वैसे तो आज के समय में अपने डिवाइस को रूट करने इतना पॉपुलर नहीं है लेकिन यह काफी मज़ेदार हो सकता है –

बेस्ट रूट ऐप्स – Best root apps for android in hindi

Bouncer – Temporary App Permissions

  • यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगी
  • जहां उपयोग करने के लिए आपको 99 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग 4.7 स्टार है.
  • अगर तकनीकी रूप से बात करें तो यह रूट ऐप नहीं है.
  • ऐप की मदद से आपको परमीशन मैनेज करने में मदद मिलती है.
  • इसमें आपको परमीशन परमानेंट इनेबल आदि करने जैसे ऑप्शन भी मिलते है.

(एंड्रॉयड फोन की स्पीड से है परेशान जानें – बेस्ट स्पीड टेस्ट ऐप्स कौन सी है)

Franco Kernel Manager – for all devices & kernels

  • गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार रेटिंग वाली इस ऐप का उपयोग करने के लिए आपको 110 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • इसमें आप कलर टेमप्रेचर सेट करना, GPU फ्रिक्वेंसी आदि काफी कुछ कर सकते है.
  • यह काफी सारे डिवाइस को सपोर्ट करती है.

Tasker

  • ऐप का उपयोग करने के लिए आपको 310 रूपये खर्च करने पड़ेंगे.
  • 4.5 स्टार रेटिंग वाली यह ऐप काफी कुछ करने में सक्ष्म है.
  • ऐप के काफी सारे फंक्शन को रूट परमीशन की जरूरत नहीं पड़ती है.
  • जिन लोगों की अनचाही जरूरते होती है उनके लिए यह ऐप काफी सही है.

(फोन में अपनी फोटो को निजी रखने वाली ऐप्स)

Solid Explorer File Manager

  • ऐप को प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.
  • जबकि इसकी रेटिंग 4.3 स्टार है.
  • यह काफी सारे फंक्शन के लिए बिना रूट के काम कर लेती है.
  • जिसमें कॉपी, पेस्ट, फाइल को अनजिप करना आदि शामिल है.
  • इसमें क्लाउड स्टोरेज और नेटवर्क स्टोरेज डिवाइस सपोर्ट भी मिलती है.
  • ऐप में अंदर ही आप इसे अनेबल या डिसेबल कर सकते है.

Permission Ruler ★ Root or Custom ROMs

  • यह 4.3 स्टार रेटिंग वाली ऐप है.
  • इसे फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.
  • यह ऐप काफी यूनिक है जो फोन की स्क्रीन ऑफ होने पर सभी ऐप परमीशन को बंद कर देती है.
  • जबकि ऐप की परमीशन आदि के लिए आपको मैनुअली उपयोग करना होगा.

(डाटा के जल्दी खर्च होने से है परेशान तो डाउनलोड करें डाटा बचाने वाली ऐप्स)

Naptime – the real battery saver

  • इसे फ्री डाउनलोड किया जा सकता है.
  • जबकि उपयोग करते समय आपको एड और इन-ऐप परचेज की जरूरत पड़ सकती है.
  • प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.0 स्टार है.
  • ऐप आपके फोन की बैटरी को बचाकर फंक्शन करती है.
  • इसके अलावा ऐप काफी सारे फंक्शन को डिस्एब्ल जिसमें वाई-फाई, मोबाइल डाटा, लोकेशन और जीपीएस बंद करना शामिल है.

Migrate

  • ऐप को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
  • जबकि उपयोग करते समय आपको काफी सारे एड देखने को मिल सकते है.
  • यह ऐप अभी विकसित होने के स्टेज में है इसलिए अनस्टेबल हो सकता है.
  • इसमें आप डाटा को बैकअप करने के अलावा, ऐप्स, कॉल लॉग, एसएमएस समेत काफी कुछ कर सकते है.
  • ऐप फ्लेशेबल जिप फाइल बना देती है.

(20 हजार से कम में मिलने वाले स्मार्टफोन)

Wakelock Detector

  • इस ऐप की प्ले स्टोर रेटिंग 3.3 स्टार है.
  • जबकि ऐप का इस्तेमाल करने के लिए 210 रूपये खर्च करने पड़ सकते है.
  • इस ऐप की मदद से आप उन ऐप्स का पता लगा सकते है जो सीमा से बाहर जाकर कार्य करती है.
  • बैटरी को ड्रेन होने, गूगल प्ले सर्विस का जबरदस्ती चलना, आदि काफी कुछ रोकने में मदद मिलती है.

Adblock Plus

  • प्ले स्टोर पर यह ऐप आपको नहीं मिलेगी.
  • यह ओपन सोर्स ऐप्स में से एक है.
  • इसका काम आपके डिवाइस से एड्स को ब्लॉक करना है.
  • इसे आप अपने वेब ब्राउजर पर एक्सटेंशन के रूप में भी उपयोग कर सकते है.

अंत में

आज के समय की बात करें तो ऐप्स को रूट करना काफी कम लोकप्रिय हुआ है. इसके अलावा रूट डिवाइस पर आप गूगल पे, नेटफ्लिक्स, आदि ऐप्स का उपयोग नहीं कर सकते है.

लेकिन फिर भी अगर आप रूट ऐप्स का उपयोग करना चाहते है तो ऊपर बताई गई ऐप्स काफी मददगार हो सकती है.

Share: