इस लेख में आप जानेंगे आज के समय में एंड्रॉयड फोन के लिए मौजूद बेस्ट ड्रोन ऐप्स के बारे में –

फोन के लिए बेस्ट ड्रोन ऐप्स – best drone apps for android

Airmap

  • यह उन टूल्स में से एक है जो उड़ाने के लिए लोकेशन के अलावा आपकी फ्लाइट का समय पर नोट रखता है.
  • इसको उपयोग बिजनेस द्वारा उपयोग किए जाने वाले ड्रोन में होता है.
  • ऐप रियल टाइम ट्रैफिक एलर्ट आदि सुविधा को ऐप पर उपलब्ध कराता है.
  • इस ऐप का उपयोग बिल्कुल फ्री है. (जानें – फोन के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में)

UAV Forecast

  • मौसम पर पूर्ण रूप से फोकस करते हुए यह ऐप हवा की गति और मौसम की जानकारी उपलब्ध कराती है.
  • जिससे यह पता लगाने में आसानी रहती है कि ड्रोन उड़ाना सुरक्षित है या नहीं.
  • ऐप में आपको ड्रोन के पैरामीटर डालने होंगे, जिससे ऐप आपको तुरंत बता देगी कि इसे उडाए या नहीं.
  • इसके अलावा ऐप में आपको उड़ाने की रेंज, हवा की गति, दिशा, तापमान, बादल, कितनी दूरी तक देखा जा सकता है, आदि जानकारी भी मिलती है.
  • यह ऐप आपको नो-फ्लाई जोन की जानकारी भी उपलब्ध कराती है और इसका उपयोग बिल्कुल फ्री है.

Hover

  • फ्री होने के अलावा यह ऐप आपको मैपिंग, लोकेशन की जानकारी के अलावा मौसम की जानकारी भी रखती है. (जानें – भारत में मौजूद रोबोटिक्स कंपनी के बारे में)
  • साथ ही आपको यह जानकारी भी देती है कि ड्रोन उड़ाना सुरक्षित है या नहीं.
  • ऐप की मदद से हवा की गति, कितना दूर तक आप देख सकते है इसकी जानकारी आदि प्राप्त कर सकते है.

Kittyhawk

  • यह एक रोबस्ट ऐप और प्लेटफॉर्म है जो प्री-फ्लाइट चेक से लेकर पोस्ट फ्लाइट एनालाइज करता है.
  • ऐप आपको मौसम की जानकारी, एक्टिव एयर ट्रैफिक की जानकारी आदि उपलब्ध कराती है.
  • जिससे आपको ड्रोन उड़ाने में आसानी और अधिक समय मिल सकता है.
  • ऐप का उपयोग बिल्कुल फ्री है. (जानें – भारत में कम पैसे में घूमे जाने वाली जगहों के बारे में)

DroneDeploy

  • ऐप में आपको एडवांस फ्लाइड प्लानिंग और ड्रोन का कंट्रोल मिल जाता है.
  • ड्रोन के उड़ने के लिए आप लक्ष्य निर्धारित कर ड्रोन को रूट पर उड़ते हुए देख सकते है.
  • साथ ही इस ऐप की मदद से आप कैमरा एक्सपोजर को कंट्रोल समेत काफी कुछ कर सकते है.
  • उपयोग करने के लिए यह ऐप बिल्कुल फ्री है.

Google Earth

  • सबसे पहले आपको नए ड्रोन के साथ ऐप पर रजिस्टर करना होगा जिसके बाद उड़ाने के लिए जगह पता लगाए.
  • ऐप की मदद से आपको सुरक्षित रूप से ड्रोन उड़ाने की जगह का पता लग सकता है.
  • गूगल अर्थ का उपयोग मोबाइल और वेब पर बिल्कुल फ्री है.

अंत में

समय के साथ जैसे-जैसे तकनीक विकसित होती जा रही है. वैसे ही एक से अधिक उपयोगों में लाई जाने वाली वस्तुओं देखने को मिल रही है. उड़ने वाले ड्रोन इसी कड़ी में से एक है. इनका उपयोग रक्षा तकनीक से लेकर फोटोग्राफी और फिल्मों आदि में भी किया जाने लगा है. (जानें – कुत्तों से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में)

ड्रोन के भीतर भी कई तरह के फीचर अपडेट आए है जो इसे बेहतर बनाने में कारगर रहे है.

References –

Share: