काफी सारे परिवार सुरक्षा कारणों से अपने परिवार सदस्यों की जानकारी रखना पसंद करते है जिससे वह किसी मुसीबत आने पर आपको ट्रैक कर सकें –

लोकेशन शेयर करने वाली बेस्ट ऐप्स – Best location sharing apps for android in hindi

GeoZilla – Find My Family

  • ऐप की मदद से आप पता लगा सकते है कि आपको बच्चा कहा है.
  • साथ ही बच्चों को यह दिखाता है कि आप कहां पर है.
  • माता पिता अपने बच्चे की लोकेशन हिस्ट्री को चेक कर सकते है.
  • ऐप में आपको चैट करने का फीचर भी मिलता है.
  • ऐप में कुछ सर्विस ऐसी है जिसके लिए इन-ऐप परचेज़ की जरूरत पड़ सकती है.

(बेस्ट टेक्सटिंग ऐप्स जहां पर आप काफी कुछ कर सकते हैं)

Life360: Family Locator & GPS Tracker for Safety

  • यह काफी पॉपुलर लोकेशन शेयर करने वाली ऐप्स में से एक है.
  • यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर काम करती है.
  • ऐप में आपको रियल-टाइम ट्रैकिंग, एलर्ट, बिल्ट-इन चैट समेत काफी कुछ मिलेगा.
  • इसके अलावा फोन चोरी होने पर ऐप आपकी मदद, क्राइम रिपोर्ट जैसे यूनिक फीचर भी देती है.

Google Maps

  • एंड्रॉयड में यह सर्विस फ्री और डिफॉल्ट आती है.
  • इसमें लोकेशन शेयरिंग के लिए आपको अपने दोस्तों या परिवार को गूगल कॉन्टैक्ट में एड करके पता लगाया जा सकता है.
  • इसके बाद आप गूगल मैप को ओपन करके, प्रोफाइल इमेज पर टैप करके, लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन चुन सकते है.
  • ऐप में आप परमानेंट या अस्थाई दोनों प्रकार के लोकेशन शेयरिंग ऑप्शन चुन सकते है.

(एंड्रॉयड फोन को बैकअप कैसे लें – अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें)

Snapchat

  • यह ऐप एक फोटो मैसेजिंग प्लैटफॉर्म है जहां पर आप लोगों को फोटो और वीडियो शेयर कर सकते है.
  • साथ ही ऐप में आपको लोकेशन शेयर करना आदि सुविधा भी मिलती है.
  • ऐप में लोकेशन शेयर करने से आपको दोस्त आपका पता लगा सकते है.

Find My Kids: Child Cell Phone Location Tracker

  • ऐप को फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.
  • इस ऐप को माता पिता के लिए बनाया गया है जिससे वह अपने बच्चे की लोकेशन का ट्रैक रख सकें.
  • यह ऐप काफी सिंपल रूप से काम करती है.
  • ऐप की मदद से आप बच्चों की लोकेशन का आसानी से पता लगाना, चैट, कई सिक्योरिटी कंट्रोल और बच्चे के फोन की बैटरी को देख सकते है.
  • कुछ सर्विस ऐसी है जिसके लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ सकते है.

(बेस्ट मिस्ट्री गेम्स जिन्हें खेलकर मज़ा आ जाएगा)

Glympse – Share GPS location

  • यह ऐप भी लोकेशन शेयर करने के लिए ठीक ठाक कार्य करती है.
  • इसमें आप किसी को मैसेज भेज सकते है जिसके बाद वह आपकी लोकेशन देख सकते है.
  • साथ ही आप दूसरों से मैसेज रिसीव कर उनकी लोकेशन जान सकते है.
  • अन्य ऐप्स के जैसे ही यह ऐप भी लोकेशन शेयर के लगभग एक जैसे ऑप्शन देती है.
  • ऐप के लिए आपको अच्छा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए वरना थोड़ी समस्या हो सकती है.

My GPS Location

  • यह काफी सिंपल लोकेशन शेयरिंग ऐप है.
  • ऐप में आप देख सकते है कि आप कहां पर है.
  • इसके अलावा ऐप आपको पृथ्वी पर आपकी धूरी आदि की जानकारी उपलब्ध कराती है.
  • आप जिससे चाहे उससे इस जानकारी को साझा कर सकते है.
  • ऐप को पर्वतारोही आदि को ध्यान रखते हुए बनाया गया है.
  • ध्यान रहें कि सिग्नल न होने पर आप लोकेशन शेयर नहीं कर सकते है.

(20 हजार से कम में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन)

Facebook Messenger

  • फेसबुक का यह प्रोडक्ट है जिसमें लोकेशन शेयरिंग की सुविधा इन-बिल्ट होती है.
  • आप चाहे या न चाहे ऐप से आपको लोकेशन शेयर करनी पड़ती है.
  • ऐप पर आप अपने दोस्तों से वॉइस कॉल, वीडियो कॉल, मैसेज, पीक्चर एक्सचेंज करना आदि काफी कुछ कर सकते है.
  • इसके अलावा गेम्स भी खेल सकते है.
  • आप इस ऐप के माध्यम से अपनी लोकेशन को दोस्तों से साझा कर सकते है.

अंत में

आज के समय को देखते हुए बड़ी कंपनियां जैसे गूगल, फेसबुक समेत अन्य प्लैटफॉर्म आपसे लोकेशन मांगते है. लेकिन घर परिवार के साथ लोकेशन साझा करने में लोगों को परेशानी होती है. ऊपर बताई गई ऐप्स आपके शुभ चिंतको को आपकी लोकेशन जानने में मदद करती है.

Share: