इस लेख में आप जानेंगे स्पीड टेस्ट करने वाले ऐसे टूल्स के बारे में जिनकी मदद से आपको स्पीड के अलावा इंटरनेट की समस्या का पता लगा सकते हैं –

इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने वाली बेस्ट ऐप्स – Best Speed ​​Test apps for Android in hindi

आप में से काफी सारे लोगों ने ऊकला स्पीड टेस्ट के बारे में सुना होगा. इसके अलावा भी काफी सारी ऐप्स ऐसी है जिन्हें उपयोग करने का विचार किया जा सकता है. गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद अधिकतम स्पीड टेस्ट सही कार्य करते है और दूसरों से बेहतर है.

Your router’s app (Click to Download)

  • अधिकांश रूप से फ्री होने के साथ ही यह ऐप आपको लगभग सभी राउटर बनाने वालों के पास मिलेगी.
  • यह सिंपल वर्जन होने के साथ ही आपको कुछ सेटिंग और वेब इंटरफेस बदलने के फीचर देती है.
  • राउटर्स में पहले से ही स्पीड टेस्ट करने वाला फंक्शन मेन्यू के रूप में होता है.
  • जिसे आप ऐप डालने के बाद सीधे कर सकते है. (जानें – बेस्ट मेडिटेशन ऐप्स के बारे में)
  • वहीं इस ऐप को राउटर को रीबूट करने के लिए भी उपयोग किया जाता है. 

FAST Speed Test (Click to Download)

  • यह नेटफ्लिक्स द्वारा बनाई गई स्पीड टेस्ट ऐप है.
  • इस ऐप की विशेषता है कि यह बेस्ट फ्री स्पीड टेस्ट ऐप है जो कहीं पर भी उपलब्ध है.
  • इसका आसान यूआई(UI), सरल फीचर जिन्हें सीधे उपयोग किया जा सकता है.
  • आप इसे सीधे ओपन करके, रन करें और अपनी स्पीड चेक कर सकते है.
  • बेहतरीन होने के अलावा यह एड-फ्री और अधिकतर सटीक रहता है.
  • इस पर सही स्पीड आने पर आपको नेटफ्लिक्स चलाने में परेशानी नहीं होती है.
  • फ्री होने के साथ ही इस ऐप में अन्य कोई एडवांस फीचर नहीं है, जिन लोगों को डाटा ज्यादा चाहिए, वह इस ऐप को स्कीप कर सकते है.

Speed Test Master Lite (Click to Download)

  • यह एक और हल्की और कम से कम स्पीड टेस्ट करने वाली ऐप है.
  • यह बुनियादी फीचर जैसे डाउनलोड, अपलोड स्पीड के साथ पिंग चेक करना आदि करती है.
  • साथ ही यह ऐप पहले टेस्टों के डाटा को सुरक्षित रखती है.
  • हर बार टेस्ट करते समय यह दिखाता है कि आप फोन या WiFi कौन सा डाटा उपयोग कर रहे हैं. (जानें – बेस्ट ब्रेस्टफीडिंग ऐप्स के बारे में)
  • यह लगभग सटीक, छोटी और आसानी से उपयोग की जाने वाली फ्री ऐप है जो फटाफट टेस्ट कर देती है. 

Meteor (Click to Download)

  • यह ऐप फ्री होने के साथ ही बुनियादी स्पीड टेस्ट जिसमें अपलोड और डाउनलोड स्पीड टेस्ट होती है.
  • ऐप में यह भी पता चलता है कि उपयोग करने पर फोन में स्पीड की कैसी परफॉर्मेंस होगी.
  • आमतौर पर बात करें तो इंटरनेट के बहुत अधिक खराब नहीं होने तक यह ऐप ठीक तरीके से काम करती है.
  • आप स्पीड को अधिक लोकेशन पर जाकर भी टेस्ट कर सकते है.

Analiti (Click to Download)

  • इसके फ्री और पैसे खर्च करने वाले दोनों वर्ज़न मौजूद है.
  • यह पावरफुल ऐप्स में से एक है जो सबसे बुनियादी टेस्ट जैसे डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ लेटेंसी टेस्ट करना शामिल है.
  • यह ऐप WiFi एनालाइज़र के रूप में काम करने के साथ राउटर की कुल स्पीड, चैनल और उसके आसपास के सिग्नलों को बता सकती है.
  • WiFi के फोन पर नहीं दिखने पर यह राउटर में समस्या को बता सकती है.
  • अधिक एडवांस फीचर के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ सकती है.

Simple Speedcheck (Click to Download)

  • यह नेटफलिक्स की फास्ट ऐप जैसी ही है.
  • इसमें ग्राफिक्स, ईजी चार्ट और कुछ जटिल फीचर है.
  • स्पीड टेस्ट करने के लिए इसे ओपन करें, रन करें और रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
  • आपको द्वारा पहले किए गए मोबाइल या WiFi टेस्ट का डाटा यह ऐप रखती है.
  • इस ऐप में एड्स है जिनको पेड वर्जन के साथ बंद किया जा सकता है.

nPerf (Click to Download)

  • अच्छे फीचर होने के अलावा यह ऐप डाउनलोड, अपलोड स्पीड को टेस्ट करती है.
  • साथ ही यह बीटरेट, स्ट्रीमिंग स्पीड, ब्राउजिंग स्पीड, लेटेंसी (पिंग) को भी टेस्ट करती है.

Ookla Speed Test (Click to Download)

  • इस क्षेत्र से जुड़े लोगों के अलावा जिसने भी कभी इंटरनेट स्पीड टेस्ट किया है उसने इसका नाम सुना ही होगा.
  • इसका आसाना यूआई और अच्छे फीचर के साथ, सिर्फ एक क्लिक पर आपको डाटा दे देता है.
  • यह ऐप आपको पिंग, डाउनलोड, अपलोड स्पीड बताती है.
  • साथ ही यह भविष्य के लिए पहले किए गए स्पीड टेस्ट का डाटा भी रखती है.
  • आप अलग अलग सर्वर लोकेशन पर जाकर इससे स्पीड टेस्ट कर सकते है.

किसी भी वेब ब्राउजर पर

  • कंप्यूटर की ही तरह आप फोन पर भी वेब ब्राउजर को खोल कर स्पीट टेस्ट कर सकते हैं.
  • इसके कुछ फायदे होते है जैसे आपको फोन में ऐप नहीं डालना पड़ता है जिससे हैंग होने के चांस कम हो जाते है.
  • अगर आप एक बारी में अधिक साइट पर स्पीड टेस्ट करने वाले है तो आप speedtest.net/ पर जाकर चेक कर सकते है.
  • इसमें कुछ स्पीड टेस्ट ऐसे है जिनको सिर्फ वेब पर ही किया जा सकता है.
  • इसका उपयोग बिल्कुल फ्री है.

अंत में

ध्यान रखें कि अगर आप WiFi पर इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने वाले है तो जरूरी नहीं कि आपको हमेशा ही फास्ट स्पीड मिले. आपको इंटरनेट वायर को लगाकर स्पीड टेस्ट करनी चाहिए.

(जानें – एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट मल्टीप्लेयर गेम ऐप्स के बारे में)

Share: