आज के समय में मौजूद एंड्रॉयड फोन पर मौजूद बेस्ट गणित ऐप्स –

गणित समस्या हल के लिए बेस्ट ऐप्स – Best Math Apps for Android in hindi

MyScript Calculator 2

  • ऐप का उपयोग करने के लिए आपको 71 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • गूगल प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.6 स्टार है. 
  • यह गणित ऐप, मिडल स्कूल, हाई स्कूल और कुछ कॉलेज विद्यार्थियों के लिए काफी मददगार है.
  • यह एक प्रकार का कैलकुलेटर है जो रेगुलर कैलकुलेटर जैसा नहीं दिखता है.
  • आप जिस तरीके से गणित समस्या को कागज पर लिखते है उसी प्रकार ऐप पर लिख सकते है.
  • ऐप में आपको बेसिक समस्या जैसे जमा, भाग, रूट, ट्रिगनोमेट्री, पाई आदि कापी कुछ सपोर्ट मिलती है.

(जानें – पढ़ाई में मन लगाने के प्रभावशाली तरीके)

Photomath

  • प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.7 स्टार है.
  • इसे डाउनलोड करना तो फ्री है लेकिन आपको कुछ फीचर के लिए इन-ऐप परचेज करना पड़ सकता है.
  • ऐप की विशेषता है कि आपको इसमें कैमरा फंक्शन मिलेगा.
  • जिसमें आप अपने पेपर पर लिखी समस्या की फोटो क्लिक करके अपलोड कर सकते है.
  • इसमें गणित समस्या को हल करने के लिए स्टेप बाय स्टेप फंक्शन है.
  • यह ऐप मिडल और हाई स्कूल के लिए काफी अच्छी है.

Khan Academy

  • 4.5 स्टार वाली यह ऐप बिल्कुल फ्री है.
  • ऐप में आप गणित के अलावा अन्य विषय भी पढ़ सकते है.
  • इस ऐप में आपको 10 हजार से अधिक वीडियो और 40 हजार से अधिक सवाल मिलेंगे.
  • ऐप में आपको स्टेट, ट्रिगनोमेट्री, बेसिक एल्जेबरा आदि काफी कुछ सवाल और जवाब मिलेंगे.
  • इसमें आपको कोई भी इन-ऐप परचेस नहीं करना पड़ता है.
  • इसका उपयोग इसमें मौजूद स्टडी मटेरियल बिल्कुल फ्री है. 

(जानें – 20 हजार से कम में मिलने वाले अच्छे स्मार्टफोन)

Socratic by Google

  • ऐप को डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है.
  • इसकी प्ले स्टोर रेटिंग 4.5 स्टार है.
  • यह ऐप काफी सारे टॉपिक को कवर करती है.
  • आप अपने होमवर्क की समस्या की फोटो लेकर इस ऐप पर अपलोड कर सकते है.
  • ऐप पर आपको समस्या का उत्तर, स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया समेत उदाहरण भी मिलेंगे.
  • इस ऐप में आपको किसी प्रकार का इन-ऐप परचेज नहीं करना होगा.

LectureNotes

  • इस ऐप के लिए आपको 520 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • यह मोबाइल पर नोट्स लेने के लिए सबसे पॉपुलर ऐप्स में से एक है.
  • प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 स्टार है.
  • ऐप को शिक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
  • इस ऐप में आप नोट्स लेने, ड्राइंग करने, हाथ से लिखने समेत टीचर के लैक्टर को रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है.
  • हाथ से ड्राइंग करने का फीचर गणित छात्रों के लिए बहुत काफी लाभदायक है.
  • इससे छात्र किसी भी फॉर्मूला आदि को लिख सकते है.

(जानें – बेस्ट एलेक्सा स्किल्स ऐप्स)

HiPER Scientific Calculator

  • गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.7 स्टार है.
  • इसे डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है.
  • जब बात आती है इस ऐप के इस्तेमाल की तो यह बहुत ही बेहतरीन साइंटेफिक कैलकुलेटर में से एक है.
  • ऐप स्कूल में आने वाली गणित समस्या समेत कॉलेज लेवल की समस्या भी हल करता है.
  • फ्री वर्जन में 10 अंकों में 3 घातांक को हल करने जैसे फीचर देती है.
  • अन्य फीचर में कॉम्प्लैक्स नंबर, 200 यूनिट कनवर्जन, फ्रैक्शन सपोर्ट समेत कई सारे अन्य फीचर शामिल है.
  • हालांकि, असली कैलकुलेटर का अपना ही मज़ा है.
  • ऐप में आपको एड देखने को मिल सकती है इसके अलावा कुछ फीचर के लिए पैसा खर्च करना पड़ सकता है.

अंत में

काफी सारे लोगों के लिए गणित काफी कठिन विषय हो सकता है. लेकिन इसके सवालों में आने वाली समस्या को हल करने के लिए फॉर्मुला आदि लगाकर काफी कुछ करके उत्तर प्राप्त किया जा सकता है.

(जानें – बेस्ट फिटनेस बैंड)

जब आप गणित को एक अच्छे स्तर पर जाकर पढ़ते है तो आपको पास अच्छी गणित स्किल्स का होना जरूरी है. ऐसे में ऊपर बताई गई ऐप्स काफी कारगर है.

Share: