इस लेख में आप जानेंगे अपने एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट ड्राइंग ऐप्स के बारे में –

बेस्ट ड्राइंग ऐप्स – best drawing apps for android

काफी सारे लोगों का चित्र बनाना पसंद होता है. पहले के समय में यह काम किसी कागज आदि पर किया जाता था. हालांकि, प्रोफेशनल आर्ट आज के समय में भी जिंदा है. लेकिन अपने कंप्यूटर और अब फोन पर चित्रकारी करने का चलन है. (जानें – बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में)

इसका फायदा यह है कि आप चित्रकारी को सीधे कही भी अपलोड कर सकते है. जिससे आपकी आर्ट को दुनिया में कोई भी देख सकता है. ऐसी ही ऐप्स जिनको आप फोन में डालकर ड्राइंग कर सकते है –

ArtFlow

  • यह अधिक गहराई में जाकर ड्रांइन करने वाली ऐप है.
  • ऐप का दावा है कि यह कई सारे ब्रश उपलब्ध कराती है.
  • इसमें आप 70 से अधिक ब्रश, स्मज और अन्य टूल जो आर्टवर्क को बेहतर बनाने में मदद करती है.
  • इसके अलावा लेयर बेंडिग समेत JPEG, PNG या PSD पर इम्पोर्ट कर सकते है.
  • यह बच्चों और बड़ों दोनों के लिए अच्छा ऑप्शन है.
  • इसके फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है.

PaperColor

  • इस ऐप के फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है.
  • ऐप में बेसिक फीचर जैसे अलग प्रकार के ब्रश जिससे आप चित्रकारी कर सकें.
  • इसमें आप फोटो को इम्पोर्ट करके उसे ट्रांसलूसेंट मोड पर सेट कर सकते है.
  • साथ ही आप असली फोटोग्राफ को ट्रेस भी कर सकते है. (जानें – एंड्रॉयड फोन को बैकअप कैसे लें)
  • इससे ड्राइंग को बनाना और सीखना आसान रहता है.

InspirARTion

  • यह ऐप बिल्कुल फ्री है और यह काफी सारे प्लेटफॉर्म के अलावा वेब वर्जन पर भी चलता है.
  • ऐप में काफी सारे फीचर जैसे कई ब्रश और ड्राइंग करने के फीचर है.
  • किसी फोटो में पहले से कलर होने पर भी आप कलर जोड़ सकते है.

Ibis Paint

  • यह पेंटिंग ऐप है जिसमें बहुत सारे अच्छे फीचर मौजूद है.
  • ऐप में 140 अलग ब्रश समेत डिप पेन, टिप पेन, पेंट ब्रश और अन्य मजेदार चीज़े है.
  • इन सभी के अतिरिक्त आप ड्राइंग करते समय खुद को रिकॉर्ड कर सकते है.
  • ऐप में लेयर सपोर्ट के अलावा डिवाइस काफी सारी लेयर को हैंडल कर सकती है.
  • इस ऐप के आपको फ्री और पेड दोनों वर्जन मिलेंगे.

Sketchbook by Autodesk

  • फोनों या कंप्यूटर पर ड्राइंग करने के शौकीन लोगों की यह पसंदीदा ऐप्स में से एक है.
  • इसमें काफी सारे अच्छे फीचर मौजूद है.
  • फीचर में दस ब्रश से अधिक होने के अलावा हर ब्रश में आप अपने अनुसार बदलाव कर सकते है.
  • साथ ही अन्य फीचर में 3 लेयर, 6 ब्लैंडिंग मोड्स, ज़ूम और प्रेशर संवेदनशीलता की जा सकती है.
  • इसके हाल के समय में अपडेट के कारण प्राइस टैग हटा दिया गया है. (जानें – एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट वाई-फाई ऐप्स के बारे में)
  • उपयोग करने के लिए आपको ऑटोडेस्क अकाउंट बनाना होगा जिसमें 7 दिन का ट्रायल मिलते है और सारे फीचर फ्री होते है.

MediBang Paint

  • यह ऐप फ्री होने के अलावा काफी सारे फीचर उपलब्ध कराती है.
  • इस ऐप को आप मोबाइल, मैक और विंडोज़ पर डाउनलोड कर सकते है.
  • सभी प्लेटफॉर्म पर क्लाउंड पर सेव करने का फीचर मिलता है.
  • जिससे आपने जहां पर काम छोड़ा है अगली बार वहीं से शुरू कर सकते है.
  • फीचर में काफी सारे ब्रश, फ्री ड्राइंग और कॉमिक्स टूल समेत एड-ऑन आदि किए जा सकते है.

Dotpict

  • यह काफी यूनिक ऐप है जिसके पेड और फ्री दोनों वर्जन आपको मिलेंगे.
  • इसमें आप पिक्सल आर्ट कर सकते है.
  • इसमें आप ग्रिड अप समेत ज़ूम इन और किसी विशेष स्थान पर फोकस कर सकते है.
  • साथ ही इसमें ऑटो-सेव, अनडू और रिडू जैसे फीचर भी मौजूद है.
  • बेहतरीन ऐप होने के अलावा आप पिक्सल आर्ट को बनाकर आनंद उठा सकते है.

Adobe Illustrator Draw

  • एडोब की इलस्ट्रेटर और फोटोशॉप स्केच दो ड्राइंग ऐप्स है.
  • इसमें बहुत सारे फीचर मौजूद है जैसे लेयर, पांच अलग पेन टिप्स और अपने अनुसार आप बहुत सारे बदलाव कर सकते है.
  • फीचर में आप x64 ज़ूम जिससे अपने काम को बेहतर रूप से डिटेल में देख सकते है.
  • पूरा हो जाने के बाद आप आर्ट को अपने फोन या डेस्कटॉप पर इम्पोर्ट के अलावा दूसरे डिवाइस से शेयर भी कर सकते है.
  • फोटोशॉप स्केच में भी कई सारे फीचर मौजूद होते है.
  • दोनों ऐप साथ में काम कर सकती है और एक दूसरे के प्रोजेक्ट को एक्सपोर्ट या इम्पोर्ट भी कर सकती है.
  • इन ऐप्स के फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है. (जानें – बेस्ट डाटा सेवर ऐप्स के बारे में)
Share: