नौकरी या बिज़नेस से बेहतर कुछ नहीं, लेकिन कहीं से थोड़ी एक्सट्रा इंकम खर्चों को निकालने में बेहतर मदद कर सकती है –

पैसा कमाने में मदद करने वाली ऐप्स – Best money making apps for android in hindi

eBay

  • काफी सारे लोगों के पास इतना सामान होता है जिससे कुछ पैसे बनाए जा सकते है.
  • इस प्लैटफॉर्म पर आप ऐसे ही सामान को बेचकर पैसे कमा सकते है.
  • ई-बै पर बेचने वाले सामान को लिस्ट किया जाता है.
  • जहां पर लोग इसे खरीद सकते है.
  • इस प्लैटफॉर्म पर आप किताबों से लेकर कपड़े, घर का फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक्स सामान आदि को बेच सकते है.

(अपनी सेहत का ख्याल रखें बेस्ट फिटनेस बैंड के साथ)

Dream11

  • भारत में लोगों को क्रिकेट और फुटबॉल से प्रेम है.
  • ऐसे लोगों को इस ऐप पर स्कोर, लाइव क्रिकेट काफी कुछ मिलता है.
  • इसके अलावा इन ऐप्स पर फैंटसी क्रिकेट और अपनी खुद की टीम बना सकते है.
  • साथ ही मैच के समय आप अनुमान लगाकर ईनाम भी जीत सकते है.

YouTube

  • आजकल लोग कुछ भी नया सीखने या सीखाने के लिए इस ऐप का उपयोग करते है.
  • यह आपको लगभग सभी एंड्रॉयड फोन में मिलेगी.
  • इस पर आप फिल्म, संगीत, समेत बहुत कुछ सुन और देख सकते है.
  • इसके अलावा आप खुद से वीडियो आदि बनाकर अपलोड भी सकते है.
  • आज यूट्यूब पर आपको ऐसे बहुत से लोग मिलेंगे जो अलग अलग क्षेत्रों से आते है.
  • इसमें एंटरटेनमेंट, न्यूज़, संगीत, अपने विचार, हेल्थ, लाइफस्टाइल काफी कुछ है.
  • वहीं वीडियों बनाकर डालने और उसपर व्यूज से आप पैसे कमा सकते है.
  • यूट्यूब पर आपको ऐसे बहुत से लोग मिलेंगे जो किसी प्रोडक्ट का रिव्यू कर उससे जुड़े एफीलेट लिंक डाल देते है जिससे उन्हें कमाई होती है.

(जानें – बेस्ट यूट्यूब ऐप्स कौन सी है)

CashBuddy

  • यह दुनिया के सबसे बड़े कैशबैक प्लैटफॉर्म में से एक है.
  • यहां पर आपको अमेज़ोन, फ्लिपकार्ट, जबॉग, मिंत्रा समेत कई टॉप साइट पर खरीददारी करने पर कैशबैक मिलता है.
  • शर्त यह कि कुछ भी खरीदने के लिए इस ऐप का उपयोग करें.

Sell on Etsy

  • इस प्लैटफॉर्म पर आप आर्ट और क्राफ्ट संबंधी चीज़ों को बेच सकते है.
  • इसके अलावा यहां पर आपको हाथों से बने लिमिटेड एडिशन आदि काफी कुछ मिलेगा.
  • ऐप की मदद से आप दुकान को मैनेज करने, आपके ऑर्डर समेत लिस्टिंग आदि कर सकते है.
  • दुकानदर इस ऐप पर कुछ भी बेच सकते है.
  • साथ ही ऐप पर आप खरीददार से चैट आदि भी कर सकते है.

(अपने पालतू जानवर को लेकर है परेशान जानें बेस्ट पेट ऐप्स)

PhonePe

  • यह एक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैमेंट कर सकते हैं.
  • इसे कई सारे बिजनेस द्वारा उपयोग किया जाता है.
  • इसके अलावा इस प्लैटफॉर्म से पैमेंट करने पर कैशबैक आदि काफी कुछ मिलता है.
  • ऐप पर आप अपनी दुकान या ब्रैंड की फोटो आदि डालकर सामान को ऑनलाइन भी बेच सकते है.

Square Point of Sale – POS

  • इस ऐप की विशेषता है कि ये लोगों से क्रेडिट कार्ड पैमेंट एसेप्ट कर लेती है.
  • कार्ड से पैमेंट करने के लिए फोन से अलग डिवाइस कनेक्ट करना पड़ सकता है.
  • जिसमें आप स्वैप करके पैसे प्राप्त कर सकते है.
  • इसका उपयोग कर आप लगभग कुछ भी बेच सकते है.

(बेस्ट ओपन सोर्स ऐप्स क्या होता है जानें)

Uber

  • जब से मोबाइल फोन की क्रांती आई है तब से सर्विस सेक्टर ने तेज़ी पकड़ी है.
  • भारत में यह कंपनी फूड डिलीवरी और टैक्सी सर्विस में काम करती है.
  • इसमें ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर किया जाता है. जिसकी डिलीवरी के लिए व्यक्ति आता है.
  • विदेशों में तो इस ऐप की सर्विस का स्तर पेट सीटिंग ऐप्स जैसा है, जिसमें पालतू जानवर को आप किसी इंसान के पास छोड़कर जा सकते है.

PayPal Mobile Cash

  • यह काफी ताकतवर प्लैटफॉर्म है.
  • दुनियाभर में काम करने वाले लोगों ने इसका नाम सुना ही होगा.
  • इसकी मदद से आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन चला सकते है.
  • प्लैटफॉर्म पर आप ऑनलाइन पैमेंट प्राप्त करना, कई वेबसाइट से होने वाली सेल्स आदि को मैनेज भी कर सकते है. 
  • काफी सारे बिजनेस एक से दूसरे देशों में पैमेंट करने के लिए इस प्लैटफॉर्म का उपयोग करते है.

(जानें – बेस्ट क्रिप्टो वॉलेट कौन से है)

Amazon Seller-Sell Products, Start Business Online

  • इस प्लेफॉर्म पर आप खुद को रजिस्टर कर समान को ऑनलाइन बेच सकते है.
  • इसके लिए अमेज़ोन आपसे कुछ भी चार्ज नहीं करता है.
  • जबकि कुछ देशों में प्रति आइटम बेचने के बाद अमेज़ोन कुछ चार्ज करता है.
  • इसके अलावा ऐसे देशों में अमेज़ोन ज्यादा सामान बेचने वालों को इस सर्विस के लिए मासिक सब्सक्रिप्शन का विकल्प भी खूला रहता है.

अंत में

लोगों को हमेशा से थोड़ी एक्सट्रा पैसे की जरूरत रहीं है. लेकिन समझने वाली बात यह है कि घर बैठे कोई नहीं कमा सकता है. इसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ती है.

ऊपर बताई गई ऐप्स की मदद से आप अपनी जॉब या बिजनेस से कमाई के अलावा थोड़े अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं. 

(20 हज़ार से कम में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन)

Share: