इस लेख में आप जानेंगे आज के समय में एंड्रॉयड फोन पर मौजूद बेस्ट मिस्ट्री गेम्स के बारे में –

बेस्ट मिस्ट्री गेम्स – best mystery games for android

Clue

  • जाने पहचाने गेम क्लासिक क्लू बोर्ड का यह मोबाइल वर्जन है.
  • इसमें आप बोर्ड के आसपास घूमते हुए क्लू को खोजने और पता लगाते है कि कौन किलर है, कहां पर मर्डर हुआ और क्या उपयोग किया गया. (जानें – एंड्रॉयड फोन के लिए मौजूद बेस्ट ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स के बारे में)
  • असली गेम की तरह प्लेयर को क्लीप बोर्ड मिलते है.
  • जिसमें अप्स और डाउन होने के अलावा यह सॉलिड प्ले है.
  • गेम फ्री नहीं है और इसमें इन-ऐप परचेज भी करने पड़ सकते है.

The Room

  • यह मोबाइल पर मौजूद बेहतरीन मिस्ट्री गेम्स में से एक है.
  • इस गेम में प्लेयर को रूम में ट्रैप करके बाहर निकलने के लिए पज्जल का पुनर्निर्माण करना करना होता है.
  • पहला गेम काफी बेसिक है, लेकिन कुछ स्टोरी को जोड़ा गया है.
  • इस गेम के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

Life is Strange

  • यह एक एडवेंचर पज्जल गेम है, जो फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • इसमें कैरेक्टर है जिसके पास छोटे टाइम बर्सट को रिवाइंड करके छोटे बदलाव करने की क्षमता है.
  • इसमें आप साथी दोस्तों के गायब होने का पता लगाते है.
  • गेम के मैकेनिक्स काफी अच्छे है जो बेहतर ग्राफिक्स और फन स्टोरी के साथ है.
  • ऐप में आपको कुछ फीचर के लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते है.

Whispers of a Machine

  • यह स्काई-फाई किस्म का गेम है.
  • गेम में वेरा की स्टोरी चलती है जो खतरनाक मर्डर के आसपास घूमती है.
  • जैसे ही प्लेयर एक्सपलोर करता है और कई पज्जल सॉल्व करता है वैसे ही गेम आगे बढ़ता है.
  • कोर में जाकर गेम में कहानी कहने का पॉइंट और क्लिक एडवेंचर गेम स्टाइल है.
  • आप कई सारे डायलॉग पढ़कर निर्णय ले सकते है.
  • गेम की स्टोरी काफी अच्छी है. (जानें – भारत में की जाने वाली बेस्ट रोड ट्रिप्स के बारे में)
  • यह गेम पेड है और उसके अलावा आपको कोई इन-ऐप परचेज या एड नहीं मिलती है.

Danganronpa: Trigger Happy Havoc

  • यह एक थ्रीलर मिस्ट्री विजूअल नोवल है.
  • यह किसी भी प्लेटफार्म पर मौजूद बेस्ट जेनरे में से एक है.
  • इसमें आप सरकार द्वारा प्रायोजित एकेडमी में दूसरे विद्यार्थियों के साथ है.
  • ग्रेजुएट होने का एकमात्र तरीका है अपने किसी क्लास के साथी का मर्डर करके उससे बचना.
  • गेम कोर्ट में दूसरे प्लेयर क्लू खोजने के साथ गेम कोर्ट में किलर का पता लगाने की कोशिश करेंगे.
  • यह गेम थोड़ा मंहगा जरूर है लेकिन इसमें कोई इन-ऐप परचेज या ऐड्स नहीं है. 

Emulators

  • इसमें कुछ पुराने मिस्ट्री गेम्स मौजूद है जिनको पुराने कंसोल के साथ खेल सकते है.
  • इन्हें आप एम्यूलेटर के उपयोग के साथ खेल सकते है.
  • गेम्स में मारियो, स्कुबी-डू, मिस्ट, टाइम हैलो आदि.
  • इसे आप फ्री में डाउनलोड करके खेल सकते है.
  • जबकि कुछ इन-ऐप परचेज की जरूरत पड़ सकती है.

Rusty Lake and Cube Escape

  • इसमें कई सारे गेम मौजूद है और ऐप्स को डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है.
  • यह पज्जल मिस्ट्री गेम्स, कमरे से भागने की तकनीक समेत सीरीज में 10 गेम मौजूद है.
  • तीन गेम में हॉलमार्क साथ दिखेगा.
  • फ्री से लेकर गेम के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते है. (जानें – फोन के लिए बेल्ट ऐपलॉक)

The Professor Layton series

  • यह काफी पॉपुलर मिस्ट्री सीरीज है.
  • इसमें अभी 4 गेम मौजूद है.
  • गेम एक जैसी स्टोरी को फॉलो करता है.
  • गेम में कोई इन-ऐप परचेज या ऐड नहीं है लेकिन आपको गेम के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

Adventure Escape

  • इस सीरीज में 5 गेम्स है जो बिल्कुल फ्री है.
  • हर एक गेम में आपको स्टोरीलाइन, प्लेयर, पज़ल को सुलझाना आदि करना होता है.
  • गेम में मिस्ट्री, पज़ल, मैकेनिक्स से बच कर निकलना आदि करना होता है.
  • साथ ही गेम में आपको बहुत कुछ ऐसा मिलेगा जिसे आप बाद में उपयोग कर सकते है.
  • गेम बिल्कुल फ्री है और हिंट के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते है.

अंत में

किसी रहस्य से बेहतर कुछ नहीं है. आपके आस पास की कहानी आपको गलत चीज़े सोचने पर मजबूर कर देती है. लेकिन अंत में काफी सारे बड़े खुलासों के साथ आपको सरप्राइज कर देती है. (जानें – बेस्ट एंडलेस रनर गेम्स के बारे में)

ऐसे गेम्स एंड्रॉयड पर मिल पाना काफी मुश्किल है. लेकिन कुछ बेहतरीन गेम्स आपका दिन बना सकते है.

Share: