भारत में मौजूद बेस्ट फिटनेस बैंड जो बीपी, हार्ट रेट आदि समेत सेहत को ट्रैक करने के अलावा फ़ोन कॉल, मैसेज काफी कुछ करते है –

भारत में मौजूद बेस्ट फिटनेस बैंड – Best Fitness Band in India in hindi

Amazfit Bip U Smart Watch

  • यह तीन रंगों में मौजूद है.
  • इस फिटनेस बैंड में ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करना, तनाव को मॉनिटर करना आदि फीचर है.
  • जबकि इसकी डिस्प्ले 1.43 इंच एचडी है.
  • इसमें 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स, ब्रीदींग ट्रेनिंग आदि मौजूद है. (जानें – बेस्ट रनिंग ऐप्स)
  • बैंड में आपको कॉल आने, टेस्क्ट मैसेज, ऐप्स और कैलेडर जैसे स्मार्ट नोटिफिकेशन मिलेंगे.

OPPO Smart Band

  • 1.1 इंच स्क्रीन वाली यह बैंड दो रंगो में मिलती है.
  • यह फिटनेस बैंड एंड्रॉयड और आईओएस सपोर्ट उपलब्ध कराती है.
  • इसकी बैटरी लाइफ 12 दिनों की है.
  • बैंड के फीचर में ऑक्सीजन लेवल, बीपी, हार्ट बीट मॉनिटर करना,पानी और धूल से रजिस्टेंट है.
  • इसमें 13 एक्सरसाइज के मोड्स मौजूद है.

Fire-Boltt

  • यह 1.4 इंच की स्क्रीन वाली स्मार्ट वॉच है.
  • इसकी बैटरी लाइफ 8 दिनों से अधिक है.
  • यह बैंड आपको पांच रंगों में मिलेगा.
  • इस फिटनेस बैंड में आपको हार्ट रेट सेंसर जो आपको एक्सरसाइज के दौरान रियल टाइम हार्ट रेट ट्रैकिंग करता है.
  • यह ऑक्सीजन लेवल, बीपी आदि के अलावा फिटनेस संबंधी वर्कआउट मोड्स जैसे फीचर भी उपलब्ध कराती है.
  • इसे पहनकर आप तैराकी कर सकते है. (जानें – 30 हजार से कम में मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप)
  • साथ ही फ़ोन पर आने वाली नोटिफिकेशन आपको मिलेंगी.

Mi Smart Band 5

  • यह आपको चार रंगों में मिल सकता है.
  • इसका डिसप्ले 1.1 इंच और एमोलेड कलर डिसप्ले है.
  • एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 14 दिनों तक चल सकती है.
  • यह मैग्नेटिक चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
  • बैंड में आपको 11 प्रोफेशनल मोड मिलेगे जैसे योगा, रस्सी टापना आदि.
  • जबकि दौड़ने या चलने को यह खुद से ऑटोमेटिक एक्टिविटी ट्रैक कर सकते है.
  • इसे पहनकर आप स्वीमिंग भी कर सकते है क्योंकि यह वाटर रजिटेंट है.
  • यह आपके तनाव के स्तर को मॉनिटर करने और सांस संबंधी एक्सरसाइज बताती है जिससे तनाव के स्तर को कम किया जा सके.
  • जबकि महिलाओं के यह मासिक धर्म चक्र को ट्रैक करने में मदद करता है और नोटिफिकेशन देता है.

Amazfit GTS 2 Smart Watch

  • इसकी स्क्रीन 1.65 इंच की है.
  • जबकि इस फिटनेस बैंड में आपको 3 रंगे मिलेंगे.
  • फीचर में बिल्ड इन जीपीएस, ऑक्सीजन लेवल, स्ट्रेस मॉनिटर, 3GB म्यूजिक स्टोरेज, 90 से अधिक स्पोर्ट्स मोड आदि है.
  • इसके अलावा यह फिटनेस बैंड सभी प्रकार की हेल्थ ट्रैकिंग, जानकारी देती है.
  • आप फोन के म्यूजिक का प्लैबेक फिटनेस बैंड से कंट्रोल कर सकते है.
  • भारत में जल्द ही इसकी एलेक्सा के साथ अपडेट आएगी. (जानें – बेस्ट एलेक्सा स्किल ऐप्स)

Noise ColorFit 2-Smart Fitness Band

  • यह फिटनेस बैंड एंड्रॉयड 4.4 और उससे ऊपर के वर्जन के साथ फंक्शन करता है.
  • जबकि आईफोन के 8.0 iOS से अधिक वर्जन के साथ यह कार्य कर सकता है.
  • बैंड में आपको चार्ज करने के लिए अंदर ही USB पोर्ट मिलता है जिसकी मदद से आसानी से चार्ज किया जा सकता है.
  • फिटनेस बैंड के फीचर में हार्ट रेट मॉनिटर करना, स्लीप ट्रैकर, स्टेप ट्रैकर, फिटनेस ट्रैकर और महिलाओं के लिए वैकल्पिक पीरियड्स ट्रैकर उपलब्ध है.
  • इसके अलावा यह ब्लूटूथ 4.0 के साथ आता है.
  • यह आपको तीन रंगों में मिल सकती है.
  • इसका बैटरी बैकअप करीब 5 दिनों तक का मिलता है और स्टैंडबाय मोड पर यह 7 दिन तक फंक्शन कर सकती है.

Mi Smart Band 4

  • यह आपको पांच अलग रंगों में मिल सकती है.
  • बैंड आपके फोन में मौजूद मैसेज, सोशल मीडिया आदि को सपोर्ट करती है.
  • फिटनेस बैंड वाटरप्रूफ है और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड है.
  • इसके अलावा यह iOS 9.0 या उससे कंफिग्रेशन वाले आईफोन को सपोर्ट करता है.
  • एंड्रॉयड में यह 4.4 या उससे अधिक को सपोर्ट करता है.
  • इसकी बैटरी 20 दिनों तक चल सकती है.
  • बैंड से आप म्यूजिक कंट्रोल, कॉल उठाना या काटना, मैसेज पढ़ना, सोशल मीडियो नोटिफिकेशन का पता लगा सकते है. (जानें – वॉल्क करने के फायदे)
  • लेकिन इसकी स्क्रीन 1 इंच से कम है.

Bfit ACE (38 mm, Rosegold)

  • इसे पुरूष व महिलाएं दोनों ही उपयोग कर सकते है.
  • स्मार्टवॉच में आपको ईसीजी, ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट मॉनिटर, तापमान की जानकारी समेत 10 दिन का बैटरी स्टैंड बाय टाइम तक मिल सकता है.
  • एक्सरसाइज के दौरान आपके हार्ट रेट में बदलाव इसमें रियल टाइम में दिख सकते है.
  • महिलाओं के लिए इसमें पीरियड्स ट्रैकर जैसी सुविधा मिलती है.
  • म्यूजिक कंट्रोल के साथ 6 स्पोर्ट्स मोड्स है.
  • इसके अलावा आप कलाई पर इसे रख कर ही फोटो ले सकते है.

GOQii Smart Vital Fitness 

  • 180 ग्राम और 1.3 इंच के स्क्रीन साइज वाला यह फिटनेस बैंड काफी अच्छे फीचरों के साथ आता है.
  • इस बैंड में मौजूद सेंसर आपके शरीर का तापमान, ब्लड प्रेशर बताना, जबकि 24×7 हार्ट रेट की निगरानी करता है.
  • यह बैंड आपके द्वारा बर्न की गई कैलोरी, कदमों को गिनना, आदि समेत ऑटो स्लीप ट्रैकिंग की सुविधा देता है.
  • कंपनी का दावा है कि यह ISO से सर्टिफाइड है और स्मार्ट वॉर्च से ज्यादा सटीक है.
  • बैंड में आपको अन्य फीचर जैसे फाइंड माय फ़ोन, स्टॉपवॉच, म्यूजिक कंट्रोल, टाइमर, कैमरा, अलार्म, आदि है.
  • अन्य विशेषताएं जैसे यह वाटर और डस्ट प्रूफ है.
  • फोन की नोटिफिकेशन सीधे बैंड पर दिखती है जिसमें फ़ोन पर चलने वाली टेक्सट मैसेजिंग ऐप्स की नोटिफिकेशन शामिल है.
  • सबसे अच्छी बात की सामान्य उपयोग में इसकी बैटरी लाइफ करीब 7 दिनों की है.
  • बैंड के स्ट्रैप को हटाकर चार्जर पर रखने से चार्ज किया जाता है.

अंत में

आज के समय में विशेषकर महामारी आने के बाद लोगों में अपनी सेहत को लेकर सजगता अधिक बढ़ी है. इसके अलावा खराब लाइफस्टाइल के कारण भी लोगों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं जैसे लो या हाई बीपी की समस्या, ऑक्सीजन लेवल कम ज्यादा होना, हार्ट बीट तेज या धीमी होना, शरीर का तापमान आदि समेत यह फिटनेस बैंड आपको कुछ समय के लिए फ्री पर्सनल हेल्थ कोचिंग भी उपलब्ध कराते है.

यह आपके हाथ पर घड़ी के रूप में कार्य करते हुए आपकी सेहत की जानकारी समेत फ़ोन कॉल, मैसेज, आपने कितने कदम वॉल्क किया, अलॉर्म, कैलोरी बर्न करना जैसा काफी सारे फीचर उपलब्ध कराते है.

इससे आपको बेहतर सेहत के साथ ही जागरूक रहने में मदद और फिटनेस को अच्छा करने में मदद मिलती है.

Share: