है.
  • आप अपने फोन के मैन्यू को खोलकर वहां पर इस फीचर को खोज सकते है.
  • जिसमें आपके द्वारा उपयोग किए गए डाटा की जानकारी और किस ऐप में कितना डाटा उपयोग हो रहा है इसकी जानकारी रहती है.
  • एंड्रॉयड फोन में डाटा सेवर फीचर को ऑन करने से यह बैकग्राउंड में डाटा उपयोग को सीमित कर देता है, काफी सारे ऐप्स के सिंक को बंद करके डाटा को बचाने में मदद करता है. 

(जानें – एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट मल्टीप्लेयर गेम्स के बारे में)

Share: