इस लेख में आप जानेंगे एंड्रॉयड और आईफोन पर मौजूद पालतू जानवरों के लिए बेस्ट ऐप्स के बारे में –

एंड्रॉयड और आईफोन पर मौजूद पालतू जानवरों के लिए बेस्ट ऐप्स – Best Pet Apps for Android and iOS in hindi

11pets

Duddu

Parakeet Pet

  • 4.3 स्टार गूगल प्ले स्टोर रेटिंग वाली यह ऐप बिल्कुल फ्री है.
  • लेकिन ऐप का उपयोग करते समय आपको कुछ ऐड देखने पड़ सकते है.
  • ऐप में आपको तोते से संबंधित जानकारी मिलेगी.
  • साथ ही इनके घर को साफ कैसे करें और भोजन में क्या दें आदि जानकारी ऐप में मिलती है.
  • आप अपने तोते का नाम रखकर उसे बोलना आदि भी सीखा सकते है.
  • गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए
  • एप्पल स्टोर से डाउनलोड करने के लिए

Human-to-Cat Translator

Dogo

  • प्ले स्टोर 4.7 स्टार रेटिंग वाली यह ऐप कुत्तों के लिए काफी अच्छी है.
  • ऐप बिल्कुल फ्री है लेकिन इन-ऐप परचेज करना पड़ सकता है.
  • इस ऐप में आपको कुत्तों के लिए बहुत सारे गेम्स आदि मिलते है.
  • साथ ही ऐप में 50 से अधिक यूनिक कमांड कुत्तों के लिए है.
  • आप अपने कुत्ते की रोजाना की प्रोग्रेस रिपोर्ट को प्राप्त कर सकते है.
  • गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए
  • एप्पल स्टोर से डाउनलोड करने के लिए

Bhola Shola

  • ऐप बिल्कुल फ्री है लेकिन आपको ऐड देखने पड़ सकते है.
  • इस ऐप की मदद से आप अपने पालतू जानवर की लोकेशन और एक्टिविटी का पता लगा सकते है.
  • साथ ही अपने पालतू जानवर की सेहत को भी इस ऐप की मदद से मॉनिटर किया जा सकता है.
  • ऐप काफी सारे कार्य जैसे शरीर का तापमान चेक करना, वजन और नब्ज़ दर का ध्यान रख सकती है.
  • इसके अलावा ऐप में सेलुलर और जीपीएस तकनीक का जोड़ है जिससे तेज और सही ट्रैकिंग करने में मदद मिलती है.
  • जब आपका पालतू जानवर सुरक्षित स्थान को छोड़ देता है तो आपको ईमेल, ऐप या टेक्सट नोटिफिकेशन आदि मिलते है. (जानें – कुत्तों से जुड़े फैक्ट्स के बारे में)
  • गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए
  • एप्पल स्टोर से डाउनलोड करने के लिए

My Talking Pet

  • ऐप को डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है.
  • लेकिन कुछ सर्विस के लिए आपको इन-ऐप परचेज करना पड़ सकता है.
  • गूगल प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.6 स्टार है.
  • साथ ही ऐप में आप आसानी से फोटो ले सकते है या अपने फोन की गैलरी से चुन सकते है.
  • जिसके बाद माइक्रोफोन का उपयोग कर ऐसा वीडियो बना सकते है कि जैसे आपका पालतू जानवर बात कर रहा हो.
  • ऐसी वीडियो को आप परिवार, दोस्तों और सोशल नेटवर्क पर शेयर कर सकते है.
  • गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए
  • एप्पल स्टोर से डाउनलोड करने के लिए

Hellopet

  • गूगल प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार रेटिंग वाली यह ऐप बिल्कुल फ्री है.
  • लेकिन इस ऐप को उपयोग करते समय आपको ऐड देखनी पड़ सकती है.
  • इसके अलावा ऐप में आपको कुछ इन-ऐप परचेज के लिए कहा जा सकता है.
  • ऐप को खोलने के बाद आपको कुत्ते, बिल्लियां और अन्य पालतू जानवर आपके फोन की स्क्रीन पर खेलते हुए दिखेंगे.
  • इस ऐप की मदद से आप जानवरों को गोद ले सकते है.
  • अडॉप्ट या गोद लेने के लिए आपको कुकीज स्टोर से कुकीज खरीदना आदि करना होगा. (जानें – बिल्लियों से जुड़े फैक्ट्स के बारे में)
  • ऐप में आपको पेट चैट गैलरी मोड मिलेगा जहां पर आप 3डी कैमरा का उपयोग कर पिक्चर क्लिक कर सकते है.
  • गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए
  • एप्पल स्टोर से डाउनलोड करने के लिए

अंत में

किसी के भी घर में पालतू जानवर का होना एक परिवार के सदस्य जैसा अनुभव होता है. जबकि पिछले 100 वर्षों में जानवरों को पालने ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, विकसित होती तकनीक ने इसे ज्यादा आसान बना दिया है.

आपके फोन के लिए ढेरों ऐसी ऐप्स उपलब्ध है जो पालतू जानवरों से संबंधित समस्याओं का निवारण करने में प्रभावी है. ऐसी ही कुछ ऐप्स ऊपर बताई गई है जो आपकी मदद कर सकती है. (जानें – डॉल्फिन से जुड़े फैक्ट्स के बारे में)

Share: