काफी सारे लोगों को कोड जानने का शौक होता है जिससे वह ऐप्स आदि में काफी कुछ कर सकते है. एंड्रॉयड के लिए बेस्ट ओपन सोर्स ऐप ऐसा ही काम करते है –

बेस्ट ओपन सोर्स ऐप्स – Best open source apps android in hindi

OsmAnd — Offline Maps, Travel & Navigation

  • ऐप को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • जबकि उपयोग करते समय अतिरिक्त फिचर के लिए आपको इन-ऐप परचेज की जरूरत पड़ सकती है.
  • प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.6 स्टार है.
  • ऐप में आपको नेविगेशन के लिए ऑफलाइन मैप की सुविधा भी मिलती है जो बिल्कुल फ्री है.
  • यह ओपन सोर्स नेविगेशन ऐप है जो गूगल मैप डाटा सोर्स करती है.
  • जिससे आपको इस ऐप का मैप और गूगल मैप की जानकारी साथ में मिलती है.

(जानें – बेस्ट बैकग्राउंड वॉलपेपर ऐप्स कौन सी है)

Lawnchair 2

  • प्ले स्टोर रेटिंग 4.3 स्टार वाली यह ऐप फ्री डाउनलोड कर उपयोग की जा सकती है.
  • यह एक प्रकार का लोंचर है जो स्टॉक एंड्रॉयड थीम के साथ आता है.
  • ऐप में आपको गूगल नाओ को एड-ऑन  किया जा सकता है.
  • इसमें आपको आईकन पैक सपोर्ट, वेरियेबल आईकन साइज़, ब्लर मोड समेत अन्य मनचाहे बदलाव करने की आज़ादी मिलती है.
  • यह अभी तक बीटा पर चलती है.
  • फ्री ओपन सोर्स के अलावा यह काफी फंक्शनल है.

Open Camera

  • इस ऐप को डाउनलोड फ्री में किया जा सकता है लेकिन इसमें आपको एड देखने को मिल सकती है.
  • गूगल प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.1 स्टार है.
  • फंक्शन करने के लिए यह ऐप मुख्य कैमरा को रिप्लेस कर देती है.
  • इसमें आपको पूरा मैनुअल कंट्रोल समेत काफी कुछ मिलेगा.
  • ऐप में आपको फ्री के अलावा पैसे खर्च कर उपयोग करने वाले फीचर मिलेंगे.

(फिल्ममेकर के लिए बेस्ट ऐप्स)

Phonograph Music Player

  • 4.0 स्टार वाली यह ऐप फ्री डाउनलोड करने के अलावा इन-ऐप परचेज़ के साथ आती है.
  • यह म्यूजिक के लिए कुछ ओपन सोर्स ऐप में से एक है.
  • इसमें आपको पॉपुलर म्यूजिक प्लेयर, मटेरियल डिजाइन आदि काफी कुछ मिलेगा.
  • ऐप में आपको थीम, टैग एडिटिंग, प्लेलिस्ट आदि काफी कुछ मिलेगा.

FreeOTP Authenticator

  • ऐप को फ्री डाउनलोड करने के अलावा प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार मिली हुई है.
  • यह ऐप दो-फैक्टर ऑथेंटिकेट ऐप है जो इस मामले में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के जैसे काम करती है.
  • आप इसे सेट-अप करते है और यह आपको लॉग-इन करने के लिए सिक्योरिटी कोड देती है.
  • यह TOTP और HOTP प्रोटोकॉल को सपोर्ट करती है और सभी वेबसाइट के साथ कार्य करती है.

(अपनी सेहत का रखें ख्याल जानें बेस्ट फिटनेस बैंड ऐप्स)

Nextcloud

  • 3.7 स्टार वाली यह ऐप फ्री डाउनलोड की जा सकती है.
  • यह प्राइवेट ओपन सोर्स क्लाउड स्टोरेज ऐप है जो अच्छे से फंक्शन करती है.
  • इसमें आप अपने कंप्यूटर को क्लाउड स्टोरेज के रूप में उपयोग कर सकते है.
  • ऐप आपकी फाइल, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि को सिंक करती है.
  • इसके अलावा ऐप में डाटा को रखने के लिए कंपनी को पैसे दे सकते है.
  • किसी भी मामले में यह ऐप क्लाउड स्टोरेज के रूप में काम करती है.
  • साथ ही इसमें आपको एक से अधिक अकाउंट की सपोर्ट आदि भी मिलते है.
  • हालांकि यह गूगल ड्राइव जितना ताकतवर नहीं है लेकिन काफी प्राइवेट है.

Firefox Browser: fast, private & safe web browser

  • प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.4 स्टार है.
  • जबकि इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • यह एक वेब ब्राउज़र है जिसमें आप तेजी, प्राइवेट रूप से सर्च कर सकते हैं.
  • इसे आप फ़ोन और लैपटॉप दोनों पर इस्तेमाल कर सकते है.
  • ब्राउज़र में आप क्रॉस प्लेटफॉर्म मोड, एड-ऑन, बुकमार्क आदि कर सकते है.
  • गूगल क्रोम भी ओपन सोर्स है लेकिन एक्सपर्ट के अनुसार फायरफॉक्स में काफी कुछ है.

(एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट स्पाई ऐप्स)

अंत में

ओपन सोर्स के काफी सारे लाभ होते है. इससे लोगों को काफी सारे लाभ मिलते है. एंड्रॉयड भी सबसे लोकप्रिय ओपन सोर्स प्रोजेक्ट्स में से एक है. 

Share: