आजकल एंडलेस रनर गेम्स (जिसमें दौड़ना कभी खत्म नहीं होता) लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस लेख में जानेंगे ऐसे ही गेम्स के बारे में –

एंडलेस रनर गेम्स – Best endless runner games for android in hindi

हाल के समय में कभी न खत्म होने वाली दौड़ लगाते रहने वाले गेम्स काफी पॉपुलर हुए है. इन गेम्स में ऐसी काफी सारी रुकावट होती है और सबसे अधिक स्कोर तक पहुंचने के लिए ज्यादा से ज्यादा देर तक खेलते रहना जरूरी होता है.

(जानें – बेस्ट बुलेट हेल गेम्स के बारे में)

इनके क्वीक प्ले, लत लगने वाली नैचर, सिंपल कंट्रोल से गेम को किसी के लिए खेलना काफी आसान हो जाता है. आप में से काफी सारे लोगों में टेंपल रन का नाम तो सुना ही होगा, ऐसे कई सारे अन्य लोकप्रिय गेम्स भी है जिनका मजा आप उठा सकते है.

Crossy Road

  • यह अब तक के समय के सबसे पॉपुलर रनर गेम्स में से एक है.
  • इसमें आप आगे बढ़ते हुए गलियों और स्ट्रीम से गुजरते है.
  • आगे बढ़ते हुए प्लेयर को गाड़ी से टकराने या पानी में गिरने से बचना होता है.
  • साथ ही गेम में अनलॉक करने वाले कैरेक्टर, ऑनलाइन और लोकल प्लेयर, एंड्रॉयड टीवी सपोर्ट समेत गूगल क्लाउड पर सेव आदि कर सकते है.
  • सबसे अच्छी बात यह है कि गेम काफी स्मूथ, सिंपल और एक्स्ट्रा फीचर के साथ आता है जिसमें से कोई भी कमी निकाल पाना मुश्किल है.
  • गेम काफी फैमिली फ्रैंडली, आसानी से खेले जाने वाला समेत आप इसे 10 मिनट से लेकर घंटों तक खेल सकते है.
  • फ्री होने के अलावा अनलॉक और कैरेक्टर आदि के लिए इन-ऐप परचेज करना पड़ सकता है.

Crash Bandicoot: On the Run

  • यह नए एंडलेस रनर गेम्स में से एक है जो बिल्कुल फ्री है.
  • इसमें काफी सारी खूबियां जैसे क्लासिक कंसोल गेम्स के तरह कभी न खत्म होने वाले रनर फॉर्मेट.
  • गेम में आपको काफी सारे प्रकार, क्रैश या कोको रन, रुकावट से बचते हुए निकलना, ब्लॉक को फोड़ना आदि काफी कुछ मजेदार कर सकते है.
  • इस गेम को कैंडी क्रश वाली फ्रैंचाइजी के डेवलपर ने बनाया है.

Sonic Dash 2

  • यह गेम बिल्कुल फ्री है जिसमें बेसिक रनर मैकेनिक का उपयोग हुआ है.
  • गेम में आप उड़ते समय कैरेक्टर को बदल सकते है.
  • इसका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा स्कोर करना होता है.
  • गेम में बॉस फाइट, सीरीज के लिए जाने माने कैरेक्टर आदि जैसे फीचर है.
  • इसका एक्स्ट्रा स्टफ काफी गेम को काफी मजेदार बनाता है.

Subway Surfers

  • आप में से बहुत सारे लोगों ने यह गेम खेला होगा और हो सकता है उन्हें इसकी लत भी लग गई हो.
  • इसमें आपको भागना होता है, आपको पकड़ने के लिए कैरेक्टर पीछा भी करते है.
  • पॉवर-अप का उपयोग समेत खुद को टकराने से बचाना आदि शामिल है.
  • गेम खेलना बिल्कुल फ्री है और इसमें काफी सारे फीचर का आप मज़ा उठा सकते है. (जानें – एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट डाटा सेवर ऐप्स के बारे में)

Mars: Mars

  • यह एक काफी यूनिक एंडलेस रनर गेम्स में से एक है.
  • इसमें आपका लक्ष्य ट्रैक के साथ दौड़ना होता है.
  • गेम में एक प्लेटफार्म से दूसरे पर कूदना लक्ष्य होता है.
  • इसके अलावा लंबे से लंबे समय तक गेम में बने रहना लक्ष्य होता है.
  • गेम में आप कैरेक्टर के साथ सेल्फी लेकर शेयर कर सकते है.
  • यह कोई बड़ा गेम नहीं है लेकिन इसे खेलना बिल्कुल फ्री है.
  • कभी-कभी इस गेम में आपको ऐड देखने को मिल सकती है.
  • साथ ही ऐप में कुछ चीज़े खरीदने को बोली जा सकती है.

Jetpack Joyride 2

  • इस गेम के पहले वाले वर्जन में काफी सारी चीज़ें बेहतर करने के अलावा काफी कुछ जोड़ा गया है.
  • इसमें शूटिंग मैकेनिक्स, अपडेट विजूअल, नए पॉवर-अप्स, नई गाड़ी समेत अधिक जेटपैक अपग्रेड है.
  • गेम बिल्कुल फ्री होने के अलावा काफी सिंपल है.

Into the Dead 2

  • यह एक नए एंडलेस रनर गेम्स में से एक है जो बिल्कुल फ्री है.
  • गेम में खुद को बनाए रखने वाला एलीमेंट भी है.
  • इसमें आपको बने रहने के लिए ज़ॉम्बी एरिया से दौड़ते हुए निकलना होता है.
  • गेम में अच्छे ग्राफिक्स, कई सारे हथियार क्लैक्ट और अपग्रेड करना, कुत्ता साथी, मल्टीपल एंडिंग, रोजाना के इवेंट आदि है.
  • इसमें टॉवर डिफेंस एलीमेंट समेत कई सारे गेम प्ले है.

Slashy Camp

  • इस गेम में आप अपने कैरेक्टर को गेम के साथ मूव करते है.
  • गेम का विषय इसे छोटे बच्चों के लिए फ्रेंडली नहीं बनाता है लेकिन उससे बड़ी आयु वालों के लिए मजेदार हो सकता है.
  • यह गेम नया है और कुछ परेशानी को दूर करने के लिए डेवलपर लगातार काम कर रहे है.
  • गेम बिल्कुल फ्री है.

Alto’s Odyssey and Alto’s Adventure

  • यह दो 2डी साइड स्क्रोलिंग रनर गेम्स है जिनको आप बिल्कुल मुफ्त में खेल सकते है.
  • इसमें स्काई डाउन पहाड़, लंबी जम्प, रुकावटों को पार करना, आइटम जमा करना आदि होता है.
  • इन गेम्स में सिंपल ग्राफिक्स है जिनसे बेहतर देखने में मदद मिलती है.
  • जबकि Alto’s Odyssey नया गेम है इसमें अलग मौसम, अनलॉक करने वाले कैरेक्टर, जेन मोड, स्क्रीनशॉट फीचर गेम के मेन्यू में मौजूद है.
  • इसके अलावा इन गेम्स में आपको किसी भी चीज़ के लिए कोई पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप फ्री में पूरे गेम को खेल सकते है.

(जानें – एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट मल्टीप्लेयर गेम्स के बारे में)

 

Share: