इस लेख में आप जानेंगे पर्सनल फोटो को हाइड रखने वाली बेस्ट ऐप्स के बारे में –

फोटो हाइड करने वाली बेस्ट ऐप्स – best gallery vault app

हर किसी की पर्सनल लाइफ होती है जिसमें कुछ फोटो, वीडियो आदि लोगों द्वारा प्राइवेट रखना पसंद किया जाता है. हालांकि, इसी कारण लोग फोन में ऐप लॉक आदि लगाकर रखते हैं. लेकिन यह प्रभावशाली नहीं होता है.(जानें – एंड्रॉयड फोन को बैकअप कैस करें)

परंतु कोई ऐप लॉक न होकर भी निजी फोटो, वीडियो का रहना वाल्ट की मदद से संभव है. जिसमें दूसरे ऐप्स से हाइड रहकर फाइल स्टोर रहती है. आज हम बताने वाले है ऐसे ही ऐप्स के बारे में –

Hide Something

  • इस ऐप में आप थर्ड पार्टी ऐप्स की फाइल को भी हाइड कर सकते है.
  • इसमें छुपे हुए बैकअप के लिए गूगल ड्राइव सपोर्ट होती है.
  • साथ ही इसमें जिफ सपोर्ट, फेक वाल्ट मोड, फिंगरप्रिंट सपोर्ट आदि होते है.
  • बच्चों के लिए सही है न कि टैक सेवी लोगों के लिए.
  • इसके फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है.

LockMyPix

  • इस ऐप में काफी सारी अच्छे फीचर मौजूद है.
  • जैसे कंपलीट ऑफलाइन सपोर्ट, फेक लॉगइन, ऐईएस एंक्रिप्शन, फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट, एसडी कार्ड सपोर्ट शामिल है.
  • आप फेक वाल्ट भी खोल सकते है जो तब काम आता है जब कोई जबरदस्ती इसे ओपन करने की कोशिश करता है.
  • इस ऐप के फ्री और पैसा खर्च करके दोनों वर्जन उपलब्ध है.

SpSoft AppLock

  • यह ऐप 31 भाषाओं को सपोर्ट करती है जिसमें जबरदस्ती ओपन करने पर रिकॉर्ड करना, फिंगरप्रिंट सपोर्ट, फेक लॉक शामिल है.
  • यह जिन ऐप्स को लॉक करती है उनके लिए अलग पासवर्ड का ऑप्शन भी उपलब्ध कराती है.
  • इस ऐप के फ्री और पेड दोनों वर्जन मौजूद है.

Gallery Vault

  • यह डिफॉल्ट रूप से आपको फोटो वीडियो को हाइड करने देता है.
  • जबकि यह अन्य फाइल के प्रकार को भी सपोर्ट करता है.
  • आप फोटो को माइक्रो एसडी कार्ड, इंटिग्रेटिड प्राइवेसी बाउजर, जिफ सपोर्ट और फेल लॉगइन सपोर्ट भी देता है.
  • इसके फ्री वर्जन में आपको काफी सारे ऐड्स देखने को मिलेंगे जबकि पैसे खर्च करके इसका प्रीमियम वर्जन उपयोग किया जा सकता है.

PhotoGuard

  • यह आपके फोन को पैटर्न, पिन या फिंगरप्रिंट लॉक से लॉक कर सकता है.
  • इस ऐप का फंक्शन अन्य ऐप्स की ही तरह है जिसमें आप फोटो, वीडियो को ऐड कर हाइड कर सकते है.
  • इसके अलावा अगर कोई ऐप को खोलने की कोशिश करता है तो यह अलर्ट भी देता है.
  • बाजार में आपको इसके फ्री और पेड दोनों वर्जन मिलेंगे.

LOCKED

  • यह ऐप खुद को कैलकुलेटर के रूप में हाइड कर लेती है.
  • ओपन करने के लिए आपको पहले कैलकुलेटर को खोलना होगा और फिर मेन्यू बटन से फोटो आदि को खोल सकते है.
  • ऐप के भीतर प्राइवेसी ब्राउजर, नोट टेकिंग मोड जो डायरी फंक्शन के रूप में कार्य करता है.
  • जबकि फेक वाल्ट भी बन जाता है.
  • इसका प्रो वर्जन थोड़ा मंहगा है और फ्री वर्जन में ऐड आते है.

Sgallery

  • यह ऐप ऐईएस एंक्रिप्शन का उपयोग कर दूसरे लोगों और ऐप्स से आपकी फाइल को हाइड करती है.
  • अन्य फंक्शनों में प्राइवेसी ब्राउजर, एप लॉक फंक्शन और आप तेजी से फोन को बंद या शेक कर सकते है.
  • यह कैलकुलेटर ऐप में हाइड हो सकता है और आप दूसरे अन्य ऐप्स भी आजमा सकते है.

1Gallery

  • इसमें रेगुलर गैलरी और गैलरी वाल्ट फंक्शन मिक्स है.
  • ऐप में आप फोटो, वीडियो आदि को सामान्य रूप या लॉक करके वाल्ट में जाकर भी देख सकते है.
  • वाल्ट को ओपन करने के लिए पिन, पैटर्न, फिंगरप्रिंट आदि की जरूरत पड़ती है.
  • अन्य फीचर में बेसिक फोटो और वीडियो एडिटर शामिल है.
  • यह ऐप फ्री और पैसे खर्च करके उपयोग किए जाने वाले दोनों वर्जन में आती है.

(जानें – एंड्रॉयड फोन की स्पीड टेस्ट करने के लिए बेस्ट ऐप्स)

Share: