इस लेख में आप जानेंगे आज के समय में कुत्तों के लिए मौजूद बेस्ट ऐप्स के बारे में –

बेस्ट डॉग ऐप्स – Best Dog Apps in hindi

Google Maps

  • गूगल मैप कुत्तों के लिए बेहतरीन ऐप्स में से एक है.
  • इस ऐप का उपयोग, ट्रेफिक अपडेट, आसपास की जगहों आदि की जानकारी और पहुंचने के रूट के लिए किया जाता है. (जानें – कुत्तों के लिए ज़हर से कम नहीं होते है यह फ़ूड्स)
  • हालांकि, इस पर आप कुत्तों के पार्क, कुत्तों के डॉक्टर, होटल, पार्लर आदि का पता लगा सकते है.
  • गूगल मैप पर आपको आसपास के जानवरों के अस्पताल आदि की जानकारी भी मिल सकती है.
  • इसका उपयोग बिल्कुल फ्री है.

PetDesk

  • यह ऐप पालतू जानवरों को रखने वाले लोगों के लिए बनी है.
  • ऐप की मदद से आप जानवरों के डॉक्टर से संपर्क करना आदि कर सकते है.
  • जानवर द्वारा ली जा रही दवाओं की जानकारी आदि का डाटा भी ऐप में रहता है.
  • साथ ही ऐप में आपको ग्रूमर आदि की जानकारी भी उपलब्ध होती है.
  • ऐप पर जानकारी आपको बिल्कुल मुफ्त में मिलेगी. (जानें – बिल्लियों के लिए बेस्ट ऐप्स के बारे में)

Dog Breeds

  • ऐप पर आपको बहुत सारे प्रकार के कुत्तों की जानकारी मिलेगी, जिससे आप पता लगा सके कि आपके पास कौन सी ब्रीड हैं.
  • इस ऐप की विशेष बात यह है कि आप ऐप को ऑफलाइन उपयोग भी कर सकते है.
  • बिना इंटरनेट के उपयोग किए जाने वाले फीचर में सर्च फंक्शन, नोट लिखने वाला फंक्शन, बुकमार्क, सर्च हिस्ट्री आदि को सपोर्ट करती है.
  • कुत्तों की नई ब्रीड आने पर यह ऐप नोटिफाई करती है.
  • अगर आपको तुरंत सवाल के जवाब चाहिए तो गूगल सर्च तेजी से काम करती है लेकिन यह ऐप भी काफी अच्छी है.
  • ऐप के फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है.

FitBark

  • यह फिटनेस ट्रैकर ऐप कुत्तों के लिए है.
  • ऐप जीपीएस ट्रैकर की तरह फंक्शन करती है.
  • इसमें फीटबार्क जीपीएस, फीटबार्क 2 या फीटबार्क कुत्ते की गतिविधि को मॉनिटर कर ठीक से फंक्शन करती है.
  • आपको कुत्ते ने कितने कदम वॉल्क करी, हेल्थ और जनरल मूवमेंट की जानकारी को इस ऐप के जरिए फ्री में प्राप्त कर सकते है.
  • इससे जब आपका कुत्ता कम वॉल्क करता है या कम हिल्ता है तो उसकी मूवमेंट आप करवा सकते है.
  • कुत्ते को स्किन समस्या होने पर वह कितनी बार खुजाता है इसकी जानकारी भी ऐप उपलब्ध कराती है.
  • ऐप की कुछ सर्विस के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते है.

Google Search

  • फ्री होने के अलावा यहां पर आपको कुत्तों के संबंधित जानकारी के लिए बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
  • आपको कुत्तों से जुड़े फैक्ट्स के बारे में रोमांचक जानकारी प्राप्त होगी.
  • गूगल सर्च से आप आस पास मौजूद डॉक्टर, ट्रेनिंग टिप्स आदि जानकारी मिल सकती है.
  • इसके अलावा आपके कुत्ते के लिए कौन सा फ़ूड सही या नहीं, इसकी जानकारी मिल सकती है.

11pets

  • इस ऐप की मदद से आप अपने कुत्ते की सेहत को मैनेज कर सकते है.
  • ऐप में आपको अपने कुत्ते के लिए अनुसूची जैसे आप डॉक्टर को विजिट करना, दवाएं, वैक्सीनेशन और अन्य इवेंट को ट्रैक कर सकते है.
  • इस ऐप में आप कुत्ते की मेडिकल हिस्ट्री जैसे तापमान, वजन और अन्य जानकारी रख सकते है.
  • साथ ही ऐप में आपको गैलरी मिलेगी जहां आप कुत्ते की इमेज को रख सकते है.
  • फ्री होने के अलावा यह ऐप दूसरे पालतू जानवरों के लिए भी है.

अंत में

कुत्ते इंसानों के बेस्ट फ्रेंड जैसे होते है, इनका होना परिवार में सदस्य के होने जैसा महसूस होता है. पालतू जानवर का ध्यान रखना थोड़ा मेहनत का काम हो सकता है.(जानें – कुत्ते का काटने पर इलाज)

References –

 

Share: