इस लेख में आप जानेंगे दूसरे के एंड्रॉयड फोन को ट्रैक करने वाली बेस्ट स्पाई ऐप्स के बारे में –

एंड्रॉयड फोन के लिए बेस्ट स्पाई ऐप्स – best spy apps for android

आपको पास दूसरों को ट्रैक करने के संवैधानिक कारण हो सकते है जैसे अपने बच्चे के फोन में ट्रैकिंग ऐप की मदद से उसकी लोकेशन आदि का पता लगाना. इसके अलावा अपने ऑफिस के कर्मचारियों की लोकेशन का पता लगाना आदि. (जानें – 30 हजार के अंदर मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप)

हम इन ऐप्स के गलत धारणा को लेकर उपयोग किए जाने की कड़ी भर्त्सना करते हैं. ध्यान रखें कि इन ऐप्स का उपयोग करते समय आप कोई कानून आदि न तोड़े. ऐसा करने पर इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी.

Find My Device by Google

  • यह फ्री होने के अलावा बेस्ट ऐप है जो फोन के खोने या चोरी होने का पता बता देती है.
  • आप फोन को मैप पर तुरंत देखकर उसकी सही लोकेशन का पता लगा सकते है.
  • साथ ही आप फोन से डाटा डिलीट करने, रिंग करने या चाहे तो लॉक भी कर सकते है.

Prey Anti Theft

  • फ्री होने के अलावा इस ऐप में कुछ अच्छे फीचर भी मौजूद है.
  • इसमें फोन का पता लगाना, जीपीएस ट्रैकिंग, फोन लॉकिंग और फोन के जरिए अलार्म भेजना शामिल है.
  • आसपास के वाई-फाई हॉटस्पॉट का पता लगाने के लिए यह ऐप कैमरा से पिक्चर भी ले सकती है.
  • साथ ही यह ऐप आपके सिस्टम का एड्रेस आदि को ट्रैक रख सकती है.

Google Family Link

  • यह ऐप फ्री है और इसे अभिभावकों के लिए बनाया गया है.
  • इससे आप गूगल अकाउंट के जरिए बच्चे को ट्रैक रख सकते है.
  • साथ ही इससे आप बच्चे के डिवाइस पर होने वाली एक्टिविटी पर नजर रख सकते है.
  • आप डिवाइस की लिमिट सेट करने के अलावा जरूरत पड़ने पर उसे लॉक भी कर सकते है.
  • कुछ लोगों को इसके उपयोग करते समय कनेक्टिविटी और बग्स का सामना करना पड़ता है.
  • लेकिन अधिकांश लोगों का अनुभव अच्छा है. (जानें – एंड्रॉयड फोन को बैकअप कैसे करें)

Spyera

  • यह ऐप फ्री होने के अलावा माता-पिता के लिए बहुत आसान है.
  • इसमें खुद को हाइड करने जैसे फीचर, रिमोर्ट कंट्रोल सपोर्ट, एसएमएस स्पूफिंग आदि किए जा सकते है.
  • यह गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

FlexiSPY

  • एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर मौजूद यह सबसे शक्तिशाली ऐप्स में से एक है.
  • इस ऐप में आपको माइक्रोफोन ऑन रहना जिससे आसपास की बातें रिकॉर्ड हो सकें.
  • चैट ऐप्स की निगरानी रखना, रिमोर्ट कैमरा कैप्चर, समेत एंटीवायरस ऐप्स और ऐप्स लेआउट से खुद को छुपाकर रखना शामिल होता है.
  • यह ऐप थोड़ी मंहगी है लेकिन इसमें फीचर लाजवाब है.

OEM Find My Phone

  • कई सारी फोन बनाने वाली कंपनियों द्वारा फोन में ढूंढने वाला सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होता है.
  • इसका उदाहरण में सैमसंग के फोन जिसमें कंपनी पहले से ही सैमसंग अकाउंट की सर्विस देती है.
  • इसे लॉग इन करके फोन का पता लगाया जा सकता है.
  • साथ ही आप फोन को लॉक-अनलॉक करने के अलावा इसे मैप पर ढूंढ़ सकते है.
  • Samsung mobile find my phone

Cerberus

  • यह पेड और फ्री दोनों प्रकार के वर्जन में उपलब्ध है.
  • इस ऐप का उपयोग निजी उपयोग के लिए किया जाता है जिसमें फोन के खोने या चोरी होने पर उसे ढूंढने में मदद मिलती है.
  • ऐप की विशेषता है कि यह संभावित चोर की फोटो लेने, फोन को मैप पर सर्च करने, डाटा को लॉक या साफ करने, एसएमएस कमांड देने के काम आता है.
  • इससे आप दूसरे फोन को ट्रैक नहीं कर सकते है लेकिन अपने फोन के बारे में पूरा पता लगा सकते है.

फोन में जासूसी ऐप्स का पता लगाएं या हटाए कैसे

  • काफी सारी ऐप्स आपके फोन पर बिना आपकी जानकारी के हो सकती है. जिनका पता लगाने के लिए कुछ तरीके है.
  • आपको सबसे पहले फोन में यह डाटा जानने वाली ऐप डालनी होगी.
  • इस ऐप की मदद से आपको पता लगाने में मदद मिलेगी कि स्पाई ऐप होस्ट को डाटा कैसे भेज रही है.
  • ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि स्पाई ऐप्स खुद को टास्क मैनेजर और एंटीवायरस ऐप्स से छुपा सकती है लेकिन डाटा का इस्तेमाल हाइड नहीं कर पाती है.
  • जबकि कुछ एंटीवायरस ऐप इन ऐप्स का पता लगा लेते है.
  • अधिकतर स्पाई ऐप्स को फोन से हटाने के बारे में जानकारी आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी.
  • अस्थाई सॉल्यूशन की बात करें, तो फोन को एयरप्लेन मोड पर कर दें.
  • स्पाई ऐप्स डाटा भेजती है जबकि एयरप्लेन मोड पर रहने से वह किसी भी नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पाएगी. (जानें – बेस्ट ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम्स के बारे में)
  • अंत में अगर कुछ भी काम न करें तो अपने फोन को रिसेट कर दें, जिससे सारी ऐप्स फोन से उड़ जाएंगी.
Share: