इस लेख में आप जानेंगे आज के समय में मौजूद बेस्ट हंटिंग गेम्स के बारे में –

बेस्ट हंटिंग गेम्स – Best hunting games for android in hindi

Dino Hunter

  • यह गेम काफी अच्छा है जिसका मज़ा खेलने वाले को ही पता चल सकता है.
  • गेम में आपको काफी सारे गियर और अपग्रेड मिलेंगे जिससे आपके मौके बढ़ सकते है.
  • साथ ही गेम में आपको भविष्य में आने वाले हथियार भी दिख सकते है.
  • गेम को खेलना बिल्कुल फ्री है और इसे खेलते हुए कई घंटों का समय निकल सकता है. (जानें – फोन के लिए बेस्ट क्रोमकास्ट गेम्स के बारे में)

Hunt Cook

  • यह एक प्रकार का कुकिंग गेम है जिसमें हंटिंग की सुविधा है.
  • गेम का फोकस जानवरों से भोजन की व्यवस्था करने पर है.
  • इसलिए गेम में भोजन पकाने के साथ शिकार करने वाले एलीमेंट भी डाले गए है.
  • गेम में प्लेयर को बाहर निकलकर शिकार को खोजना और शिकार करना होता है.
  • जिसके बाद भोजन को पकाकर रेस्टोरेंट में लोगों को परोसना होता है.
  • गेम को खेलना बिल्कुल फ्री है.

Wild Hunt

  • यह काफी पॉपुलर हंटिंग गेम्स में से एक है जिसे खेलना बिल्कुल फ्री है.
  • इसमें आपको काफी सारे शिकार करने वाले गेम्स मिल सकते है.
  • गेम में काफी सारे देश, नक्शे और इसे कठिन बनाने के लिए बारिश, आंधी जैसे फीचर मौजूद है.
  • इस गेम में आपको हथियार कलेक्ट और अपग्रेड आदि करना जैसे फीचर है.

Deer Hunter 2018

  • गेम को खेलना बिल्कुल फ्री है.
  • इस गेम की विशेषता – इसमें प्लेयर को सही निशाने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ते है.
  • आप गेम में दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर अलग अलग हथियारों और गियर के शिकार कर सकते है.
  • साथ ही गेम में अन्य केरेक्टर भी है जो आपको पहले पकड़ सकते है.
  • इसे खेलने में मज़ा आ सकता है.
  • गेम में कुछ फ्री वाली चीज़े है जिसके अधिक उपयोग के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते है. (जानें – एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट एंडलेस रनर गेम्स के बारे में)

Pokemon Go

  • यह गेम थोड़ा दिमाग पर ज़ोर डाल सकता है.
  • हालांकि, इस गेम की विशेषता इसमें मौजूद हंटिंग क्षमता ही है.
  • गेम में प्लेयर को असली दुनिया में घूमकर पोकेमोन को खोजना, बैटल आदि करना होता है.
  • इस गेम में आपको शिकार करने के लिए कोई बंदूक आदि नहीं मिलेगी.
  • फैमिली फ्रेंडली गेम है जिसके लिए आपको बाहर निकलकर घूमना होता है.

Deer Hunter Classic

  • यह गेम डियर हंटर 2018 से मिलता जुलता है लेकिन उससे अधिक बेहतर है.
  • गेम में आपको जानवरों के 100 से अधिक प्रकार मिलेंगे जिनका आप शिकार कर सकते है.
  • साथ ही गेम में आपको अनेक प्रकार के हथियार और हथियारों को अपग्रेड करने आदि फीचर मिलेंगे.
  • गेम के ग्राफिक्स काफी अच्छे है और इसे सीखना आसान है.
  • इसके अलावा गेम में आपको कुछ बग्स मिलेंगे जिसके लिए तैयार रहें.
  • इसे खेलना बिल्कुल फ्री है.

Wild Hunter 3D

  • फ्री होने के अलावा गेम में काफी कुछ आश्चर्य करने वाला है.
  • इसमें 200 से अधिक स्टोरी मिशन, हथियार जिन्हें जमा कर अपग्रेड किया जा सकता है.
  • गेम को कंट्रोल करने में समय लग सकता है क्योंकि इसमें काफी सारे बटन मौजूद है.
  • ज्यादा गहराई में खेलने के लिए आपको इन-ऐप परचेज की जरूरत पड़ सकती है. (जानें – बेस्ट ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स के बारे में)

Big Hunter

  • इस गेम की विशेष बात यह है कि आप इसमें हंटर बनते है जो जंगल में रहकर अनेक प्रकार के हथियारों और तरीकों से शिकार करता है.
  • साथ ही गेम में बड़े जानवर आपका पीछा करते है और उन्हें आपको रोकना होता है.
  • गेम ज्यादा गहराई या असली हंटिंग गेम जैसा नहीं है.
  • इसे थोड़ा टाइम पास करने के लिए खेला जा सकता है.
  • हालांकि, गेम में स्टोरीलाइन और कुछ अतिरिक्त चीज़े भी है.
  • गेम फ्री है लेकिन इन-ऐप परचेज करना पड़ सकता है.

अंत में

शिकार करना मानव जाति के सबसे पुराने कामों में से एक है. पुरानी सभ्यताओं में इसका उपयोग भोजन की खोज आदि के लिए किया जाता था. कुछ लोगों को ऐसे खेल पसंद है जबकि अन्य को इस प्रकार के हंटिंग गेम से नापसंद होते है.

हंटिंग गेम्स में शुरुआत से ही कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. इसमें आप एक जगह बैठकर गेम को देखते हुए शूट करते है. (जानें – फोन के लिए बेस्ट मिस्ट्री गेम्स के बारे में)

References –

 

Share: